advertisement
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हैदराबाद में चुनावी सभा के दौरान पुलिसवाले से बहस का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी मंगलवार, 21 नवंबर को हैदराबाद के ललिताबाग इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. रात करीब 10 बजे एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें प्रचार करने से रोकने की कोशिश की तो अकबरुद्दीन भड़क गए और मंच से ही इंस्पेक्टर से उलझ गए.
FIR रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के चंद्रायणगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने रैली के दौरान पुलिसवाले को उंगली दिखाई और उनकी ओर बढ़ते हुए कहा, "इंस्पेक्टर साहब मेरे पास घड़ी है, फिर चलिए, गोलियों और चाकूओं की आवाज सुनकर मुझको कमजोर समझे क्या? बड़ी आंखें तरेर रहे हो, और टाइम है मेरे पास." इसके साथ ही उन्होंने कहा,
इसके साथ ही वो कहते हैं कि "अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है, तो ये लोग कैंडिडेट बनकर आ रहे हैं. आ जाओ तुम जीतते हो या हम." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जमात ताकत है, जमात को मजबूत रखना है.
इस मामले में अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ संतोष नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC की धारा 353, 506, 153a, 505(2) और 125 RP के तहत FIR दर्ज किया है.
वहीं इस मामले में असम CM हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "यह बहुत दुखद है. अगर ऐसा काम असम में होता तो पुलिस तुरंत हिसाब कर देती लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यहां पुलिस और पार्टी दोनों कुछ नहीं बोलती. आज कांग्रेस और BRS दोनों चुप हैं...मैं चुनाव आयोग से इस क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करता हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)