advertisement
तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव लगातार उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. इस बार उन्होंने जहानाबाद की एक रैली में तेजस्वी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव काफी मजबूत नेता हैं. वह तो एक दिन में दस-बारह रैलियां कर लेते थे. लेकिन आज के नेता दो-चार रैलियों में ही बीमार पड़ जाते हैं. तेजस्वी ने तबीयत खराब होने की वजह से कुछ रैलियां रद्द कर दी थी.
तेज प्रताप ने दावा किया कि वह बिहार के दूसरे लालू हैं. उन्होंने कहा
टिकट बंटवारे को लेकर भी उन्होंने तेजस्वी पर हमले किए. तेज प्रताप ने तेजस्वी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा जूते चाटने वालों को टिकट बांटे गए. तेज प्रताप जहानाबाद में चंद्रप्रकाश के समर्थन में रैली कर रहे थे. चंद्रप्रकाश यहां आरजेडी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि चंद्रशेखर बहुत अच्छे कैंडिडेट हैं. वह बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे.
तेज प्रताप यादव अपने कुछ करीबियों के लिए टिकट चाहते थे. लेकिन तेजस्वी यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिए. इससे तेज प्रताप खासे खफा हैं और कई जगह आरजेडी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं. इससे बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड को बिहार में तेजस्वी के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है. इन दलों के नेताओं को कहना है कि जब तेजस्वी यादव अपने परिवार को ही संभाल नहीं पा रहे हैं तो पार्टी को क्या संभालेंगे.
तेज प्रताप के गुस्से से महागठबंधन में भी हड़कंप है. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी ने कहा कि तेज प्रताप के बयानों का महागठबंधन पर असर पड़ेगा. वहीं, आरजेडी के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि वह तेज प्रताप और तेजस्वी से बात कर इस तरह के मामलों को सुलझाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल बोले, ‘मोदी जी क्या MLA खरीदकर सरकारें गिराओगे’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 May 2019,01:43 PM IST