advertisement
आम चुनावों में ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के बाद अब बीजेपी पश्चिम बंगाल सरकार को एक और बड़ा झटका दे सकती है. बताया जा रहा है कि तीन टीएमसी विधायक जल्द बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय दो अन्य विधायकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय को हाल ही में टीएमसी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था. शुभ्रांशु पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था. जिसके बाद ममता बनर्जी के इशारों पर ये कार्रवाई हुई. टीएमसी के महासचिव ने कहा था कि वो लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे थे. अनुशासन इकाई ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन्हें बाहर करने का फैसला लिया.
बताया जा रहा है कि मंगलवार या फिर बुधवार को टीएमसी के तीनों बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए सभी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद इनके बीजेपी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी के लिए आगे भी खतरा बना रहेगा.
इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल की एक चुनावी रैली में कहा था कि '23 मई को आने वाले नतीजों के बाद हर जगह सिर्फ बीजेपी ही नजर आएगी. दीदी आपके कई विधायकर आपका साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेंगे. आपके करीब 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं.'
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. बीजेपी ने यहां 18 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. यहां टीएमसी को 22 सीटों पर और कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई. अगर वोट शेयर की बात करें तो ममता की तृणमूल कांग्रेस का वोट शेयर 43.28 प्रतिशत रहा, जबकि बीजेपी को 40.25 प्रतिशत वोट मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined