advertisement
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP election 2022) में अंतिम चरण की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर EVM की हेराफेरी कर वोटों की चोरी का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने एक लाइव वीडियो जारी कर वाराणसी के प्रशासन पर अवैध रूप से EVM के मूवमेंट करने का आरोप लगाया.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव ने प्रशासन को जहां बीजेपी हारती दिख रही हो, वहां मतगणना को धीमा करने का आदेश दिया है. "एग्जिट पोल यह परसेप्शन बनाना चाहते हैं कि अगर बीजेपी वोटों की चोरी करे तब भी नजर न आए."
अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से अपने वोटों को बचाने का आह्वाहन किया है. अखिलेश यादव ने साथ ही अपने पार्टी और गठबंधन के नेताओं से काउंटिंग खत्म होने तक चौकन्ना रहने को कहा है.
एग्जिट पोल पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने सवाल किया कि एग्जिट पोल जारी करने वाली कंपनियों को किसने पैसा दिया.
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने आज मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि "अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने में लगे सभी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई देते हुए कहा है कि इनके प्रयासों से इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी. समाजवादी पार्टी और गठबंधन के साथियों ने सभी चरणों के मतदान में बढ़त बनाए रखा. इसके फलस्वरूप 300 से अधिक सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन की जीत सुनिश्चित है"
मालूम हो कि सामने आये सभी एग्जिट पोल में यूपी के अंदर फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर पिछड़ती नजर आ रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)