advertisement
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election Results) | समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने रामपुर जिले की स्वार सीट (Swar Assembly Seat) से चुनाव जीत लिया है. ये दूसरी बार है जब अब्दुल्ला आजम खान विधायक बने हैं.
स्वार सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की तरफ से प्रदेश का पहला मुस्लिम उम्मीदवार के रूप में नवाब परिवार के अली हैदर खान उर्फ हमजा मियां को उम्मीदवार बनाया था. वहीं बीएसपी ने शंकर लाल को चुनावी मैदान में उतारा था.
चुनाव आयोग की अब तक की काउंटिंग के मुताबिक अब्दुल्ला आजम खान को एक लाख 26 हजार 162 वोट मिले हैं, जबकि हमजा मियां को 65 हजार के करीब वोट मिले हैं. इस तरह से अब्दुल्ला और हमजा के बीच 60 हजार वोटों से भी ज्यादा का अंतर है.
बता दें कि अब्दुल्ला आजम 23 महीने जेल में रहे थे. उनकी मां और पूर्व विधायक तंजीम फातिमा भी कई महीनों तक जेल में बंद थीं. अब्दुल्ला आजम और उनके परिवार पर करीब 300 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. फिलहाल पिता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. अब्दुल्ला आजम दो साल जेल में रहने के बाद 15 जनवरी 2022 को रिहा हुए थे.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में स्वार विधानसभा सीट से अब्दुल्ला आजम खान ने जीत दर्ज की थी. अब्दुल्ला आजम को 106443 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के लक्ष्मी सैनी रहे थे. लक्ष्मी सैनी को 53347 मत मिले थे. इसका मतलब ये हुआ कि अब्दुल्ला आजम ने 53 हजारे से ज्यादा मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.
हालांकि चुनावी हलफनामे में अपनी उम्र के कथित झूठे दस्तावेज- दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पैन कार्ड रखने की वजह से उनकी विधायकी भी चली गई थी. हालांकि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
स्वार विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 55 फीसदी से ज्यादा बताई जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)