Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Telangana election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dansari Anasuya: कभी माओवादी के रूप में बंदूक उठाने वाली सीताक्का अब तेलंगाना में हैं मंत्री

Dansari Anasuya: कभी माओवादी के रूप में बंदूक उठाने वाली सीताक्का अब तेलंगाना में हैं मंत्री

Dansari Anasuya: तेलंगाना चुनाव में 52 वर्षीय सीताक्का को मुलुग निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुना गया है.

क्विंट हिंदी
तेलंगाना चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p><a href="https://hindi.thequint.com/news/politics/women-candidates-performance-in-5-states-assembly-elections-madhya-pradesh-rajasthan-chhattisgarh-rajasthan-mizoram">दानसारी अनसूया </a>'सीताक्का' ने गुरुवार, 7 दिसंबर को&nbsp;मंत्री पद की शपथ ली.</p></div>
i

दानसारी अनसूया 'सीताक्का' ने गुरुवार, 7 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली.

फोटोः@seethakkaMLA

advertisement

तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उनकी कैबिनेट का शपथग्रहण पूरा हो चुका है. कैबिनेट में शामिल एक नाम दानसारी अनसूया 'सीताक्का' (Dansari Anasuya) का भी है, जिन्हें सबके साथ गुरुवार, 7 दिसंबर को हजारों लोगों की मौजूदगी में एल.बी. स्टेडियम में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जैसे ही वह मंच पर पहुंचीं, जोरदार तालियों से उनका स्वागत हुआ. वह एक पल के लिए रुकीं, हाथ जोड़कर जवाब दिया और फिर राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने उन्हें शपथ दिलाना शुरू किया. शपथ लेने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) से हाथ मिलाया, जो उन्हें अपनी बहन मानते हैं.

इसके बाद सीताक्का ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पास गई और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सोनिया गांधी ने खड़े होकर उन्हें गले लगाया और बधाई दी. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से भी हाथ मिलाया.

माओवादी से लेकर वकील, विधायक और अब तेलंगाना में मंत्री तक

विधानसभा चुनाव में 52 वर्षीय सीताक्का को मुलुग निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुना गया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

कोया जनजाति से आने वालीं सीताक्का कम उम्र में ही माओवादी आंदोलन में शामिल हो गई थीं और उसी आदिवासी क्षेत्र में सक्रिय एक सशस्त्र दस्ते का नेतृत्व किया. उन्होंने पुलिस के साथ कई मुठभेड़ों में भाग लिया, इस दौरान अपने पति और भाई को भी खो दिया. आंदोलन से निराश होकर, उन्होंने 1994 में माफी योजना के तहत पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसी के साथ, सीताक्का के जीवन में एक नया मोड़ आया, उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कानून की डिग्री हासिल की. उन्होंने वारंगल की एक अदालत में एक वकील के रूप में भी प्रैक्टिस की.

वकालत छोड़ कर वह तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गईं और 2004 के चुनावों में मुलुग से चुनाव लड़ा. हालांकि, कांग्रेस की लहर का सामना करते हुए, वह उपविजेता रही. 2009 में वह उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतीं. 2014 के चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहीं.

2017 में, उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के लिए टीडीपी छोड़ दी और 2018 में टीआरएस (अब बीआरएस) द्वारा राज्यव्यापी जीत के बावजूद सीट जीतकर मजबूत वापसी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया

सीताक्का ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में अपने काम से सुर्खियां बटोरीं. अपने कंधों पर बोझ उठाते हुए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जंगलों, चट्टानी इलाकों और नालों को पार करती हुई गांव-गांव पहुंचीं.

1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में बंदूकधारी माओवादी विद्रोही के रूप में उसी जंगल में काम करने के बाद, वह इलाके से अपरिचित नहीं थीं. तब और अब में एकमात्र अंतर यह था कि उस समय एक माओवादी के रूप में उनके हाथ में बंदूक थी और महामारी के दौरान वह भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं ले जाती थीं.

पिछले साल उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पीएचडी पूरी की. आदिवासी विधायक ने तत्कालीन आंध्र प्रदेश के प्रवासी आदिवासियों के सामाजिक बहिष्कार और अभाव पर पीएचडी की.

सीताक्का ने पीएचडी पूरी करने के बाद ट्वीट किया था,

"बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं माओवादी बनूंगी, जब मैं माओवादी थी तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वकील बनूंगी, जब मैं वकील बनी तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं विधायक बनूंगी, अब मैं विधायक हूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पीएचडी करूंगी. अब आप मुझे राजनीति विज्ञान में डॉ. अनुसूया सीताक्का पीएचडी कह सकते हैं.''

दानसारी अनसूया 'सीताक्का' ने कहा, "लोगों की सेवा करना और ज्ञान हासिल करना मेरी आदत है. मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करना बंद नहीं करूंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT