advertisement
कोरोना महामारी के बीच पिछले करीब एक महीने से यूपी के कुल 75 जिला पंचायत अध्यक्षों , 826 ब्लॉक प्रमुख, 3051 जिला पंचायत सदस्य, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 58194 ग्राम पंचायत, 731813 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चल रहा है. 2 मई को इन सबके नतीजे आने है. 26 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का चुनाव कराया गया.
हर चरण के चुनाव में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के सही तरीके से पालन नहीं किए जाने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. मतगणना के दिन भी अलग-अलग जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग को नकारती कई तस्वीरें सामने आईं हैं.
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से जुड़े सभी LIVE अपडेट-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दूसरे दिन भी पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. अभी कई जिलों में कई पदों के नतीजे सामने आने हैं. ऐसे में अनुमान है देर शाम तक राज्य में पंचायत चुनाव की पूरी तस्वीर साफ हो सकती है.
बलरामपुर के गैंसडी ब्लॉक में भारी हंगामे की खबर है. आरोप है कि बीजेपी विधायक के भाई को तीसरे स्थान से सीधा विजेता घोषित कर दिया गया है. डीएम बलरामपुर भी पहुंचे हैं.
यूपी पंचायत चुनाव में प्रतापगढ़, बाराबंकी, मैनपुरी समेत कुछ जिलों से खबर आ रही हैं कि यहां कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जो जीत तो गए लेकिन नतीजे जानने से पहले ही उनकी किसी न किसी वजह से मौत हो गई है.
प्रतापगढ़ के मदुरा रानीगंज गांव से प्रत्याशी रामसुख प्रधानी का चुनाव जीत गए हैं लेकिन उनकी मौत हो गई है. हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ी थी और अब निधन की खबर है. प्रतापगढ़ की ही कालाकांकर गांव की प्रधान मंजू सिंह का भी ऐसे निधन हो गया है. मैनपुरी के नगला उसर और बाराबंकी के रनापुर, देवकली गांव से ही ऐसी दुखद खबर है.
बुलंदशहर के खुर्जा में कर्मचारियों ने मतगणना से इनकार कर दिया है.खाना-पीना और शौचालय की ठीक व्यवस्था ना होने के कारण मतगणना को रोका है. खुर्जा के जटिया बाल बिहार इंटर कॉलेज में हो रही थी मतगणना.सूचना के बाद मौके पर एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी मौजूद.सारी समस्या को दूर करने का एसडीएम ने दिया भरोसा,
यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है. आज नतीजे जारी हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों के नतीजे आने में देरी हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया है कि रिजल्ट सोमवार दोपहर तक आने की संभावना है.
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. कई जिलों की सीट पर नतीजे जारी किए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर मतगणना धीमे चलने की भी रिपोर्ट्स हैं.
सैफई ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए बरसों बाद चुनाव हुए थे. इन चुनाव में भी मुलायम परिवार के करीबी रामफल वाल्मिकी की जीत हुई है. दूसरे स्थान पर कुमारी विनिता रहीं, जो 20 से कम वोटों से हारी हैं. इस गांव में दशकों से मुलायम परिवार
मतगणना के पूरे नतीजों से पहले राज्य में 3.19 लाख उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. इन 3,19, 317 उम्मीदवारों में से 7 जिला पंचायत सदस्य हैं.
शामली के कांधला में काउंटिंग पर पहुंचे प्रत्याशियों के तीन एजेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे ही लखीमपुर खीरी जिले में भी 3 एजेंट कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. ये ऐसे समय में हुआ है जब मतगणना केंद्रों पर भारी भीड़ जुट रही है.
गैंगस्टर विकास दुबे के गांव बिकरू के लिए आज नया दिन है. बरसों बाद विकास दुबे की धमक गांव के पंचायत चुनाव से बिलकुल गायब रही और मधु के तौर पर गांव को प्रधान मिला है. बिकरू ग्रामसभा में 25 साल बाद प्रधान पद के 10 दावेदार सामने आए थे. इससे पहले विकास दुबे की ग्रामीणों में इस कदर दहशत थी कि कोई भी दावेदार खड़ा नहीं होता था. विकास जिसको चाहता था, उसको निर्विरोध चुनाव जीताया जाता था.
