मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019त्रिपुरा में BJP बैक, अगर लेफ्ट-टिपरा-कांग्रेस साथ मिलकर लड़ते तो जीत सकते थे

त्रिपुरा में BJP बैक, अगर लेफ्ट-टिपरा-कांग्रेस साथ मिलकर लड़ते तो जीत सकते थे

Tripura Election: लेफ्ट-कांग्रेस और टिपरा मोथा को मिले वोटों का योग बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन से ज्यादा है.

आदित्य मेनन
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tripura Election Result&nbsp;</p></div>
i

Tripura Election Result 

क्विंट हिंदी

advertisement

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) में बीजेपी (BJP) और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन बहुमत हासिल कर चुकी है. हालांकि, अगर विपक्षी दलों ने एक दूसरे के साथ बेहतर कॉर्डिनेशन किया होता तो परिणाम अलग हो सकता था.

बीजेपी-आईपीएफटी (BJP-IPFT) का वोट शेयर वास्तव में 2018 की तुलना में काफी गिर गया. 2018 में 51 प्रतिशत था जो 2023 में लगभग 40 प्रतिशत रह गया है. सीटों के मामले में भी गठबंधन ने 2018 में 44 सीटें जीती थीं.

हालांकि, वाम-कांग्रेस गठबंधन और टीआईपीआरए मोथा (TIPRA Motha) के बीच वोटों के बंटवारे के कारण बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन को 24 सीटों पर जीत मिली होने का अनुमान है.

ये कौन सी सीटें हैं?

क्या इसका मतलब यह है कि वाम-कांग्रेस-टिपरा गठबंधन बीजेपी को हरा सकता था?

हम इस आर्टिकल में आपको इनमें से कुछ सवालों के जवाब देंगे.

वो सीटें जो वोटों के बंटवारे के कारण बीजेपी-आईपीएफटी जीत गईं

यहां उन सीटों की लिस्ट दी गई है जहां लेफ्ट-कांग्रेस और टिपरा मोथा को मिले वोटों का योग बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन से ज्यादा है.

  • कृष्णपुर

  • बगमा

  • संतिरबाजार

  • जोलाईबाड़ी

  • मनु

  • चवामनु

  • पंचरथल

  • अमरपुर

  • बागबासा

  • विशालगढ़

  • चांदीपुर

  • धनपुर

  • कल्याणपुर-प्रमोदनगर

  • काकराबाग-शालगारा

  • कमलासागर

  • कमलपुर

  • खैरपुर

  • मजलिसपुर

  • मोहनपुर

  • पबियाचारा

  • पानीसागर

  • राजनगर

  • अंजन

  • तेलियामुरा

इनमें से आठ सीटें एसटी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं जबकि 18 सामान्य या एससी सीटें हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या वाम-कांग्रेस-टिपरा गठबंधन बीजेपी को हरा सकता था?

अब हर दल को अपनी पसंद की सीटों पर चुनाव लड़ने का अधिकार है और यह तर्क कि पार्टियां जीत सकती थीं अगर उन्होंने एक साथ चुनाव लड़ा होता तो हमेशा पूर्वव्यापी रूप से समझ में आता है. अक्सर यह हमेशा एक साधारण टू-प्लस-टू अंकगणित नहीं होता है.

उदाहरण के लिए, टिपरा मोथा के कई वोटर न केवल बीजेपी विरोधी हैं बल्कि वामपंथी भी हैं. टीएमसी वोटर्स के साथ भी यही है. इसी तरह, वामपंथी गैर-आदिवासी वोटर्स में से कई टिपरा मोथा के ग्रेटर टिपरालैंड के वादे के साथ सहज नहीं हो सकते हैं.

हालांकि, यह सच है कि टिपरा मोथा और वाम-कांग्रेस दोनों अनिवार्य रूप से बीजेपी विरोधी तख्ती पर लड़ रहे थे और शायद किसी तरह का कॉर्डिनेशन होने से उन्हें कुछ और सीटें जीतने में मदद मिली होगी.

उदाहरण के लिए, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सिमना, मंडीबाजार, तकरजला, रामचंद्रघाट, आशारामबाड़ी और अम्पीनगर जैसी सीटों को लें तो यहां वाम-कांग्रेस गठबंधन ने खराब प्रदर्शन किया और टीआईपीआरए ने बड़े अंतर से जीत हासिल की.

हालांकि, कृष्णापुर और संतिरबाजार जैसी एसटी सीटों पर, वामपंथियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और बीजेपी विरोधी वोटों को विभाजित कर दिया।

हो सकता है कि कुछ गैर आदिवासी सीटों पर भी ऐसा ही हुआ हो. उदाहरण के लिए, विशालगढ़ में, टिपरा मोथा ने एक मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा किया और बीजेपी के अंतर से ज्यादा वोट प्राप्त किए. फिर पार्टी ने अमरपुर और कल्याणपुर-प्रमोदनगर जैसी कुछ सामान्य सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और इससे बीजेपी विरोधी वोटों का विभाजन हुआ होने का अनुमान है.

वामपंथी-कांग्रेस के लिए संभवत: आदिवासी क्षेत्रों में टिपरा मोथा के नेतृत्व को स्वीकार करने और गैर-आदिवासी क्षेत्रों में इसका उलट करने की जरुरत थी.

समग्र रूप से बीजेपी के कम अंतर और वोट शेयर में बड़े नुकसान को देखते हुए, ऐसा लगता है कि वाम-कांग्रेस और टिपरा मोथा के बीच अगर चुनावों से पहले गठबंधन होता तो यह वोटों के पूरी तरह ट्रांसफर से भी कम के साथ इसे हराने में सक्षम हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT