Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019परिवारवाद, राम मंदिर, रोजगार पर नोएडा से BJP उम्मीदवार पंकज सिंह से बातचीत

परिवारवाद, राम मंदिर, रोजगार पर नोएडा से BJP उम्मीदवार पंकज सिंह से बातचीत

राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

शादाब मोइज़ी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>परिवारवाद, राम मंदिर, रोजगार पर नोएडा से BJP उम्मीदवार पंकज&nbsp;सिंह&nbsp;से बातचीत</p></div>
i

परिवारवाद, राम मंदिर, रोजगार पर नोएडा से BJP उम्मीदवार पंकज सिंह से बातचीत

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पुर्णेन्दु प्रीतम

'मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला है इसलिए राम मंदिर, नागरिकता संशोधन कानून, कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हट सका है.'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) में नोएडा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पंकज सिंह वोटरों को रिझाने के लिए मोदी सरकार के काम को गिना रहे हैं.

क्विंट ने पंकज सिंह के साथ उनके चुनावी कैंपेन को कवर किया और उनसे नोएडा से लेकर यूपी के मुद्दे और परिवारवाद जैसे सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की.

पंकज सिंह बताते हैं कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से नोएडा के फ्लैट बायर और बिल्डरों के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की गई है. पंकज कहते हैं, ’45000 लोगों को मकान का पजेशन मिला है, करीब 25000 लोगों ने रेजिस्ट्री कराया है. लेकिन SP- BSP और कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से फ्लैट खरीदने वालों को परेशानी हो रही है.

जब हमने पंकज सिंह से पूछा कि आप अपने भाषण में राम मंदिर का जिक्र क्यों कर रहे हैं? राम मंदिर का फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है फिर राम मंदिर पर BJP क्यों क्रेटिड ले रही है? इसके जवाब में पंकज कहते हैं,

राम मंदिर चुनाव का मुद्दा ही नहीं है, चुनाव का मुद्दा विकास है, लेकिन ये लोगों की मन की आवाज है. लोग अब बोलने लगे हैं, लोग जब पहले देश की बात करते हैं तो इसमें विकास के साथ अपनी पहचान, अपनी परंपरा, अपनी संस्कृति की बात आती है.

बता दें कि पंकज सिंह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. पंकज सिंह पहली बार साल २०२१ में नोएडा से विधायक चुने गए थे.

परिवारवाद के सवाल पर पंकज सिंह क्या सोचते हैं?

परिवारवाद के सवाल पर पंकज सिंह कहते हें कि साल 2007 में बनारस से बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था लेकिन पंकज ने अटल बिहारी वाजपेयी से मिलकर टिकट वापस करने की बात कही थी. पंकज कहते हैं कि उन्होंने बीजेपी में 17 साल काम किया है जिसके बाद उन्हें विधायक का टिकट मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT