advertisement
यूपी चुनाव(UP Elections) में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं. इस बीच बीजेपी(BJP) लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का अपने बेटे मंयक जोशी को लखनऊ कैंट से टिकट को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनके बेटे मयंक जोशी को टिकट मिलता है, तो मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी. और हमेशा बीजेपी के लिए काम करती रहूंगी.
रीता बहुगुणा जोशी का यह बयान इस समय आया है जब राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों का ऐलान कर रही हैं.
लखनऊ कैंट से लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बयान में कहा
बहुगुणा ने आगे बताया कि मैंने यह प्रस्ताव बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा था और कहा था कि मैं हमेशा बीजेपी के लिए काम करती रहूंगी. पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का विकल्प चुन सकती है. मैंने कई साल पहले घोषणा कर दी थी कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी.
सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान,आकाश, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. पिता के विधानसभा क्षेत्र महू का पूरा काम आकाश ही देखते हैं.गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव राजनीति के पके हुए खिलाड़ी बन गए हैं.जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ हमेशा ही पिता के जिम्मेदार बेटे रहे हैं. दमोह में चुनावी कामकाज सिद्धार्थ ही निपटाते हैं. राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी चुनाव लड़ चुके हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)