Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ में PM ने ‘न्यू अर्बन इंडिया’ को किया लॉन्च, लखीमपुर का नहीं किया जिक्र

लखनऊ में PM ने ‘न्यू अर्बन इंडिया’ को किया लॉन्च, लखीमपुर का नहीं किया जिक्र

इस मौके पर PM मोदी 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी </p></div>
i

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर राजधानी लखनऊ में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लखनऊ पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने आज यानी मंगलवार को न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव (New Urban India) की शुरुआत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है."

हालांकि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को लेकर किसी तरह का बयान नहीं दिया.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को एक गाड़ी ने कई किसानों को रौंद दिया. किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक अबतक 9 लोगों की मौत की खबर है.

पिछली सरकारों पर पीएम का कटाक्ष

पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से पहले की सरकार गरीबों के लिए घर बनाना ही नहीं चाहती थी. पिछली सरकारों में यूपी में आवास योजना (शहरी) का काम ठीक से नहीं होता था. घरों के लिए मंजूरी थी लेकिन 18 घर भी नहीं बनें.

पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा,

"योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद शहरी इलाकों के नौ लाख लोगों को घर बनाकर दिए गए हैं."

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप एक्सपो का दौरा किया.

क्या है 'न्यू अर्बन इंडिया' कॉन्क्लेव कार्यक्रम

आपको बता दें, देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार और नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

इस मौके पर PM मोदी ने 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी भी सौपी. पीएम मोदी ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने योजना के कुछ लाभार्थियों के साथ वर्चुअल बातचीत भी की.

साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की सफलता की 75 कहानियों परारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया.

पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां मौजूद थे.

दिवाली पर PM मोदी ने दिया होमवर्क

PM मोदी ने जिन लोगों को मकान मिले हैं उनसे कहा, "यूपी आया हूं तो कुछ होमवर्क देने का मन करता है. इस बार दीपावली में अयोध्या में 7.50 लाख दीये जलाने का कार्यक्रम है. मैं उत्तर प्रदेश को कहता हूं कि रोशनी के लिए स्पर्धा में मैदान में आएं. देखें अयोध्या ज्यादा दीये जलाता है कि ये जो 9 लाख घर दिए गए हैं, वो 9 लाख घर 18 लाख दीये जलाकर दिखाते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2021,12:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT