तमिलनाडु में UPA को भारी बहुमत, NDA को 49 सीटें- सर्वे

सी-वोटर सर्वे में तमिलनाडु में यूपीए को 177 सीटें दी गई हैं

क्विंट हिंदी
तमिलनाडु चुनाव
Updated:
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021
i
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021
(फोटो: क्विंट)

advertisement

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में बताया गया है कि किस राज्य में कौन सरकार बना सकता है. तमिलनाडु में किए गए सर्वे में बताया गया है कि राज्य में यूपीए बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. सर्वे में यूपीए को कुल 177 सीटें दी गई हैं. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

एनडीए और यूपीए के अलावा कुल 234 सीटों में से एमएनएम को 3 सीटें, एएमएमके को 3 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वोट शेयर में कौन कितना आगे?

वोट शेयर की अगर बात करें तो सर्वे के मुताबिक यूपीए को 46 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर एनडीए है, जिसे 34 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. इसके बाद MNM को 4.4, AMMK को 3.6 और अन्य को 11.4 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

सीएम के तौर पर स्टालिन पहली पसंद

DMK के एमके स्टालिन को सबसे ज्यादा लोगों ने सीएम के रूप में पसंद किया है. 43.1 % लोग इन्हें सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं AIADMK के ईके पलनीस्वामी दूसरे सबसे पसंदीदा सीएम कैंडिडेट हैं, जिन्हें 29.7% लोगों ने पसंद किया है. पसंदीदा सीएम कैंडिडेट के मामले में AMMK की वीके शशिकला 8.4% लोगों के समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 40.9% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. वहीं 10.4 % लोगों ने बिजली-पानी को सबसे बड़ी मुद्दा बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2021,07:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT