advertisement
पटना में मतदान के दौरान तेजप्रताप यादव के बाउंसरों ने एक कैमरामैन की पिटाई कर दी. रविवार को पटना में वोटिंग हो रही है. तेजप्रताप ई रिक्शा पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद वो गाड़ी में बैठकर जा रहे थे, तभी पत्रकार उनसे सवाल पूछने लगे, इस बीच तेजप्रताप के ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी उनकी गाड़ी का पहिया एक कैमरामैन के पैर पर आ गया.
तेजप्रताप ने अपनी शिकायत में लिखा है-
इस पूरे हंगामे के बाद अब चुनाव आयोग ने इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.
बिहार में 8 लोकसभा सीटों के वोटिंग हो रही है. वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ के बाहर ही ये सारा हंगामा हुआ.
ये भी पढें- बिहार: नालंदा में वोटिंग का विरोध,EVM को पहुंचाया नुकसान
तेजप्रताप अक्सर विवादों में रहते हैं, कभी अपनी पत्नी से तलाक को लेकर तो कभी अपने भाई तेजस्वी यादव से मननुटाव की खबरें आती रहती हैं, इस बीच तेजप्रताप के बाउंसर ने मीडियाकर्मी की पिटाई कर दी है, जिसको लेकर हंगामा बरपा है,
ये भी पढ़ें- प्रज्ञा पर भड़के नीतीश, क्या NDA से बाहर का रास्ता देख रही JDU?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,12:41 PM IST