Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर खीरी: टैनी पर मुखर कांग्रेस BJP की जीप तले कुचली, हर सीट पर जमानत जब्त

लखीमपुर खीरी: टैनी पर मुखर कांग्रेस BJP की जीप तले कुचली, हर सीट पर जमानत जब्त

सदर लखीमपुर, पलिया, निघासन, श्रीनगर, धौरहरा, कस्ता, गोला गोकर्णनाथ और मोहम्मदी सीटों पर बीजेपी की जीत.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Lakhimpur kheri: जहां किसानों पर चढ़ाई गई जीप, वहां BJP को मिले बंपर वोट</p></div>
i

Lakhimpur kheri: जहां किसानों पर चढ़ाई गई जीप, वहां BJP को मिले बंपर वोट

(फोटो-Altered by Quint)

advertisement

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले की आठों सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव 2017 के प्रदर्शन को इस बार भी दोहराया हुए एक बार फिर सदर लखीमपुर, पलिया, निघासन, श्रीनगर, धौरहरा, कस्ता, गोला गोकर्णनाथ और मोहम्मदी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर जीत दर्ज की है. सदर लखीमपुर से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश वर्मा एक बार फिर विधायक बन गए हैं. योगेश ने पिछले चुनाव नतीजों को दोहराते हुए एसपी के उत्कर्ष वर्मा को शिकस्त दी है.

पलिया विधानसभा सीट से 2 बार के विधायक रहे हरविंदर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी ने एसपी प्रत्याशी प्रीतिंदर सिंह कक्कू पर जीत दर्ज कर अपनी हैट्रिक पूरी की है.

निघासन विधानसभा सीट पर भी बीजेपी विधायक रहे शशांक वर्मा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. मोहम्मदी से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक रहे लोकेंद्र प्रताप सिंह ने भी दोबारा जीत का परचम लहराया है. लोकेंद्र सिंह ने एसपी के दाऊद अहमद को करारी शिकस्त दी है.

श्रीनगर सुरक्षित विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक रही मंजू त्यागी विजयी रहीं, मंजू ने एसपी के रामशरण को सीधे मुकाबले में हराया.

कस्ता सुरक्षित विधानसभा सीट पर सौरभ सिंह सोनू ने समाजवादी पार्टी के सुनील लाला को हराकर दोबारा अपना परचम लहराया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धौराहरा विधानसभा सीट पर पहली बार शिक्षक से विधायक बने विनोद शंकर अवस्थी बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक बन गए हैं. यहां के निवर्तमान विधायक बाला प्रसाद अवस्थी दल बदल की जुगत में लगे थे, जिस वजह से बाला का टिकट कट गया था. विनोद ने एसपी प्रत्याशी वरुण चौधरी को हराया है.

गोला गोकरण नाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरविंद गिरी ने एसपी प्रत्याशी विनय तिवारी को लगातार दूसरी बार शिकस्त दी है.

खीरी में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

लखीमपुर खीरी जिले के चुनाव नतीजोंतीजों ने सबसे ज्यादा कांग्रेस को निराश किया है. जिले की आठों सीटों पर कांग्रेस पूरी तरह लड़ाई से बाहर दिखी. जिले की आठ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. पलिया को छोड़ अन्य सीटों पर कांग्रेस को 2000 वोटों तक पहुंचने में लाले पड़ गए. बता दें कि प्रियंका गांधी ने अजय मिश्रा टैनी के इस्तीफे, जीपकांड और लखीमपुर खीरी के मुद्दे को पूरे प्रदेश में खूब उठाया था, पर वह यहां ही काम नहीं आया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT