advertisement
अखिलेश यादव ने आखिरकार चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. उन्होंने शिवपाल यादव के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि गठबंधन को लेकर बातचीत तय हो चुकी है.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर शिवपाल यादव के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है."
शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को अपने पक्ष में करने की कोशिश की. उन्होंने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि, अगर अखिलेश यादव ने नेताजी की बात नहीं मानी तो नेताजी चुनाव प्रचार में हमारा साथ देंगे. पार्टी से अलग होने के बाद से चाचा शिवपाल अखिलेश यादव पर हमलावर थे. लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दोनों के बीच रिश्ते सुधरने लगे और अब आखिरकार बात गठबंधन तक पहुंच गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)