मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Exit Poll 2022: सी वोटर, न्यूज 24, इंडिया टुडे, सभी पोल में वापसी करती BJP

UP Exit Poll 2022: सी वोटर, न्यूज 24, इंडिया टुडे, सभी पोल में वापसी करती BJP

उत्तरप्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां देखें

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP Assembly Election 2022 Exit Poll Results latest news LIVE Updates</p></div>
i

UP Assembly Election 2022 Exit Poll Results latest news LIVE Updates

फोटो : Quint

advertisement

उत्तरप्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election 2020) के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. नतीजे तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश में दोबारा सरकार बनाती दिख रही है. अब तक आए एग्जिट पोल में बीजेपी को 211 से 294 तक सीटें मिलती दिख रही हैं. एसपी गठबंधन नबंर दो पर है. सारे एग्जिट पोल इन्हें औसतन 112-131 सीटें दे रहे हैं. यूपी में बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

इंडिया टीवी एग्जिट पोल : बीजेपी और सपा के बीच टक्कर का मुकाबला

'इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च' अब तक आए सभी एग्जिट पोल में इकलौता है, जिसमें बीजेपी और सपा के बीच टक्कर का मुकाबला दिखाया गया है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी को 180-220, एसपी को 168-208 और बीएसपी को 2-12 सीटें मिलती दिख रही हैं.

सी-वोटर : यूपी की 403 में 228 सीटों पर बीजेपी

यूपी की कुल 403 सीटों पर सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 228-244, एसपी को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीट मिलती दिख रही हैं.

यूपी: न्यूज 24-टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत

उत्तरप्रदेश चुनाव के नतीजों को लेकर जारी हो रहे एक के बाद एक एग्जिट पोल्स में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी 294, एसपी 105, बीएसपी 02, कांग्रेस 01 और अन्य को 1 सीट मिल सकती हैं.

इंडिया टुडे एग्जिट पोल में यूपी में 288+ सीटों पर बीजेपी

India Today Axis MY India सर्वे में बीजेपी को 288 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. इस पोल में बीजेपी को 288-326, एसपी को 71-101, बीएसपी को 03-09, कांग्रेस को 01-03 और अन्य दलों को 02-03 सीटें मिलती दिख रही हैं.

यूपी चुनाव 2022 पर सी वोटर का एग्जिट पोल

सी वोटर सर्वे के मुताबिक यूपी चुनाव के पहले चरण में बीजेपी 28-32 सीट, एसपी 23-27, बीएसपी 2-4, कांग्रेस 0-1 और अन्य को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. वहीं दूसरे चरण की 55 सीटों पर सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 23-27, एसपी 26-30, बीएसपी 1-3, कांग्रेस 0-1 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं.

उत्तरप्रदेश : अब तक के सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की दिख रही वापसी

रात 8 बजे तक आए सभी एग्जिट पोल में उत्तरप्रदेश में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. अब तक उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर Matrize, न्यूज 18, टीवी9, P-MarQ और रिपब्लिक के एग्जिट पोल के रुझान आ चुके हैं. इन सभी पोल्स में बीजेपी को 211 से लेकर 262+ तक सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं अब तक आए सभी पोल्स में कांग्रेस की झोली में एक अंक में ही सीटें दिखाई गई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Matrize पोल में उत्तरप्रदेश में बीजेपी को 262+ सीटें

Matrize के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 262+ सीटों के साथ साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं एसपी को 119-134 सीटें, बीएसपी को 7-15 और कांग्रेस की झोली में 3-8 सीटें दिख रही हैं.

यूपी : P-MARQ सर्वे में बीजेपी को 240 सीटें

P-MARQ के एग्जिट पोल में उत्तरप्रदेश में बीजेपी को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इस पोल में एसपी को 140, बीएसपी को 17, कांग्रेस को महज 4 सीटें और अन्य दलों को 2 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

P-MARQ का एग्जिट पोल

फोटो : Quint

TV9- Polstrat सर्वे में भी यूपी में बीजेपी को बहुमत

TV9 भारतवर्ष और पोलस्ट्रेट के सर्वे में भी उत्तरप्रदेश में बीजेपी को 211-225 सीटों के साथ बहुमत, तो एसपी को 146-160 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य दलों को इस पोल में महज 4-6 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. पोल के मुताबिक बीएसपी के हाथ 14-24 सीटें आएंगी.

TV9 भारतवर्ष और पोलस्ट्रेट का एग्जिट पोल

फोटो : Quint

NewxPolstrate के सर्वे में बीजेपी की वापसी

NewsXPolstrate के सर्वे में उत्तरप्रदेश में बीजेपी वापसी करती दिख रही है. सर्वे में बीजेपी को 211-225, SP को 146-160, कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें, बीएसपी को 14-24 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

NewsXPolstrate का सर्वे

फोटो : Quint

रिपब्लिक के सर्वे में बीजेपी को बहुमत 

उत्तरप्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल का पहला रुझान आ गया है. ये रुझान रिपब्लिक के सर्वे में आया है, जिसके मुताबिक बीजेपी को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं एसपी को 119-134 सीटें, बीएसपी को 7-15 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें इस पोल में दिखाई गई हैं.

रिपब्लिक सर्वे में बीजेपी को बहुमत

फोटो : Quint

यूपी में अभी किस पार्टी की कितनी सीटें?

2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी. वहीं सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (SP) गठबन्धन को 54 सीटें और बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटें मिली थीं.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Mar 2022,06:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT