advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में 5 विधानसभा सीटें हैं. बांसी (Bansi), डुमरियागंज (Domariyaganj), इटवा (Itwa), कपिलवस्तु (Kapilvastu) और शोहरतगढ़ (Shohratgarh) हैं. इसमें इटवा और डुमरियागंज समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है और बाकी तीन जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं.
आइए जानते हैं सिद्धार्थनगर जिले की सीटों का क्या रिजल्ट रहा और यहांं आए इन नतीजों की क्या वजह रही.
जीते- जय प्रताप सिंह (BJP), वोट- 84,596
दूसरे- नवीन (SP), वोट- 64,256
तीसरे- राधेश्याम (BSP), वोट- 22,071
जीते- सैयदा खातून (SP), वोट- 85,098
दूसरे- राघवेंद्र प्रताप सिंह (BJP), वोट- 84,327
तीसरे- अशोक कुमार तिवारी (BSP), वोट- 20,416
जीते- माता प्रसाद पांडे (SP), वोट- 64,253
दूसरे- सतीश चंद्रा (BJP), वोट- 62,591
तीसरे- हरिशंकर सिंह (BSP), वोट- 24,944
जीते- श्याधानी राही (BJP), वोट- 1,22,940
दूसरे- विजय कुमार (SP), वोट- 92,001
तीसरे- कन्हैया प्रसाद (BSP), वोट- 26,662
जीते- विनय वर्मा (Apna Dal [(Soneylal)], वोट- 71,062
दूसरे- प्रेम चंद्र (Suheldev Bharatiya Samaj Party), वोट- 46,599
तीसरे- राधारमण त्रिपाठी (BSP), वोट- 22,300
सिद्धार्थनगर जिले की पांचों सीटों पर 2017 में बीजेपी का कब्जा था लेकिन 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने परिणाम बदलते हुए दो सीटों पर जीत हासिल की है. दरअसल इस इलाके में धार्मिक ध्रुवीकरण से ज्यादा जातीय समीकरणों पर ही सारा खेल टिका हुआ है. एसपी-बीजेपी ने इन इलाकों में जो जीत हासिल की है उसकी वजह उनके सहयोगी दल के साथ जातियों का गणित साधना रहा है. जैसे बीजेपी के साथ निषाद पार्टी और अपना दल का साथ था तो एसपी के साथ ओम प्रकाश राजभर का समर्थन, संजय चौहान की जनवादी पार्टी और कृष्णा पटेल काका अपना दल भी साथ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)