Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दारा सिंह, हरिओम यादव... UP की सियासत में दलबदलुओं का रेला, आज किसने बदला पाला?

दारा सिंह, हरिओम यादव... UP की सियासत में दलबदलुओं का रेला, आज किसने बदला पाला?

बीजेपी से SP- SP से बीजेपी, UP election से पहले दलबदल के दौर ने सूबे की राजनीति को सरगर्म कर दिया है

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी की सियासत में दलबदलुओं का रेला, देखिए आज किस किसने बदला पाला</p></div>
i

यूपी की सियासत में दलबदलुओं का रेला, देखिए आज किस किसने बदला पाला

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के तारीखों के एलान के साथ सूबे में अचार संहिता लागू हो गयी. लेकिन साथ में दलबदल के दौर ने सूबे की राजनीति को इस कड़ाके की ठंड में भी सरगर्म कर दिया है. बुधवार, 12 जनवरी को जहां योगी सरकार में मंत्री स्वामी मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका मिला वहीं कांग्रेस और SP के कई विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दारा सिंह चौहान के रूप में बीजेपी को झटका

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और तीन अन्य बीजेपी विधायकों के इस्तीफे से योगी सरकार को झटका लगने के 24 घंटे से भी कम समय के बाद, एक अन्य कद्दावर ओबीसी मंत्री, राज्य के पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार, 12 जनवरी को अपना इस्तीफा भेज दिया.

दारा सिंह चौहान ने भी राज्यपाल को सौपें अपने त्यागपत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए कारणों का हवाला दिया.

स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह दारा सिंह चौहान भी 2017 के यूपी चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) से दलबदल कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

मुलायम यादव के समधी और विधायक हरिओम यादव बीजेपी में शामिल

फिरोजाबाद की 2 विधानसभाओं से 3 बार के विधायक हरिओम यादव 12 जनवरी को बीजेपी में शामिल हो गए. मुलायम यादव के समधी हरिओम यादव वर्तमान में सिरसागंज विधानसभा सीट से एसपी विधायक हैं.

मालूम हो कि हरिओम यादव एक कद्दावर नेता हैं जो फिरोजाबाद जनपद में बीजेपी की लहर में भी एकमात्र सिरसागंज सीट जिता कर एसपी के पाले में लाए थे.

कांग्रेस विधायक नरेश सैनी बीजेपी में शामिल

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विधायक नरेंश सैनी भी 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव बुधवार के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

सैनी और यादव, दोनों पिछड़ी जातियों से आते हैं तथा इनका बीजेपी में आना स्वामी प्रसाद और दारा सिंह चौहान के जाने से बने रिक्त को भरने का प्रयास प्रतीत होता है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के साथ दोनों विधायक यूपी के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा और राज्य पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए.

बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना RLD में शामिल

मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना राष्ट्रीय लोक दल (RLD) में शामिल हो गए. प्रमुख गुर्जर नेता और कांग्रेस के टिकट पर चार बार के सांसद, भड़ाना ने RLD अध्यक्ष जयंत सिंह से मुलाकात की, जिन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से उनका पार्टी में स्वागत किया.

पीटीआई के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद से चार बार के लोकसभा सांसद अवतार सिंह भड़ाना को उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर विधानसभा क्षेत्र से RLD द्वारा मैदान में उतारा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2022,10:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT