Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हंस राज हंस को टिकट मिलते ही उदित राज ने छोड़ी ‘चौकीदारी’

हंस राज हंस को टिकट मिलते ही उदित राज ने छोड़ी ‘चौकीदारी’

उदित राज ने दी बीजेपी से इस्तीफा देने की धमकी

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी ने काटा उदित राज का टिकट
i
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी ने काटा उदित राज का टिकट
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

advertisement

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मौजूदा बीजेपी सांसद उदित राज की धमकी के बावजूद पार्टी ने यहां से सिंगर हंस राज हंस को टिकट दे दिया है. उदित राज ने कहा था कि अगर उन्हें यहां से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और निर्दलीय उम्मदीवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. टिकट न मिलने के बाद उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल से ‘चौकीदार’ शब्द भी हटा लिया है.

सोमवार रात उदित राज अपने समर्थकों के साथ नई दिल्ली में पंत मार्ग पर बीजेपी के दफ्तर पर जाकर प्रदर्शन भी किया. जिस वक्त ये प्रदर्शन हो रहा था, उस वक्त पंजाबी सिंगर हंस राज हंस भी पार्टी दफ्तर में मौजूद थे.


सोमवार को उदित राज ने कहा था कि उन्होंने टिकट के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बात करनी चाही, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उदित राज का दावा है कि उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने इंतजार करने के लिए कहा था.

‘चार मौजूदा सांसदों को टिकट दिया, तो मुझे क्यों नहीं’

सोमवार को सांसद उदित राज ने ये भी कहा था-, ‘मेरे क्षेत्र में जाकर देख लें, मुझसे ज्यादा अगर किसी ने काम किया हो. काम के आधार पर मुझे टिकट मिलना चाहिए. मैं कोई परजीवी नहीं हूं. पार्टी को देता हूं तो पार्टी से लेता हूं. मैं अपील करूंगा कि पार्टी मुझे उम्मीदवार घोषित करे. देश में संदेश जा रहा है क्या बीजेपी में दलित नेता की जगह नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब चार मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया जा रहा है, तो उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. उदित राज ने कहा, ‘जब चार का हो गया है, तो मेरा क्यों नहीं हुआ. मुझे बताया भी नहीं जा रहा. बेचैनी होना स्वाभाविक है.’ उन्होंने कहा-पार्टी मुझे टिकट क्यों नहीं दे रही. मैंने इतना अच्छा काम किया है. क्या पार्टी दलित विरोधी है? पूरे देश में मुझसे बड़ा दलित नेता कौन है. जितने इनके (बीजेपी) कैंडिडेट लड़ रहे हैं, उनके जितनी मेरे अकेले की ताकत है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में बीजेपी के सभी उम्मीदवार घोषित

  1. चांदनी चौक- डॉ. हर्ष वर्धन
  2. साउथ दिल्ली - रमेश बिधूड़ी
  3. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- मनोज तिवारी
  4. वेस्ट दिल्ली- प्रवेश वर्मा
  5. नई दिल्ली - मीनाक्षी लेखी
  6. ईस्ट दिल्ली- गौतम गंभीर
  7. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली - हंस राज हंस

अपनी पार्टी का विलय कर बीजेपी में शामिल हुए थे उदित राज

इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर उदित राज ने साल 2003 में अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर इंडियन जस्टिस पार्टी का गठन किया था. इसके बाद 2014 में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिया और बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राखी बिड़ला को 6,29,860 वोटों से हराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Apr 2019,09:44 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT