advertisement
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) के मद्देनजर, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. ये कांग्रेस का तीसरा घोषणापत्र है. इससे पहले, कांग्रेस महिलाओं और युवाओं के लिए घोषणापत्र जारी कर चुकी है.
सरकार बनने के दस दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा
2500 में गेहूं-धान और 400 में गन्ना खरीदा जाएगा
बिजली बिल हाफ किया जाएगा. कोरोना में जिसका बकाया है वह साफ किया जाएगा
जिस-जिस को कोरोना में आर्थिक मार मिली, उस परिवार को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे
बीमारी होने पर सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त
आवारा पशुओं से प्रभावित लोगों को 3 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा
शिक्षकों के खाली 2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा
श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए आउटसोर्सिंग बंद की जाएगी
सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा
नियमित करने से मानदेय सम्मानजनक बन जाएगा
झुग्गी वाली जमीन आप के नाम की जाएगी
ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपए प्रतिमाह बढ़ाया जाएगा. चौकीदारों का वेतन 5 हजार रुपए बढ़ाया जाएगा
जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख रुपए का मुआवजा
पत्रकारोंं के खिलाफ मुकदमों को खत्म किया जाएगा
SC-ST के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
OBC के लिए आरक्षण का सब-कोटा बनाया जाएगा
निषादों को नदियों से संसाधनों पर अधिकार मिलेगा
कारीगरों और बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 10 मार्च को परिणामों की घोषणा होगी. यूपी चुनाव के लिए मतदान की तारीख इस प्रकार हैं: 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)