advertisement
फिल्म एक्टर कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में खुद उतरने वाले हैं. मक्कल निधि मैयम (MNM) के मुखिया कमल हासन कोयंबटूर साउथ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 12 मार्च को अभिनेता कमल हासन ने इसकी घोषणा की.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें कमल हासन का नाम भी शामिल था.
कमल हासन ने बुधवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी के 70 उम्मीदवार 6 अप्रैल को तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
खास बात ये है कि, कमल हासन ने चुनाव लड़ने के लिए उस सीट को चुना जहां, मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, ना कि डीएमके और एआईएडीमके के बीच. न्यूज मिंट के अनुसार, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से बीजेपी पार्टी की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन को उतार सकती है.
कमल हासन ने चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत अलंदुर मेट्रो निर्वाचन क्षेत्र से की थी. जिसे लेकर अटकलें थी कि वो वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
कमल हासन की पार्टी MNM के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में कई नामी चेहरे शामिल हैं. इनमें से एक हैं आईएएस संतोष बाबू, जिनका नाम पहले विलीवक्कम सीट से सामने आ रहा था लेकिन अब उन्हें वेलाचेरी सीट से चुनाव में उतारा गया है.
एक्टर श्रीप्रिया मयलापुर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि उम्रदराज राजनेता पाझा कारुप्पाइह टी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बिजनेसमैन सरथ बाबू अलांदुर सीट से चुनावी मैदान में होंगे.
आर महेंद्रन, जो कि 2019 में कोयंबटूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और उन्हें 1 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, वे सिंगानल्लुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)