advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक आ चुका है, जिससे सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने बैलेट से वोट डलवाने की धांधली होने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की भी गुजारिश की है.
अखिलेश यादव ने अपने हैंडल से एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि बैलेट से वोट डलवाने में धांधली के मामले में एक प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम ये कहना कि “एक वोट से कुछ होता है क्या” बेहद गंभीर मामला है. चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर के तुरंत सस्पेंड किया जाए.
इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने एक और ट्वीट में मनमाने तरीके से वोटिंग करवाने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरुद्ध, खुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है, चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि एसपी-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)