advertisement
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले एक और सर्वे सामने आया है. एबीपी-सी वोटर के ताजा सर्वे में भी बताया गया है कि, यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार बना सकती है. लेकिन इस बार सीटों की संख्या काफी कम होगी.
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को कुल 403 सीटों में से 241 से लेकर 249 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है. तीसरे नंबर पर मायावती की बीएसपी है, जिसे 15-19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3 से लेकर 7 सीटें मिलती दिख रही हैं.
लखीमपुर हिंसा को लेकर भी इस सर्वे में सवाल पूछा गया था, लोगों से पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बयान से क्या लखीमपुर में हिंसा भड़की? इस सवाल पर 61 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. जबकि बाकी 39 फीसदी लोगों ने नहीं कहा. जब लोगों से पूछा गया कि क्या लखीमपुर कांड से बीजेपी को नुकसान हुआ है? इस पर 70 फीसदी लोगों ने माना कि हां बीजेपी को इससे नुकसान हुआ है. 30 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया.
इतना ही नहीं सर्वे में बताया गया है कि लोगों को अब यूपी की कानून व्यवस्था खराब होती नजर आ रही है. जब लोगों से पूछा गया कि पिछले कुछ दिनों में यूपी की कानून व्यवस्था क्या खराब हुई है... इस पर 63 फीसदी लोग सहमत दिखे. जबकि बाकी 37 फीसदी लोगों ने इससे इनकार किया.
यूपी चुनाव से ठीक पहले राज्य के लोगों से जब ये सवाल पूछा गया कि किसान आंदोलन को लेकर कौन सही है... सरकार या फिर किसान? इसके जवाब में ज्यादातर लोगों ने किसानों के पक्ष में अपना मत दिया. 59 फीसदी लोगों ने किसानों को सही बताया, बाकी के 41 फीसदी सरकार की तरफ खड़े नजर आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)