Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फर्रुखाबाद:BJP की आंधी,6 चुनाव लड़ चुके खुर्शीद की पत्नी ले पाईं मात्र 2033 वोट

फर्रुखाबाद:BJP की आंधी,6 चुनाव लड़ चुके खुर्शीद की पत्नी ले पाईं मात्र 2033 वोट

Farrukhabad पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का संसदीय क्षेत्र भी रहा है

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>फर्रुखाबाद में BJP की चार सीट पर जीत</p></div>
i

फर्रुखाबाद में BJP की चार सीट पर जीत

Photo-The Quint

advertisement

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (East UP) को जोड़ने वाले जनपद फर्रुखाबाद(Farrukhabad) की सभी चारों सीटों ने इस बार बीजेपी से गांठ जोड़ी. चारों विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी उम्मीदवार ही जीते. 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी और अपनादल एस के गठबंधन की तरफ से डॉ.सुरभि गंगवार चुनाव लड़ी और जीत भी दर्ज करवा दी. वहींं विधानसभा क्षेत्र 193 अमृतपुर से बीजेपी के सुशील शाक्य ने एसपी के जितेंद्र यादव को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की. 194 फर्रुखाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सुनील दत्त द्विवेदी ने एसपी के प्रत्याशी सुमन शाक्य को पछाड़ते हुये जीत दर्ज की है. 195 विधानसभा क्षेत्र भोजपुर से भी बीजेपी ही जीती. यहां से नागेंद्र सिंह राठौर ने एसपी के अरशद जमाल सिद्दीकी को चुनाव हराकर जीत दर्ज की.

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद भी हारी चुनाव

पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद का गढ़ कहे जाने वाले फर्रुखाबाद से कांग्रेस कोई गुल नहीं खिला पाई. जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हुई है. फर्रुखाबाद सदर सीट से सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद इस बार चुनाव लड़ रही थी. उनको मात्र 2033 वोट ही मिले और उनकी जमानत जब्त हो गयी. आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद का पैतृक गांव पितौरा जो कि कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, वहां से भी कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है.

जानिये फर्रुखाबाद के आंकड़े विधानसभावार 

कायमगंज

अपनादल/भाजपा (डॉ. सुरभि गंगवार) -114647

सपा (सर्वेश अम्बेडकर) -96400

बसपा (दुर्गाप्रसाद) -18441

कांग्रेस (शकुंतला) -2243

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमृतपुर

भाजपा (सुशील शाक्य) -98848

सपा (जितेंद यादव) -54162

बसपा (अमित कुमार) -13049

कांग्रेस (शुभम) -1313

फर्रुखाबाद सदर

भाजपा (सुनील दत्त द्विवेदी)-111497

सपा (सुमन शाक्य)-38687

बसपा (विजय कटियार)-16478

कांग्रेस (लुईस खुर्शीद)-2033

भोजपुर

भाजपा (नागेंद्र सिंह राठौर)-99979

सपा (अरशद जमाल सिद्दीकी)-27458

बसपा (आलोक वर्मा)-15714

कांग्रेस (अर्चना राठौर)-2053

पीएम-सीएम की ब्रांडिंग का फायदा मिला.

यादव लैंड का मुख्य क्षेत्र कहे जाने वाले फर्रुखाबाद में पहले एसपी के लिए स्थिति मुफीद कही जा रही थी, पर यहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की ब्रांडिंग की. इसका पार्टी को फायदा मिला.

फर्रुखाबाद जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रोंं का इतिहास रहा है कि वोटर यहां कभी चेहरा देखकर वोट नहीं देते. यहां से आने वाले सलमान खुर्शीद कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वे बड़ों पदों पर भी रहे. इसके बाद भी इस सीट से जनता ने जितनी बार उन्हें जीत नहीं दी उससे ज्यादा हराया है. ऐसे में यहां परिवर्तन के पूरे चांसेज मौजूद रहते हैं. एसपी वोटर के इस व्यवहार केा अपने पक्ष में नहीं भुना पाई और योगी की आंधी में यह जनपद भी उनके साथ ही चला गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT