UP चुनाव: शिवपाल यादव बोले- मेरा मुकाबला अखिलेश के साथ

शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में बना गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है

आईएएनएस
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP चुनाव: अखिलेश और शिवपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस</p></div>
i

UP चुनाव: अखिलेश और शिवपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस

(फोटो-  क्विंट हिन्दी)

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022) इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनका मुख्य मुकाबला अखिलेश यादव के साथ है.

अपने गांव सैफई के अभिनव विद्यालय में मतदान करने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो इससे पहले पांच बार जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं और हर बार जीत का अंतर बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इस बार उनका मुख्य मुकाबला बगल की सीट करहल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अपने ही भतीजे अखिलेश यादव के साथ है.

शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी जसवंतनगर) और करहल ( जहां से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे है) दोनों ही विधानसभा सीटें एक लाख से ज्यादा के अंतर से जीतने जा रही हैं और दोनों में यह मुकाबला चल रहा है कि कौन ज्यादा मतों से चुनाव जीतता है. हालांकि इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने यह दावा भी किया कि उन्होंने इस बार करहल के मतदाताओं से यह अपील की है कि वो अखिलेश को ज्यादा मतों से विजयी बनाए.

अखिलेश यादव की बस में बैठने के लिए उन्हें सीट नहीं मिलने को बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं पर पलटवार करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारा पूरा परिवार एकजुट हो गया है, नेताजी ( मुलायम सिंह यादव ) ने मुझे अपने बगल में बैठा लिया है , इससे परेशान होकर ही बीजेपी नेता ऐसी बातें कर रहे हैं.

बीजेपी को हराने का दावा करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में बना गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है और प्रचंड बहुमत के साथ अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT