advertisement
तेलंगाना (Telangana) के सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी (Kotha Prabhakar Reddy) पर सोमवार, 30 अक्टूबर को उस समय चाकू से हमला किया गया जब वे सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
कैसे हुआ हमला? : एक अज्ञात व्यक्ति सांसद के पास पहुंचा और ऐसा लगा जैसे वह नेता से हाथ मिलाना चाहता हो, लेकिन उसने अचानक चाकू निकाला और सांसद के पेट में घोंप दिया. इसके बाद रैली में शामिल बीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया और खूब पीटा.
मेडक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सांसद के पेट में गंभीर चोटें आईं है और उन्हें गजवेल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद उन्हें हैदराबाद स्थानांतरित कर दिया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
रेड्डी को हाल ही में 30 नवंबर के चुनाव में मौजूदा बीजेपी विधायक रघुनंदन को टक्कर देने के लिए दुब्बाका से बीआरएस उम्मीदवार घोषित किया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीट छोड़ने के बाद वह सांसद बने.
तेलंगाना के मंत्री तन्निरु हरीश राव ने मेडक संसद सदस्य और दुब्बाका विधानसभा बीआरएस पार्टी विधायक उम्मीदवार कोटा प्रभाकर रेड्डी से मुलाकात की, जिनका अब हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि हमले के बाद अस्पताल ले जाने के लिए सांसद को गाड़ी में बैठाया था तब उन्होंने पेट पर जोर से हाथ रखा हुआ था ताकी ज्यादा खून न बह सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)