Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मऊ: ओपी राजभर इस बार नहीं थे BJP के साथ, इससे थोक वोट छिटका और 'योगी सेना' पस्त

मऊ: ओपी राजभर इस बार नहीं थे BJP के साथ, इससे थोक वोट छिटका और 'योगी सेना' पस्त

एसपी गठबंधन ने मऊ, घोसी और मुहम्मदाबाद गोहना से जीत दर्ज की है. बीजेपी ने केवल मधुबन सीट से जीत दर्ज की है.

उपेंद्र कुमार
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>मऊ में एसपी गठबंधन ने 3 सीटें जीती, एक पर बीजेपी का कब्जा</p></div>
i

मऊ में एसपी गठबंधन ने 3 सीटें जीती, एक पर बीजेपी का कब्जा

फोटो : Altered by Quint

advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Result 2022) के नतीजे सामने हैं. बीजेपी ने बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की है. लेकिन, इस बार एसपी का वोट शेयर पिछली बार के मुकाबले बढ़ा है. ऐसा ही कुछ मऊ जिले की सीटों पर दिखा. पिछले चुनाव में मऊ की 4 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी, इस बार एक सीट पर ही सिमटकर रह गई है. एसपी गठबंधन ने यहां की 3 सीटों पर कब्जा किया है.

मऊ सीट से मुख्तार अंसारी के बेटे और SBSP के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, बीजेपी छोड़कर एसपी में आने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट से जीत दर्ज की है. मुहम्मदाबाद गोहना सीट पर भी साइकल ने दौड़ लगाई है. यहां से एसपी के उम्मीदवार राजेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है.

साल 2017 के चुनाव में मऊ सीट से पूर्वांचल के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उन्होंने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस बार उनके बेटे अब्बास अंसारी चुनावी मैदान में थे. जिन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 37,674 वोटों से शिकस्त दी.

मऊ जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों पर एक नजर

मऊ

बीजेपी- अशोक कुमार सिंह- 86186 वोट

SBSP- अब्बास अंसारी- 123860 वोट

बीएसपी- भीम- 44284 वोट

कांग्रेस- माधवेंद्र बहादुर सिंह- 6538

इस विधानसभा सीट पर SBSP के प्रत्याशी और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 37,674 वोटों से हराया है.

घोसी

बीजेपी- विजय कुमार राजभर- 85894 वोट

एसपी- दारा सिंह चौहान- 107347 वोट

बीएसपी- वसीम इकबाल उर्फ ​​चुन्नू- 53953 वोट

कांग्रेस- प्रियंका- 1998 वोट

इस सीट पर एसपी के दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार राजभर को 85894 वोटों के अंतर से हराया है.

मधुबन

बीजेपी- राम बिलास चौहान- 78707 वोट

एसपी- उमेश पांडेय- 73610 वोट

बीएसपी- नीलम सिंह कुशवाहा- 50887 वोट

कांग्रेस- अमरेश चंद पांडेय- 3823 वोट

इस सीट पर बीजेपी के राम बिलास चौहान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने यहां से एसपी के उमेश पांडेय को 5,097 वोटों के अंतर से हाराया है.

मुहम्मदाबाद गोहना

बीजेपी- पूनम सरोज- 67775 वोट

एसपी- राजेंद्र कुमार- 94139 वोट

बीएसपी- धर्म सिंह गौतम- 56162 वोट

कांग्रेस- बनवारी राम- 2446 वोट

इस सीट पर एसपी के उम्मीदवार राजेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पूनम सरोज को 26,364 वोटों के अंतर से हराया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जीत हार केके कारण

  • मऊ में एसपी की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा जातीय समीकरण की गोटी का फिट बैठना. मुस्लिम बहुल इलाके में एसपी का ओमप्रकाश राजभर से गठबंधन काम आ गया. इस जिले में मुस्लिम, दलित, राजभर, यादव और चौहान जातियों का अच्छा प्रभाव है. जो किसी भी चुनाव में हार जीत के फैसले को बदल सकते हैं. पिछले चुनाव में यहां से एसपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. जातीय समीकरण की वजह से ही इस बार एसपी गठबंधन को यहां से 3 सीटों पर जीत हासिल हुई.

  • मऊ में बीजेपी की हार का मुख्य कारण मुस्लिम, यादव, दलित और राजभर बहुल इलाका होना रहा. हालांकि, पिछली बार बीजेपी ने यहां से तीन सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन, तब उसका ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन था, तो पूरा राजभर समाज बीजेपी की ओर खिंचा चला गया था. वहीं, योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान भी पार्टी पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाकर एसपी में शामिल हो गए थे. इसका भी असर जनता पर पड़ा.

  • मऊ सीट पर जीत का कारण बाहुबली दबदबा ही रहा. यहां अभी भी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के परिवार का ही कब्जा है. इस सीट पर मुख्तार के बेटे अब्बास ने जीत दर्ज की है.

  • बीजेपी ने मऊ जिले की जो इकलौती सीट जीती है, वो मधुबन है. यहां बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक ही उसकी जीत का कारण रहा. पिछली बार यहां से बीजेपी के टिकट पर दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, इस बार पाला बदलने के साथ ही, उन्होंने सीट भी बदल दी. यहां से बीजेपी के राम बिलास चौहान ने 5,097 वोटों के अतंर से जीत दर्ज की है. उन्होंने एसपी उम्मीदवार उमेश पांडेय को शिकस्त दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT