Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रयागराज: शाहकार कुंभ और बाबा के 'बुलडोजर' जैसे दो मुद्दे BJP के बहुत काम आए

प्रयागराज: शाहकार कुंभ और बाबा के 'बुलडोजर' जैसे दो मुद्दे BJP के बहुत काम आए

प्रयागराज की कौन सी सीट किसके खाते किस कारण से आई, आपको बताते हैं.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Akhilesh Yadav&nbsp;and Yogi Adityanath Manifesto</p></div>
i

Akhilesh Yadav and Yogi Adityanath Manifesto

क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश में चुनावों (Uttar Pradesh Elections) के अंतिम नतीजे आ गए. बीजेपी (BJP) ने प्रचंड बहुमत पा लिया है. इस चुनाव में बीजेपी को जिन बड़े जिलों से फायदा पहुंचा है उनमें प्रयागराज (Prayagraj) भी शामिल है. प्रयागराज से बीजेपी गठबंधन को कुल 12 में से आठ सीटों पर जीत मिली है. कुछ सीटें समाजवादी पार्टी गठबंधन के पास गई हैंं, प्रयागराज जिले का चुनाव कैसा रहा और इस परिणाम के क्या कारण रहे, आइए आपको बताते हैं.

किस विधानसभा सीट का क्या हाल?   

मेजा 

जीते - संदीप सिंह, एसपी - 78555

दूसरे - नीलम करवरिया, बीजेपी - 75116

तीसरे - सर्वेश चंद्र तिवारी, बीएसपी - 22933

हंडिया 

जीते- हाकिम लाल बिन्द, एसपी - 844177

दूसरे - प्रशांत कुमार सिंह राहुल, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल - 80874

तीसरे - नरेंद्र मुन्ना त्रिपाठी, बीएसपी - 33877

करछना 

जीते- पीयूष रंजन निषाद, बीजेपी - 89527

दूसरे- उज्जवल रमन सिंह, एसपी - 80199

तीसरे- अरविन्द कुमार शुक्ल, बीएसपी - 21950

बारा 

जीते- वाचस्पति, अपना दल (सोनेलाल) - 89003

दूसरे - अजय, एसपी - 76679

तीसरे - डॉक्टर अजय कुमार, बीएसपी - 22719

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरांव 

जीते - राज मणि, बीजेपी - 84587

दूसरे - राम देव, एसपी - 60100

तीसरे - राजबली जायसवाल, बीएसपी - 26383

प्रयागराज पश्चिमी 

जीते - सिद्दार्थ नाथ सिंह, बीजेपी - 118759

दूसरे - ऋचा सिंह, एसपी - 88826

तीसरे - गुलाम क़ादिर, बीएसपी - 7626

प्रयागराज शहर दक्षिणी 

जीते - नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी', बीजेपी - 97864

दूसरे - राईस चंद्र शुक्ला, एसपी - 71682

तीसरे - देवेंद्र मिश्रा, बीएसपी - 4208

फाफामऊ 

जीते - गुरु प्रसाद मौर्य, बीजेपी - 91186

दूसरे - अंसार अहमद, एसपी - 76862

तीसरे - ओम प्रकाश, बीएसपी - 27286

सोरांव 

जीते - गीता शास्त्री, एसपी - 91474

दूसरे - डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज, अपना दल (सोनेलाल) - 85884

तीसरे - आनंद भारती, बीएसपी - 29250

फूलपुर 

जीते - रमाकांत, एसपी - 81164

दूसरे - राम सूरत, बीजेपी - 55858

तीसरे - शकील अहमद, बीएसपी - 49495

प्रयागराज उत्तरी 

जीते - हर्षवर्धन बाजपाई, बीजेपी - 96890

दूसरे - संदीप यादव, एसपी - 42007

तीसरे - अनुग्रह नारायण सिंह, कांग्रेस - 23571

प्रतापपुर 

जीते - विजमा यादव, एसपी - 91142

दूसरे - घनश्याम पांडेय, बीएसपी - 34912

तीसरे - संजय तिवारी, कांग्रेस - 2971

प्रयागराज में हार और जीत के मुख्य कारण

  • कुंभ के लिए अगर प्रयागराज मशहूर है तो कुंभ की तैयारियों के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार. यहां के कुंभ का शानदार आयोजन अब लोगों के मन में बैठा हुआ था, जिसे बीजेपी को फायदे में रखा.

  • जातिगत समीकरण के हिसाब से सीटों का सही बंटवारा करके बीजेपी गठबंधन ने 12 में से आठ सीटों पर कब्जा करने में सफल रही. इसी जातिगत समीकरण के हिसाब से सही टिकट देकर समाजवादी पार्टी के गठबंधन के हिस्से में भी चार सीटें आयी.

  • कृषि क़ानूनों के वापस लेने से ग्रामीण क्षेत्र के वोट और चुनावों की घोषणा के बाद पिछड़ा वर्ग के वोटों की लामबंदी बीजेपी की ओर हुई. जिससे मुस्लिम वोटों के सपा की तरफ़ एकतरफ़ा झुकाव ने सपा केा बीजेपी की टक्कर में बनाए रखा.

  • इस जिले में यादव छोड़कर दूसरे ओबीसी बीजेपी के साथ ही दिखे जिसने उसे आठ सीट जीतने में मदद की.

  • बीएसपी के वोटर को जब लगा कि उनकी पार्टी लड़ाई में नहीं है तो ज़्यादातर बीएसपी वोटर ने मोदी-योगी की लहर की ओर झुकना शुरू कर दिया इसने बीजेपी का काम आसान कर दिया. राशन और क़ानून व्यवस्था का बुलडोजर जैसे दो मुद्दे बीजेपी के लिए बहुत काम कर गए. यहां के चुनाव में कहा जा सकता है मुसलमानों ने सपा गठबंधन को और सवर्णों ने बीजेपी को एकमुश्त वोट दिया.

  • नॉर्थ सीट पर जीत केे कारण अलग ही रहते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज, इलाहाबाद हाई कोर्ट वाली इस सीट पर वोटर जाति धर्म नहीं बल्कि प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता ज्यादा देखते हैं. यही इस बार हुआ जहां बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेयी जीते जो काफी उच्च शिक्षित हैं.

  • प्रयागराज की दक्षिणी सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता प्रत्याशी थे. नन्द गोपाल गुप्ता के मौजूदा सरकार में होने की वजह से इसका प्रभाव उनकी खुद की और आस पास की सीटों पर भी पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT