Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tamil nadu election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का काम कर रहे: अमित शाह

स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का काम कर रहे: अमित शाह

अमित शाह ने कांग्रेस पर भी बोला हमला

आईएएनएस
तमिलनाडु चुनाव
Published:
अमित शाह
i
अमित शाह
(Photo: PTI)

advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव में दो तरह की पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. एक पार्टी गरीबों के लिए काम करती है तो एक पार्टी वो है, जो अमीरों के लिए काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन अब अपने बेटे उधयनिधि स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाने का काम कर रहे हैं.

परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर भी हमला

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक चाय विक्रेता के बेटे, और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी एक किसान के बेटे हैं, जो कठिन परिश्रम के माध्यम से यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा,

“दूसरी ओर, कांग्रेस 4जी (गांधी परिवार की चार पीढ़ियों) की पार्टी है, जबकि द्रमुक एक 3जी पार्टी (एम करुणानिधि, एम. के. स्टालिन और उधयनिधि स्टालिन की तीन पीढ़ियों) की पार्टी है. स्टालिन की एकमात्र चिंता अपने बेटे उधयनिधि को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाना है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तमिल भाषा से पीएम मोदी को प्रेम- शाह

डीएमके और कांग्रेस को अमीर और पारिवारिक पार्टी करार देते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी और अन्नाद्रमुक गरीब लोगों की पार्टी हैं और चुनाव कुलीन दलों और गरीब लोगों के बीच की लड़ाई है.

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तमिल भाषा से विशेष प्रेम है और वे जहां भी जाते हैं,इस भाषा के बारे में बोलते हैं. श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर, शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाफना का दौरा किया है और भारत सरकार ने विस्थापित तमिलों के लिए वहां घर बनाए हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रक्षा कॉरिडोर, चेन्नई मेट्रो रेल और अन्य निवेश परियोजनाओं को लेकर आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT