Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रामपुर में अब भी 'कायद-ए-आजम', 300 मुकदमों में घिरे, फिर भी कब्जाई जिले की 3 सीट

रामपुर में अब भी 'कायद-ए-आजम', 300 मुकदमों में घिरे, फिर भी कब्जाई जिले की 3 सीट

Rampur जिले की चौथी सीट पर भी बीजेपी बाल -बाल बची

शादाब मोइज़ी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Rampur में आजम खान की 10वीं जीत</p></div>
i

Rampur में आजम खान की 10वीं जीत

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सबसे चर्चित जिलों से एक रामपुर. जहां कभी नवाबियत का बोलबाला था. लेकिन अब नवाबों की नवाबी पर आजम का 'कायदा' चल रहा है. जी हां, एक बार फिर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम नेता आजम खान ने रामपुर का अपना किला फतह कर लिया है. आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट पर 10वीं बार जीतकर अपना परचम लहराया है. साथ ही रामपुर जिले की स्वार सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी जीत दर्ज की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आजम खान को 1,31,225 वोट मिले हैं, मतलब करीब 59.71 फीसदी वोट. आजम खान के खिलाफ बीजेपी ने अक्षय सक्सेना को उतारा था, अक्षय सक्सेना को यहां से 76,084 वोट मिले हैं. यानी आजम खान के खिलाफ कई एफआईआर करने वाले आकाश सक्सेना को आजम खान ने 55 हजार 141 वोटों से हराया है.

देश के गृह मंत्री अमित शाह अपने चुनावी भाषणों में कभी आजम खान का नाम माफियाओं के साथ लेते तो कभी दबंग कहते. आजम खान के परिवार पर 300 से ज्यादा मुकदमे हुए, इतनी सारी किलाबंदी के बाद भी बीजेपी आजम खान के सियासी गढ़ को भेद नहीं पाई.

आजम का जलवा कायम

बता दें कि रामपुर जिले में पांच विधानसभा सीट है. इन 5 में से 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की.

  1. रामपुर - आजम खान (एसपी)

  2. स्वार -अबदुल्ला खान (एसपी)

  3. चमरव्वा-नसारी अहमद खान (एसपी)

  4. बिलासपुर- बलदेव सिंह (बीजेपी)

  5. मिलक- राजबाला सिंह (बीजेपी)

आजम खान और उनके बेटे अबदुल्ला आजम के साथ-साथ चमरव्वा सीट पर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट नसारी अहमद खान जीते हैं. बाकी की बची दो सीट, बिलासपुर से भारतीय जनता पार्टी के बलदेव सिंह औलख और मिलक सीट से बीजेपी की राजबाला सिंह जीती हैं.

अगर आजम खान के बेटे की बात करें तो अब्दुल्ला आजम ने भी बड़ी जीत हासिल की है. 23 महीने बाद जेल से निकले अब्दुल्ला ने पिता की गैर मौजूदगी में अकेले चुनाव प्रचार की कमान संभाली और 61 हजार से ज्यादा वोटों से एनडीए के अकेले मुस्लिम उम्मीदवार और नवाब खानदान के चिराग हैदरी अली उर्फ हमजा मियां को मात दी है.

वहीं तीसरी चमरव्वा सीट पर समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान ने जीत दर्ज की है. नसीर ने 34 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के मोहन कुमार को हराया है. 

BJP बाल-बाल बची

रामपुर जिले की चौथी सीट पर भी बीजेपी बाल-बाल बची है. बीजेपी के बलदेव सिंह औलख ने समाजवादी पार्टी के अमर जीत को सिर्फ 307 वोटों से हराया है. वहीं रामपुर की पांचवीं सीट मिलक में बीजेपी उम्मीदवार राजाबाला सिंह ने एसपी के विजय सिंह को सिर्फ 5912 वोटों से शिकस्त दी है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2022,09:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT