advertisement
4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. पुड्डुचेरी में जहां शाम तक आए नतीजों के मुताबिक बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. वहीं केरल में UDF को काफी पीछे छोड़ LDF 99 सीटों पर आगे चल रहा है. तमिलनाडु में DMK को जीत की बधाइयां मिलना शुरू हो चुकी हैं. बता दें कि इन चुनावों के लिए वोटिंग कोरोना महामारी के बीच हुई थी.
तमिलनाडु में मुकाबला मुख्य तौर पर सत्तारूढ़ AIADMK के नेतृत्व में बने गठबंधन और विपक्षी DMK की अगुवाई वाले गठबंधन के बीच था. वहीं केरल में टक्कर कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन - यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) - और सीपीएम के नेतृत्व वाले - लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के बीच रही है. इसके अलावा पुडुचेरी में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और BJP-AINRC-AIADMK गठबंधन के बीच लड़ाई है.
केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु चुनाव नतीजों के LIVE अपडेट-
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीतने पर DMK प्रमुख एमके स्टलिन को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. स्टलिन ने भी जवाब में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन धर्मादम सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 95522 वोट मिले हैं. विधानसक्षा क्षेत्र में पड़े कुल वोटों में से 59.61% वोट पिनराई विजयन को मिले.
राहुल गांधी ने DMK प्रमुख एमके स्टलिन को ट्वीट कर जीत की बधाई दी है. राहुल ने स्टलिन को बधाई देते हुए लिखा - तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. आपके नेतृत्व में हम इस दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि कोरोना के बीच जीत का जश्न मनाना सही नहीं है. पिनरई विजयन ने कहा - केरल ने LDF के समर्थन में वोट किया है. लेकिन, कोरोना संक्रमण के बीच ये समय जश्न मनाने का नहीं है. ये समय कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का है.
पुड्डुचेरी में 30 में से 11 सीटों के नतीजे चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. 6 सीटों पर AINRC की जीत हुई. वहीं बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. DMK और कांग्रेस की अब तक 1-1 सीट पर जीत हुई है.
रुझानों की बात करें तो जीती हुई सीटों के अलावा AINRS 2 सीटों पर और बीजेपी 1 सीट पर आगे चल रही है. DMK और कांग्रेस 2-2- सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
पुड्डुचेरी में अभी बहुमत को लेकर साफतौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि 30 में से अब तक केवल 21 सीटों के ही रुझान आए हैं. 9 सीटों के रुझान आने बाकी हैं
तमिलनाडु में पूरी 234 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. राज्य में सत्ता पाने का जादूई आंकड़ा 118 है. अब तक आए रुझानों के मुताबिक, DMK बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 120 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AIADMK 81 सीटों पर आगे है.
तमिलनाडु:
DMK- 151
AIADMK- 82
अन्य- 1
केरल:
LDF- 99
UDF- 41
BJP+ अन्य- 00
पुडुचेरी:
बीजेपी- 12
कांग्रेस- 06
अन्य - 02
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन को तमिलनाडु में पार्टी की जीत पर बधाई दी है.
केरल में कांग्रेस पार्टी बहुमत की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. CPI(M) सबसे ज्यादा 57 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है. नतीजों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमेन चंडी ने कहा है कि पार्टी के अंदर नतीजों को लेकर मंथन करेंगे.
चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों की राजनीतिक पार्टियों को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी नेता कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न मनाने से रोकें. आयोग ने अपने पत्र में लिखा कि पहले ही भीड़ इकट्ठी कर जीत का जश्न न मनाने को लेकर निर्देश दिए जा चुके थे. इसके बावजूद कई राज्यों में इन निर्देशों का उल्लंघन हुआ और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जश्न मनाते देखे गए.
पत्र में आगे लिखा है कि ऐसी परिस्थितियों में ये जरूरी हो गया है कि पार्टी नेता अपने कार्यकर्ताओं को आयोग के निर्देशों का पालन करने की समझाइश दें. आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी.
चुनाव आयोग ने सर्वर डाउन होने की जानकारी दी है. आयोग ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मतगणना की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. सर्वर पर ज्यादा लोड होने की वजह से सर्वर स्लो हुआ है.
तमिलनाडु:
DMK- 147
AIADMK- 86
अन्य- 01
केरल:
LDF- 96
UDF- 44
BJP+ अन्य- 00
पुडुचेरी:
कांग्रेस- 04
बीजेपी- 08
पुडुचेरी में ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस, बीजेपी और डीएमके के प्रत्याशियों ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बता दें ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इसके अलावा डीएमके और कांग्रेस के बीच गठबंधन था. इस तरह अब एनडीए दो सीटों पर और यूपीए 1 सीट पर जीत दर्ज कर चुका है.
धर्मदम सीट से चुनाव लड़ पिनराई विजयन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सी रघुनाथन पर 13445 मतों की भारी बढ़त ले चुके हैं. बता दें पिछली बार विजयन इसी सीट से 36 हजार से ज्यादा वोंटों से जीते थे.
कोयंबूटर साउथ से दिग्गज अभिनेता कमल हासन आगे चल रहे हैं. वह थर्ड फ्रंट के एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो किसी सीट पर सबसे आगे चल रहे हैं.
पलक्कड सीट से लगातार आगे चल रहे मेट्रोमैन ई श्रीधरन अब पीछे हो गए हैं. कांग्रेस के सफी परमबिल अब इस सीट से आगे चल रहे हैं. अब राज्य में एक भी सीट पर बीजेपी आगे नहीं है.
तमिलनाडु में उपमुख्यमंत्री और AIADMK कैंडिडेट ओ पनीरसेल्वम बोदिनायकानौर सीट से लगातार पीछे चल रहे थे. लेकिन अब उन्होंने बढ़त बना ली है. मुख्यमंत्री पलनीसामी भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.
रुझानों में केरल में LDF की जीत पर CPM के प्रकाश करात ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह एक अहम जीत है क्योंकि पिछले 40 साल में कोई भी सरकार लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीत पाई है. इससे पता चलता है कि केरल के लोगों ने पिनराई विजयन सरकार की बाढ़ के दौरान और कोरोना में उठाए गए कदमों पर मुहर लगाई है. लोगों ने सरकार के जनवादी विकास को भी माना है."
तमिलनाडु:
DMK- 144
AIADMK- 89
अन्य- 01
केरल:
LDF- 96
UDF- 43
BJP+ अन्य- 01
पुडुचेरी:
कांग्रेस- 04
बीजेपी- 08
डीएमके के कार्यकर्ताओं के अपनी संभावित जीत पर जश्न मनाए जाने की घटना पर चुनाव आयोग की नजर पड़ी है. आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा, "उन रिपोर्टों का हमने गंभीरता से संज्ञान लिया है, जिसमें लोग अपनी संभावित जीत पर जश्न मना रहे हैं. सभी पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को इस तरह के हर मामले में FIR दर्ज करने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश आयोग ने दिए हैं. "
कोयंबटूर दक्षिण से खुद की पार्टी MNM के बैनर तले चुनाव लड़ रहे कमल हासन 534 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां उन्हें कांग्रेस मयूर एस जयकुमार से कड़ी टक्कर मिल रही है.
तमिलनाडु के नए ट्रेंड बता रहे हैं कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर डीएमके 140 का आंकड़ा पार कर रही है. वहीं AIADMK के नेतृत्व वाला गठबंधन 93 सीटों पर ही बढ़त बना सका है.
चेन्नई में डीएमके के पार्टी दफ्तर के बाहर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान पटाखे फोड़े जा रहे हैं और मिठाई बांटी जा रही है. बता दें चुनाव आयोग ने किसी भी तरह के जुलूस या जमावड़े पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
कुथुपरंबा सीट से निर्वतमान स्वास्थ्य मंत्री कुमार शैलजा 7500 वोटों से आगे चल रही हैं. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी इतनी ही लीड से आगे हैं.
डीएमके प्रेसिडेंट एम.के. स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
तमिलनाडु:
DMK- 137
AIADMK- 96
अन्य- 01
केरल:
LDF- 95
UDF- 42
BJP+ अन्य- 03
पुडुचेरी:
कांग्रेस- 04
बीजेपी- 08
केरल कांग्रेस के नेता जोश के मणि उनके गढ़ पाला में पीछे चल रहे हैं. बता दें केरल कांग्रेस (M) चुनावों के ठीक पहले LDF में शामिल हो गई थी. पार्टी के पास एक बड़ा क्रिश्चियन वोट बैंक है. लेकिन पाला में फिलहाल कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF के मणि कप्पन आगे चल रहे हैं.
पुथुपल्ली में LDF के जेक थॉमस और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कैंडिडेट ओमान चांडी के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. ओमान चांडी भले ही आगे चल रहे हैं, लेकिन उनकी लीड 3000 वोट से भी नीचे आ चुकी है. जबकि उन्हें शुरू में अच्छी खासी लीड हासिल हो चुकी थी.
मेट्रोमैन ई श्रीधरन के अलावा, नेमॉम सीट से के राजशेखरन और थ्रिसूर से सुरेश गोपी आगे चल रहे हैं.
बीजेपी हार्बर विधानसभा सीट पर आगे चल रही है. वहीं डीएमके दूसरे नंबर पर है. लेकिन बीच में कुछ वक्त के लिए ईवीएम में खराबी आने के चलते काउंटिंग को रोकना पड़ा.
तमिलनाडु:
DMK- 133
AIADMK- 100
अन्य- 01
केरल:
LDF- 94
UDF- 43
BJP+ अन्य- 03
पुडुचेरी:
कांग्रेस- 05
बीजेपी- 11
तमिलनाडु में उपमुख्यमंत्री और AIADMK कैंडिडेट ओ पनीरसेल्वम बोदिनायकानौर से पीछे रहे हैं.
तमिलनाडु:
DMK- 133
AIADMK- 100
अन्य- 01
केरल:
LDF- 95
UDF- 42
BJP+ अन्य- 03
पुडुचेरी:
कांग्रेस- 04
बीजेपी- 11
पिनराई विजयन के नेतृत्व वाला LDF केरल में 97 सीटों पर आगे चल रहा है. गठबंधन बहुमत के लिए जरूरी 70 सीटों का आंकड़ा पार कर चुका है. दूसरी तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगियों का गठबंधन UDF 43 सीटों पर आगे है.
तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. DMK और कांग्रेस गठबंधन 130 सीट पर आगे चल रहे हैं, इस तरह उन्होंने बहुमत का आंकड़ा कम से कम फिलहाल मौजूद रुझानों में पा लिया है. वहीं AIADMK और BJP 97 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
बीजेपी प्रत्याशी और मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन पलक्कड़ से आगे चल रहे हैं.
कोल्लम से मुकेश, उडुमबांचोला से एम एम मणि, वडाकारा से के के रेमा और अरंनमूला से वीना जॉर्ज आगे चल रही हैं. यह सभी प्रत्याशी LDF से हैं. इनमें से एम एम मणि ने भारी भरकम 5000 वोटों की बढ़त बनाकर रखी है.
उदयनिधि स्टालिन (चेपक), डॉ एझिलान (1000लाइट्स), केए सेंगोत्तईयां (गोबी), एसपी वेलुमणि (थोंडामुथुर) और पलनीसामी अपनी-अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं.
विरुधुनगर जिले में अरुप्पुकोट्टाई एसी विधासनभा सीट से AIADMK के प्रत्याशी वैगाईचेल्वन की मौजूदगी में उनके समर्थकों और AMMK के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. इसमें AMMK के एक एजेंट की शर्ट फाड़ दी गई.
तमिलनाडु:
DMK- 75
AIADMK- 50
अन्य- 01
केरल:
LDF- 82
UDF- 52
BJP+ अन्य- 04
पुडुचेरी:
कांग्रेस- 06
बीजेपी- 07
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन, धर्मपुरम विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस- 04
बीजेपी- 06
LDF- 75
UDF- 50
DMK- 43
AIADMK- 25
अन्य- 01
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमान चांडी पुथुप्पाल्ली से आगे चल रहे हैं. ध्यान रहे अभी सिर्फ पोस्टल बैलेट की काउंटिंग चल रही है.
वहीं केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाला एलडीएफ गठबंधन 66 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि यूडीएफ सिर्फ 42 सीट पर आगे है. फिलहाल बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन सिर्फ एक ही सीट पर आगे है.
तमिलनाडु में शुरुआती रुझानों में डीएमके ने भारी बढ़त बनाई हुई है. डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एआईएडीएम और बीजेपी का गठबंधन सिर्फ 12 सीटों पर ही आगे है.
3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस ने भी 3 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
पोस्टल बैलेट की शुरुआती काउंटिंग में डीएमके 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एआईएडीएमके 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 9 बजे तक पोस्टल बैलेट के अंतिम नतीजे सामने आ जाएंगे.
इस चुनाव में 957 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, नेता प्रतिपक्ष रमेश चैन्निथाला, मेट्रोमैन ई श्रीधरन, पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फांस, बीजेपी अध्यक्ष के सुंदरन जैसे नामी प्रत्याशी शामिल हैं.
शुरुआत के एक घंटे में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाती है. केरल में दो सीटों पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में एक-एक पर LDF और UDF आगे चल रहे हैं. लेकिन यहां ध्यान रहे कि यह सिर्फ पोस्टल बैलेट हैं, कुल वोटों की संख्या में इनकी हिस्सेदारी बहुत ज्यादा नहीं होती.
8 बजे से तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में काउंटिंग शुरू हो चुकी है.
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी काउंटिंग से ठीक पहले प्रार्थना करने के लिए रविवार सुबह पुथुप्पाल्ली चर्च पहुंचे. बता दें ओमान चांडी पुथुप्पाल्ली से यूडीएफ के कैंडिडेट भी हैं.
काउंटिंग के दौरान पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले शुरू होती है और पहले घंटे में इन्हीं वोटों की गिनती की जाती है. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने कोविड पॉजिटिव मरीजों को वोट देने की अनुमति दी, जिसके चलते कुछ हिस्सों में इन लोगों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया. ऐसे में इस बार पोस्टल बैलेट की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते पोलिंग स्टेशन की संख्या में 89 फीसदी की इजाफा किया गया था. ऐसे में वोट काउंटिंग में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है और देर हो सकती है.
कोल्लम के डीएम ने बताया कि कोविड के चलते विजय रैलियों, बैठकों और परेड पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. जो लोग उल्लंघन करेंगे, उनपर महामारी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने आज इलेक्शन पर टीवी डिबेट्स में हिस्सा ना लेने का ऐलान किया है. इसके लिए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कोविड के चलते देश की मौजूदा स्थिति को आधार बताया है.
सुरजेवाला ने कहा, "आज भारत एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ढह चुकी है. हमें यह मंजूर नहीं है कि हम उन्हें जवाबदेह ना बनाएं और इसके बजाए चुनाव की जीत-हार पर चर्चा करें. इसलिए हमने चुनावी बहसों से अपने प्रवक्ताओं को दूरी बनाने के निर्देश दिए हैं."
इडापल्ली: पलनीसामी (सीएम)
बोधिनायक्कानुर: ओ पनीरसेल्वम (डेप्यूटी सीएम)
कोलाथुर: स्टालिन (डीएमके प्रमुख)
कोयंबटूर दक्षिण: कमल हासन (एक्टर और एमएनएम फाउंडर)
चेपक: तिरुवाल्लिकेणि: उदयनिधि स्टालिन
धर्मपुरम: एल मुरुगन (तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष)
अरावाकुरिचि- के अन्नामलाई (तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष)
कैंडिडेट्स के एजेंट्स को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. उन्हें फेस शील्ड और मास्क दिए जाएंगे. इसके अलावा काउंटिंग हाल में 6 फीट की दूरी समेत सभी शर्तों का पालन करना होगा. यहां एजेंट्स को इस तरीके से बैठाया जाएगा कि एक के बाद एक बैठे लोगों में से एक ने पीपीई किट पहन रखा हो.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. काउंटिंग के लिए तैयारी चल रही है.
पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के हर एग्जिट पोल में कांग्रेस सत्ता गंवाती हुई दिख रही है. वहीं बीजेपी गठबंधन पुडुचेरी में सरकार बनाने जा रहा है.
केरल विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में लेफ्ट सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस गठबंधन की सीटों में इजाफा देखने को मिला है.
तमिलनाडु में ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में DMK+ यानी UPA को 160-170 सीटें, जबकि AIADMK+ (NDA) को महज 58-68 सीटें मिल सकती हैं. बात वोट शेयर की करें तो UPA को 46.7 फीसदी और NDA को 35 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. बता दें कि तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए कुल 234 सीटों में से कम से कम 118 सीटों की जरूरत होगी.
Republic-CNX एग्जिट पोल का अनुमान है कि DMK+ को 160-170 सीटें, जबकि AIADMK+ को 58-68 सीटें मिल सकती हैं.
BJP इस विधानसभा चुनाव में AIADMK की अगुवाई वाले गठबंधन के तहत 20 सीटों पर ही लड़ रही है. उसके खाते में कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी आई है, जहां 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव की वोटिंग के साथ ही उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इस गठबंधन में PMK को 23 सीटें मिली हैं. माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार की तरफ से वन्नियार समुदाय के लिए 10.5 फीसदी MBC आरक्षण दिए जाने के बाद इस समुदाय के बीच प्रभावी PMK गठबंधन को फायदा पहुंचा सकती है.
तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की AMMK ने अभिनेता से नेता बने विजयकांत की अगुवाई वाली DMDK और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन किया है.
एक और मोर्चे की बात करें तो अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी MNM ने सरतकुमार की ऑल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
Published: 02 May 2021,07:00 AM IST