advertisement
योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है.लखनऊ में हुए भव्य समारोह में सीएम दो डिप्टी सीएम सहित 53 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इस बीच योगी कैबिनेट में यूपी के मऊ के काझा खुर्द गांव के रहने वाले अरविंद कुमार शर्मा(Arvind Kumar Sharma) को भी शामिल किया गया है. चलिए जानते हैं कौन हैं PM Modi के करीबी अरविंद कुमार शर्मा ? .
योगी कैबिनेट में शामिल हुए अरविंद कुमार शर्मा साल 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. साल 2014 में शर्मा सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में शामिल हुए और उन्हें 2017 में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया. शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. उन्होंने 2021 में अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.
शर्मा ने इसके बाद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. शर्मा को सबसे पहले एमएलसी(MLC) बनाया गया था. यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले अरविंद शर्मा ने प्रदेश में घूम-घूम कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया. इस समय अरविंद कुमार शर्मा बीजेपी के विधान परिषद सदस्य हैं. शर्मा ने अपने जिले मऊ में कई कार्य किए हैं जिसकी वजह से जनता का उनसे सीधा जुड़ाव है.
अरविंद शर्मा को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. गौरतलब है कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तभी से शर्मा पीएम मोदी के खास थे. कहा जाता है कि पीएम मोदी के निर्देशों के बाद ही वो कोरोना काल में वाराणसी के अंदर काम करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा वो समाजसेवा भी करते रहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)