advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के तारीखों के एलान के साथ सूबे में अचार संहिता लागू हो गयी. लेकिन साथ में दलबदल के दौर ने सूबे की राजनीति को इस कड़ाके की ठंड में भी सरगर्म कर दिया है. बुधवार, 12 जनवरी को जहां योगी सरकार में मंत्री स्वामी मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका मिला वहीं कांग्रेस और SP के कई विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए.
उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और तीन अन्य बीजेपी विधायकों के इस्तीफे से योगी सरकार को झटका लगने के 24 घंटे से भी कम समय के बाद, एक अन्य कद्दावर ओबीसी मंत्री, राज्य के पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार, 12 जनवरी को अपना इस्तीफा भेज दिया.
स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह दारा सिंह चौहान भी 2017 के यूपी चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) से दलबदल कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
फिरोजाबाद की 2 विधानसभाओं से 3 बार के विधायक हरिओम यादव 12 जनवरी को बीजेपी में शामिल हो गए. मुलायम यादव के समधी हरिओम यादव वर्तमान में सिरसागंज विधानसभा सीट से एसपी विधायक हैं.
उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विधायक नरेंश सैनी भी 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव बुधवार के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के साथ दोनों विधायक यूपी के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा और राज्य पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए.
मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना राष्ट्रीय लोक दल (RLD) में शामिल हो गए. प्रमुख गुर्जर नेता और कांग्रेस के टिकट पर चार बार के सांसद, भड़ाना ने RLD अध्यक्ष जयंत सिंह से मुलाकात की, जिन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से उनका पार्टी में स्वागत किया.
पीटीआई के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद से चार बार के लोकसभा सांसद अवतार सिंह भड़ाना को उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर विधानसभा क्षेत्र से RLD द्वारा मैदान में उतारा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)