advertisement
यूपी चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की. इसमें हापुड़ (Hapur) जिले का भी बड़ा योगदान रहा क्योंकि यहां से बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया. हालांकि 2017 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने यहां तीन में से दो सीटें जीती थीं. हापुड़ जिले की अगर बात करें तो ये जिला 2012 में बना था पहले ये मेरठ का हिस्सा हुआ करता था. जिला बनने के बाद 2017 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी का दबदबा रहा.
हापुड़ सदर सीट पर बीजेपी के विजयपाल ने जीत दर्ज की है. ये सीट गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से थी, उन्होंने गजराज सिंह को उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से भावना और आम आदमी पार्टी की ओर से वीरपाल यहां मैदान में थे जिन्हें हार का सामना करना पड़ा.
विजयपाल (बीजेपी)- 97,862 वोट
गजराज सिंह (आरएलडी)- 90,828 वोट
मनीष सिंह (बीएसपी)- 50,751 वोट
भावना (कांग्रेस)- 3195 वोट
धर्मेश सिंह तोमर (बीजेपी)- 1,25,028 वोट
असमल चौधरी (एसपी)- 1,12,400 वोट
बासिद (बीएसपी)- 32,999 वोट
अरविंद शर्मा (कांग्रेस)- 2266 वोट
आरिफ (AIMIM)- 3520 वोट
हरेंद्र सिंह (बीजेपी)- 1,04,113 वोट
रविंद्र चौधरी (एसपी)- 77,807 वोट
मदन चौहान (बीएसपी)- 43,929 वोट
आभा चौधरी (कांग्रेस)- 1646 वोट
2012 में बने जिले हापुड़ के तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर को मिनी हरिद्वार भी कहा जाता है. पहले ये मेरठ का हिस्सा हुआ करता था अब एनसीआर में शामिल हो गया है. 2017 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे तब 3 में से 2 सीटें बीजेपी ने जीती और एक सीट बीएसपी के खाते में आई. हापुड़ जिले में बीजेपी की मजबूती का कारण यहां ठाकुर-राजपूत वोटरों का दबदबा है. इसके अलावा यहां दलित और मुस्लिम भी अच्छी खासी संख्या में हैं, इसी समीकरण से 2017 में बीएसपी ने जिले में एक सीट पर जीत दर्ज की थी.
बीजेपी की जीत में दलबदल ने भी रोल निभाया. जो असलम चौधरी पिछली बार बीएसपी के टिकट पर धौलाना से जीते थे वो इस बार एसपी में शामिल हो गए तो दलित वोट उनके हाथ से जाता रहा. इसके अलावा हापुड़ सदर सीट पर गजराज सिंह 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार वो कांग्रेस छोड़कर आरएलडी में चले गए. जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठे.
गढ़ मुक्तेश्वर विधानसभा में बीजेपी ने नाराजगी को देखते हुए प्रत्याशी बदल दिया. पिछली बार यहां से बीजेपी के टिकट पर कमल सिंह मलिक ने जीत दर्ज की थी लेकिन 2022 के चुनाव में बीजेपी ने हरेंद्र तोमर को मैदान में उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)