advertisement
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले की आठों सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव 2017 के प्रदर्शन को इस बार भी दोहराया हुए एक बार फिर सदर लखीमपुर, पलिया, निघासन, श्रीनगर, धौरहरा, कस्ता, गोला गोकर्णनाथ और मोहम्मदी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर जीत दर्ज की है. सदर लखीमपुर से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश वर्मा एक बार फिर विधायक बन गए हैं. योगेश ने पिछले चुनाव नतीजों को दोहराते हुए एसपी के उत्कर्ष वर्मा को शिकस्त दी है.
निघासन विधानसभा सीट पर भी बीजेपी विधायक रहे शशांक वर्मा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. मोहम्मदी से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक रहे लोकेंद्र प्रताप सिंह ने भी दोबारा जीत का परचम लहराया है. लोकेंद्र सिंह ने एसपी के दाऊद अहमद को करारी शिकस्त दी है.
श्रीनगर सुरक्षित विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक रही मंजू त्यागी विजयी रहीं, मंजू ने एसपी के रामशरण को सीधे मुकाबले में हराया.
कस्ता सुरक्षित विधानसभा सीट पर सौरभ सिंह सोनू ने समाजवादी पार्टी के सुनील लाला को हराकर दोबारा अपना परचम लहराया है.
धौराहरा विधानसभा सीट पर पहली बार शिक्षक से विधायक बने विनोद शंकर अवस्थी बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक बन गए हैं. यहां के निवर्तमान विधायक बाला प्रसाद अवस्थी दल बदल की जुगत में लगे थे, जिस वजह से बाला का टिकट कट गया था. विनोद ने एसपी प्रत्याशी वरुण चौधरी को हराया है.
लखीमपुर खीरी जिले के चुनाव नतीजोंतीजों ने सबसे ज्यादा कांग्रेस को निराश किया है. जिले की आठों सीटों पर कांग्रेस पूरी तरह लड़ाई से बाहर दिखी. जिले की आठ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. पलिया को छोड़ अन्य सीटों पर कांग्रेस को 2000 वोटों तक पहुंचने में लाले पड़ गए. बता दें कि प्रियंका गांधी ने अजय मिश्रा टैनी के इस्तीफे, जीपकांड और लखीमपुर खीरी के मुद्दे को पूरे प्रदेश में खूब उठाया था, पर वह यहां ही काम नहीं आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)