Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेजप्रताप के बगावती तेवर बरकरार, RJD प्रत्‍याशी को बताया BJP एजेंट

तेजप्रताप के बगावती तेवर बरकरार, RJD प्रत्‍याशी को बताया BJP एजेंट

तेज प्रताप यादव ने कहा, “मेहनती और पार्टी के समर्पित अंगेश को अगर मदद करना बगावत है तो समझो हम बागी हैं.”

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
तेज प्रताप यादव
i
तेज प्रताप यादव
(फोटोः IANS)

advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद उभरा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुक्रवार को एक बार फिर बगावती तेवर अपनाते हुए शिवहर पहुंचे और वहां उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे अपने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' के उम्मीदवार अंगेश सिंह के पक्ष में प्रचार किया और लोगों से वोट मांगे.

तेजप्रताप ने कहा आरजेडी के अधिकृत उम्मीदवार सैयद फैसल अली को उम्मीदवार मानने से इंकार करते हुए उन्हें बीजेपी का 'एजेंट' बताया. उन्होंने कहा कि अंगेश ही आरजेडी का उम्मीदवार है.

तेज प्रताप के बगावती सुर

तेज प्रताप यादव ने कहा, "मेहनती और पार्टी के समर्पित अंगेश को अगर मदद करना बगावत है तो समझो हम बागी हैं."

'लालू-राबड़ी मोर्चा' को आरजेडी का अंग बताते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जैसे बीजेपी का अंग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है, उसी तरह यह है. उन्होंने कहा कि घर का आदमी चलेगा, बाहर का आदमी नहीं चलेगा. उन्होंने लोगों से अंगेश सिंह को वोट देने की अपील की और उनके पक्ष में रोड शो भी किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेज प्रताप ने दो सीटों पर उतारे आरजेडी के खिलाफ उम्मीदवार

बता दें कि तेजप्रताप ने शिवहर और जहानाबाद से अपनी पसंद के उम्मीदवार उतारने की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उनकी मांग नहीं मानी थी. इससे नाराज तेजप्रताप ने आरजेडी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में दोनों लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबाद से प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए कहा था कि, "काम करने वालों और पार्टी के लिए मेहनत करने वालों को टिकट दिया जाना चाहिए."

बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, जबकि 19 मई को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT