advertisement
Telangana Election Exit Poll 2023: तेलंगाना (Telangana) में किसकी सरकार होगी और कौन होगा सत्ता से बाहर ये तो 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम के नतीजे ही बताएंगे, लेकिन उससे पहले देशभर में हुए पांच राज्यों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. Jan Ki Baat ने तेलंगाना को लेकर एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.
जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रदेश में BRS को 40-55 सीटें और कांग्रेस को 48-64 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, BJP को 7-13 और AIMIM के खाते में 4-7 सीटें जाती दिख रही हैं.
बता दें, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक चरण में 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक 64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई . वहीं, साल 2018 में 79.07 फीसदी मतदान हुआ था.
अगर, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि उस वक्त बीआरएस प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी थी, जिसने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस 19 सीट जीतकर दूसरे पर जबकि AIMIM, 07 सीट जीतकर तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी.वहीं बीजेपी के खाते में 01 सीट गया था.
बीआरएस- 88 सीट
कांग्रेस- 19 सीट
AIMIM- 07 सीट
बीजेपी- 01 सीट
साल 2018 में तेलंगाना में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में बीआरएस को 2014 के मुकाबले 25 सीटों का फायदा हुआ था, जबकि कांग्रेस को 02 सीटों का नुकसान हुआ था. वहीं, बीजेपी की बात की जाए तो उसे 04 सीटों का नुकसान हुआ था. AIMIM , 2014 को 2014 के तरह ही 07 सीटों में जीत हासिल हुई थी. बीआरएस ने 88 सीटों में बंपर जीत हासिल कर पूर्ण बगहुमत के साथ सरकार बनाई थी.
यदि वोट प्रतिशत की बात करें तो, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीआरएस के वोट प्रतिशत में 13 फीसदी का उछाल आया था. 2014 के चुनाव में BRS को 34.3 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में 02 सीटों का नुकसान हुआ था, परंतु वोट प्रतिशत में 03 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं AIMIM के वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई थी.
तेलंगाना में पहली बार 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस 63 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. कांग्रेस ने 21 सीटों में जीत हासिल की थी. वहीं टीडीपी ने 15 सीटों, AIMIM ने 07 सीटों तथा बीजेपी ने 05 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. बीआरएस ने 63 सीटों के बहुमत के साथ केसीआर के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.
साल 2014 विधानसभा चुनाव में कुल 69 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 44.88 फीसदी, कांग्रेस को 36.38 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 6.29 फीसदी वोट आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)