advertisement
अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही है. इस चुनाव में कमल हासन भी अपनी किसमत आजमाएंगे. कमल हासन ने ऐलान किया है कि वो तमिलनाडु की कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे.
मक्कल निधि मय्यम ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा की, जिसमें कमल हासन का भी नाम था. कमल हासन ने इससे पहले बुधवार को अपनी पार्टी के 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.
द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक कमल हासन ने अपने सीट की घोषणा करते हुए कहा,
234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा के लिए कमल हासन की पार्टी 154 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं बाकी 80 सीटों पर, इसके दो गठबंधन सहयोगी 40-40 सीटों पर लड़ेंगे. हालांकि खबर ये भी है कि कमल हासन ने अपने हिस्से की सीटों में से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) को 18 सीटें दी हैं.
कमल हासन ने साल 2018 में मदुरै की रैली में अपनी पार्टी के नाम और सिम्बल का ऐलान किया था.पार्टी का नाम ‘मक्कल नीधि मय्यम’ है जिसका मतलब है- जन न्याय केंद्र.
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों के लिए 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं. फिलहाल तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की सरकार है और इ पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में AIADMK ने 136 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं. तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत के लिए 118 सीटें चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)