advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं।
योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''जिसने औरंगज़ेब की तरह पिता को ही अपदस्थ कर दिया, उनके साथ हाथ मिलाया जिनको फूटी आंख नहीं सुहाते थे, 23 मई के बाद जो फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे, वे महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेंढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं।''
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''बुआ-बबुआ की लूट-खसोट की दुकान पर मैंने और मोदी जी ने ताला लगा दिया तो इन्होंने एक नया काउंटर खोला महामिलावटी माल बेच जनता को ठगने को।'' योगी ने कहा, ''23 मई को ये काउंटर भी जनता बंद कर देगी,ये फिर एक दूसरे को गाली देंगे इसलिए वोट बर्बाद न करें ... सोचें,समझें और नए एवं सशक्त भारत के निर्माण में लगें।''
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एसपी-बीएसपी महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में लूटपाट पर अंकुश लग जाने के कारण ही इन दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है। मुख्यमंत्री ने बलिया लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए एसपी और बीएसपी पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि ‘‘बुआ-बबुआ की लूट-खसोट की दुकान’’ पर मैंने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताला लगा दिया तो इन्होंने जनता को ‘‘महमिलावटी माल बेचकर ठगने के लिये’’ महागठबंधन के रूप में नया काउंटर खोल लिया है।
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने अगर अखिलेश सरकार के मंसूबों को नाकाम नहीं किया होता तो उसने खूंखार आतंकवादियों को रिहा करके प्रदेश को आतंकवाद की आग में झोंक दिया होता। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी 73 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
(इनपुट-भाषा)
ये भी पढ़ें - 6th Phase: दिल्ली समेत इन 7 राज्यों की 14 अहम सीटों का पूरा गणित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 May 2019,06:48 PM IST