कोरोना संक्रमण के बीच यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजे अब कुछ जिलों से सामने आने लगे हैं. ये वाराणसी के एक मतदान केंद्र की तस्वीर है
उत्तर प्रदेश में हो रहे इन पंचायत चुनाव को राज्य के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए तरह-तरह की कोशिशें की है, अब नतीजों से विधानसभा चुनाव के शुरुआती ट्रेंड समझे जाएंगे.
कोरोना वायरस के बड़े खतरे के बीच हाथरस के एक मतदान केंद्र से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. मास्क, सोशल डिस्टेसिंग भूल जाइए एक के ऊपर एक चढ़कर दीवार फांदते लोग, भीड़ ऐसी की आम बाजारों में उतनी भीड़ नहीं दिखती.
पुलिस का कहना है कि ये वीडियो मतगणना प्रारम्भ होने के ठीक पहले का है जब गेट बंद था।पुलिस द्वारा तत्काल लाइन लगवाकर नियमानुसार सभी एजेंटों को मतगणना स्थल पर प्रवेश करा दिया गया. इस समय मतगणना स्थल पर या बाहर कोई भीड़ नही है. पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.
यूपी पंचायत चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. चंदौली जिले से पहले रिजल्ट की बात सामने आई. जिले के चकिया ब्लॉक के इसहुल गांव के नतीजे घोषित किए गए. इसके अलावा इटावा, कानपुर देहात में भी पहले नतीजे आ चुके हैं.
बाराबंकी, मुरादाबाद, कासगंज, अंबेडकर नगर समेत कई जिलों के मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन होते नहीं दिखा है.
पूरी स्टोरी और तस्वीरें यहां देखिए-
फिरोजाबाद पुलिस की तरफ से जसराना मतदान केंद्र के गेट पर लाठियां चलाई गईं. पुलिस का कहना है कि गेट पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी जिनको कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु बताया गया और उनको गेट से हटाकर मतगणना एजेन्ट व प्रत्याशियों की लाइन लगवाई गयी . मतगणना विधिवत रूप से चल रही है. ये तस्वीर देखिए
पंचायत चुनाव में अलग-अलग जिलों से आ रही रिपोर्ट कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डराने वाली हैं. बाराबंकी के कई बूथ पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती हैं. प्रत्याशी के समर्थक और मतगणना एजेन्ट नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन. कई लोग तो बगैर मास्क के भी देखे जा सकते हैं. यहां बाराबंकी में 15 ब्ल़ॉकों में पंचायत चुनाव में उतरे 21,363 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. वहीं अंबेडकरनगर में भी कमोबेश यही स्थिति बनी है. कुछ मतगणना केंद्रों पर शिकायत मिली है कि कोविड हेल्प डेस्क पर सेनेटाइजर तक का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. जुखाम, बुखार, खांसी वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिले में.
यूपी पंचायत चुनाव में अलग-अलग जगहों से कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. अब कानपुर से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वहां कई मतगणना केंद्रों पर लोगों के चेहरों पर मास्क तो दिख रहा है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग गायब दिख रही है.
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है. यूपी की राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से हालात काफी खराब हैं.
मेरठ के डीएम ने काउंटिंग सेंटर पर सभी अधिकारियों से डबल मास्क पहनने को कहा है. इन अधिकारियों को सैनिटाइजर और फेस शील्ड भी दी जाएगी.
यूपी पंचायत चुनाव नतीजों के लिए प्रयागराज में भी काउंटिंग शुरू हो गई है.
यूपी में पंचायत चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए कड़े निर्देश दिए थे लेकिन कई काउंटिंग सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के बीच पंचायत चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
आज यूपी पंचायत चुनाव के नतीजे आने हैं और इसमें 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. कोरोना महामारी के बीच हुआ ये चुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनावों की मतगणना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. राज्य चुनाव आयोग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े वायदों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया.
Published: 02 May 2021,07:06 AM IST