Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tamil nadu election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु: कमल हासन कोयंबटूर साउथ से लड़ेंगे चुनाव, कई नामी चेहरे

तमिलनाडु: कमल हासन कोयंबटूर साउथ से लड़ेंगे चुनाव, कई नामी चेहरे

कमल हासन ने उस सीट को चुना जहां, चुनावी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है

क्विंट हिंदी
तमिलनाडु चुनाव
Updated:
कमल हासन
i
कमल हासन
द क्विंट

advertisement

फिल्म एक्टर कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में खुद उतरने वाले हैं. मक्कल निधि मैयम (MNM) के मुखिया कमल हासन कोयंबटूर साउथ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 12 मार्च को अभिनेता कमल हासन ने इसकी घोषणा की.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें कमल हासन का नाम भी शामिल था.

कमल हासन ने बुधवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी के 70 उम्मीदवार 6 अप्रैल को तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

कोयंबटूर की आवाज बनेंगे कमल हासन

खास बात ये है कि, कमल हासन ने चुनाव लड़ने के लिए उस सीट को चुना जहां, मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, ना कि डीएमके और एआईएडीमके के बीच. न्यूज मिंट के अनुसार, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से बीजेपी पार्टी की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन को उतार सकती है.

न्यूज मिंट के मुताबिक, कमल हासन ने विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहा कि, कोयंबटूर वो जगह है जो मेरे दिल के करीब है. कमल हासन ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि, (अगर कोंगु क्षेत्र फलता-फूलता है तो हर जगह हरियाली होगी). दुख की बात है कि ये अब करप्ट कैपिटल हो गया है. मैं इसे बदलना चाहता हूं. मैं विधानसभा में कोयंबटूर की आवाज उठाऊंगा. हालांकि ऐसा होना लोगों के हाथ में है.

कमल हासन ने चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत अलंदुर मेट्रो निर्वाचन क्षेत्र से की थी. जिसे लेकर अटकलें थी कि वो वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

MNM की दूसरी लिस्ट में कई नामी चेहरे

कमल हासन की पार्टी MNM के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में कई नामी चेहरे शामिल हैं. इनमें से एक हैं आईएएस संतोष बाबू, जिनका नाम पहले विलीवक्कम सीट से सामने आ रहा था लेकिन अब उन्हें वेलाचेरी सीट से चुनाव में उतारा गया है.

एक्टर श्रीप्रिया मयलापुर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि उम्रदराज राजनेता पाझा कारुप्पाइह टी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बिजनेसमैन सरथ बाबू अलांदुर सीट से चुनावी मैदान में होंगे.

आर महेंद्रन, जो कि 2019 में कोयंबटूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और उन्हें 1 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, वे सिंगानल्लुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Mar 2021,05:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT