UP चुनाव सेकंड फेज: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में वोट पैटर्न क्या बता रहा है?
4 जिले ऐसे हैं जहां यूपी में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर है और मतदान पिछली बार से इस बार ज्यादा है.इसके क्या मायने हैं?
प्रतीक वाघमारे
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
i
ये जो यूपी है ना!
फोटो- नमिता चौहान
✕
advertisement
ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. आज गोवा और उत्तराखंड में भी मतदान हुए हैं. मतदान बढ़िया हुआ. गोवा में पांच बजे तक 75% मतदान हुआ, उत्तराखंड में 59% मतदान हुआ और यूपी के दूसरे चरण में 60% मतदान हुआ है. यूपी की कुल 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 9 जिलों में मतदान है उनमें से अधिकतर जगहों पर मुस्लिम वोटर की संख्या ज्यादा है. पिछले बार के नतीजे क्या कहते हैं....इस बार जो वोटिंग पर्सेंट में बदलाव आया है उसका क्या मतलब है....यही सब समझेंगे आज के एपिसोड में.
आज चुनावी मौसम के बीच प्यार का त्योहार भी मन रहा है लोग वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट किया कि आज प्यार सौहार्द, भाईचारे और विकास के लिए वोट करें. आज माहौल रोमांस का भी है और चुनाव में मुकाबला रोमांचक भी है. आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर और बदायूं की जनता ने वोट किया. रामपुर जहां यूपी में सबसे ज्यादा 50% मुस्लिम आबादी है. वहां से चुनावी मैदान में आजम खां हैं लेकिन अब भी जेल में हैं, सहारनपुर की नकुड़ सीट पर भी सबकी नजरें हैं जहां से बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए धर्म सिंह सैनी मैदान में हैं.
जो पांच बजे तक वोटिंग का जो आंकड़ा आया है उस आधार पर हम समझने की कोशिश करेंगे कि ये नंबर इन सीटों को लेकर क्या बताते हैं. सुनिए इस पॉडकास्ट में.