advertisement
केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार लौटने जा रही है. लोकसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं, जिसमें एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है.
दक्षिण भारत की 129 सीटों के लिए मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है. साउथ के 5 राज्य- केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक की एक-एक सीट का हाल यहां देखिए-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्रप्रदेश में 175 सदस्यीय वाले विधानसभा में 151 सीटें जीत ली है और साथ ही इसने 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी अपने नाम कर ली है. टीडीपी 23 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू के बेटे नरा लोकेश विधानसभा चुनाव हार गए हैं. नायडू ने लोकेश को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया था, मगर वह राजधानी अमरावती क्षेत्र के हिस्से मंगलागिरि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के ए. रामकृष्ण रेड्डी से 5,200 मतों से हार गए.लोकेश विधान परिषद सदस्य हैं और अपने पिता के मंत्रिमंडल में 2017 से ही मंत्री हैं.नायडू मंत्रिमंडल के कई और मंत्री भी हार गए हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायवाड से जीत गए हैं. गांधी ने 4 लाख से ज्यादा के अंतर के साथ जीत दर्ज की.
राहुल गांधी ने इस बार दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ा था- उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल की वायनाड से. जहां वायनाड से उन्हें बंपर जीत मिली, वहीं अमेठी से राहुल गांधी पहली बार चुनाव हारे हैं.
बीजेपी के सबसे युवा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या कर्नाटक की दक्षिण बेंगलुरू सीट से 3.2 लाख वोटों के अंतर से जीते.
प्रधानमंत्री और जेडी(एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के तुमकुर में बीजेपी उम्मीदवार जीएस बसवराज से हार गए. देवगौड़ा 13,339 वोटों से हारे.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा. नायडू ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने पीएम मोदी और जगनमोहन रेड्डी और ओडिशा के सीएम को उनकी जीत के लिए बधाई दी.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली 1.8 लाख वोटों से हार गए. कांग्रेस के टिकट से चिक्काबल्लापुर सीट से खड़े मोइली को बीजेपी उम्मीदवार बीएन बचे गौड़ा के हाथों हार झेलनवी पड़ी.
कर्नाटक के मंड्या से निर्दलीय उम्मीदवार एक्टर सुमलता अंबरीश सवा लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ सीट से बीजेपी के नलिन कुमार कटील जीत गए हैं. कटील ने कुल 2,74,621 वोटों से जीत दर्ज की.
कर्नाटक के तुमकुर में 12,387 वोटों से पीछे चल रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा
केरल के वायनाड में राहुल गांधी बंपर 8,38,371 वोटों से आगे चल रहे हैं. वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से जश्न में डूब गए हैं.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगन मोहन रेड्डी को बधाई दी. पीएम ने तेलुगू में ट्वीट कर कहा कि आंध्र प्रदेश में इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से 7,90,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनकी दूसरी सीट, अमेठी में स्मृति ईरानी उनपर भारी पड़ती दिख रही हैं.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के साथ पार्टी प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने इसे जनता की जीत बताया. रुझानों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 175 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीटों पर आगे दिखाया है.
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर दो-दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हालिया आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी बगलकोट, बेंगलुरु उत्तर, बेल्लारी (अनुसूचित जनजाति), बीदर, बीजापुर (अनुसूचित जाति), चिकबल्लापुर, चिक्कोडी, चित्रदुर्गा (अनुसूचित जाति), दक्षिण कन्नड़, दवंगेरे, धारवाड़, गुलबर्ग, हवेरी, कोलार (अनुसूचित जाति), कोप्पल, मैसुरू, रायचूर (अनुसूचित जनजाति), शिमोगा, तुमकुर, उडुपी-चिकमंगलुर और उत्तर कन्नड़ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है
आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में वाईएसआर कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस 147 सीटों पर आगे चल रही है.
लोकसभा चुनाव की काउटिंग जारी है. कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा और कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर 22.56 प्रतिशत काउटिंग के बाद अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी 1,60,000 मतों के करीब पहुंच रहे हैं, उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी वाम दलों के पी.पी. सुनीर को सिर्फ 58,000 वोट मिले हैं.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 17 लोकसभा सीटों में से 11 पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिकंदराबाद समेच तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है. कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुलमुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं.
Keral Election Results 2019: केरल की 20 लोकसभा की शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 18 सीटों पर और वाम दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार शुरुआती बढ़त मिलने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, वे अब कांग्रेस के शशि थरूर से लगभग 1,000 मतों से पीछे हैं.
HD Deve Gowda Tumakuru कर्नाटक के टुमकुर में HD देवगोड़ा 8 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं
आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव रुझान भी सामने आ रहे हैं. अभी तक आए रुझानों में वाइएसआर कांग्रेस को बहुमत मिलती दिख रही है. जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाइएसआर कांग्रेस 111 सीटों पर आगे चल रही है.
केरल की वायनाड सीट पर कुल मतों की 5.18 प्रतिशत मतगणना होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 25,000 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं. राहुल गांधी 38,000 वोटों से आगे चल रहे हैं, उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी वाम के पी.पी. सुनीर को सिर्फ 12,000 वोट मिले हैं.
आंध्रप्रदेश की मंगलगिरी सीट से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश आगे चल रहे है.
YSRCP 23 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं टीडीपी 5 सीटों पर आगे चल रही है.
तमिलनाडु के चुनाव इस बार बिल्कुल अलग हैं, क्योंकि यहां के दो दिग्गज नेता जय ललिता और करूणानिधि के बिना ये चुनाव काफी फीका लग रहा है. एआईएडीएमके और डीएमके में अंदरुनी खींचतान जारी है. बीजेपी ने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया है और कांग्रेस ने डीएमके के साथ. 2014 के लोकसभा चुनाव में 39 सीटों वाले आंध्रप्रदेश में एआईएडीएमके को 37, बीजेपी को 1 और पीएमके को 1 सीट मिली थी.
तेलंगाना में राष्ट्रीय टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग है. तेलंगाना की इन सीटों पर चुनाव- अदीलाबाद, पेड्डापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जाहिराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल (SC), नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद, भुवनागिरी, खम्मम
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट राज्य सरकार के भी अहम हैं, बीजेपी को विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं, लेकिन कांग्रेस ने उसे सत्ता से बाहर करते हुए जेडीएस को सीएम पद देकर गठबंधन सरकार बनाई थी. अगर जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सीटें कम आती हैं, राज्य सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का क्या असर पड़ेगा वो इस इस चुनाव के नतीजे बताएंगे. 2014 के चुनाव में मोदी लहर में भी बीजेपी को केरल से एक भी सीट नहीं मिली थी. कांग्रेस ने 20 में से आठ सीटें जीती थीं. केरल से इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कण्णामथणम और मौजूदा कांग्रेसी सांसद शशि थरूर के राजनीतिक किस्मत तय होगा. यह चुनाव सत्तासीन सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष यूडीएफ के लिए ‘करो या मरो' का सवाल बना हुआ है.
बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन भी दस्तक दे रहा है और वह कम से कम तीन सीटों तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा और त्रिशूर पर इन दोनों परंपरागत मोर्चों के लिए चुनौती पेश कर रहा है.
ये भी पढ़ें- चुनाव 2019 Results: मतगणना बाद हिंसा की आशंका, हाई अलर्ट पर राज्य
आंध्रप्रदेश की 25 सीटों के लिए पांच पार्टियां मैदान में हैं. वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP), तेलगू देशम पार्टी (TDP) भारतीय जनता पार्टी, INC और जन सेना पार्टी. 2014 के लोकसभा चुनाव में आंध्रप्रदेश की पास 42 सीटें थीं, लेकिन तेलंगाना के अलग होने के बाद आंध्रपदेश की 25 सीटें बचीं और 17 सीटें तेलंगाना के पास चली गईं. आंध्रप्रदेश की सभी 25 सीटों पर वाईएसआरसीपी, टीडीपी, बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही हैं. वहीं फिल्म स्टार पवन कल्याण की नई पार्टी जन सेना पार्टी (JSP) के 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. जन सेना मायावती के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी है. इसके अलावा सीपीएम और सीपीआई के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- चुनाव नतीजेः बिहार, झारखंड, प. बंगाल, ओडिशा में किसका दावा मजबूत
Published: 23 May 2019,05:58 AM IST