Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिद्धार्थनगर: धार्मिक ध्रुवीकरण की बजाय जातियां साधकर BJP ने पाया 3-2 का रिजल्ट

सिद्धार्थनगर: धार्मिक ध्रुवीकरण की बजाय जातियां साधकर BJP ने पाया 3-2 का रिजल्ट

सिद्धार्थनगर की पांचों सीटों पर 2017 में BJP का कब्जा था लेकिन 2022 में SP ने बढ़त हासिल करते हुए 2 सीटें जीतीं

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये जो यूपी है ना!</p></div>
i

ये जो यूपी है ना!

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में 5 विधानसभा सीटें हैं. बांसी (Bansi), डुमरियागंज (Domariyaganj), इटवा (Itwa), कपिलवस्तु (Kapilvastu) और शोहरतगढ़ (Shohratgarh) हैं. इसमें इटवा और डुमरियागंज समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है और बाकी तीन जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं.

आइए जानते हैं सिद्धार्थनगर जिले की सीटों का क्या रिजल्ट रहा और यहांं आए इन नतीजों की क्या वजह रही.

किस सीट पर क्या स्थिति

बांसी

जीते- जय प्रताप सिंह (BJP), वोट- 84,596

  • दूसरे- नवीन (SP), वोट- 64,256

  • तीसरे- राधेश्याम (BSP), वोट- 22,071

डुमरियागंज

जीते- सैयदा खातून (SP), वोट- 85,098

  • दूसरे- राघवेंद्र प्रताप सिंह (BJP), वोट- 84,327

  • तीसरे- अशोक कुमार तिवारी (BSP), वोट- 20,416

इटवा

जीते- माता प्रसाद पांडे (SP), वोट- 64,253

  • दूसरे- सतीश चंद्रा (BJP), वोट- 62,591

  • तीसरे- हरिशंकर सिंह (BSP), वोट- 24,944

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कपिलवस्तु

जीते- श्याधानी राही (BJP), वोट- 1,22,940

  • दूसरे- विजय कुमार (SP), वोट- 92,001

  • तीसरे- कन्हैया प्रसाद (BSP), वोट- 26,662

शोहरतगढ़

जीते- विनय वर्मा (Apna Dal [(Soneylal)], वोट- 71,062

  • दूसरे- प्रेम चंद्र (Suheldev Bharatiya Samaj Party), वोट- 46,599

  • तीसरे- राधारमण त्रिपाठी (BSP), वोट- 22,300

सिद्धार्थनगर जिले की पांचों सीटों पर 2017 में बीजेपी का कब्जा था लेकिन 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने परिणाम बदलते हुए दो सीटों पर जीत हासिल की है. दरअसल इस इलाके में धार्मिक ध्रुवीकरण से ज्यादा जातीय समीकरणों पर ही सारा खेल टिका हुआ है. एसपी-बीजेपी ने इन इलाकों में जो जीत हासिल की है उसकी वजह उनके सहयोगी दल के साथ जातियों का गणित साधना रहा है. जैसे बीजेपी के साथ निषाद पार्टी और अपना दल का साथ था तो एसपी के साथ ओम प्रकाश राजभर का समर्थन, संजय चौहान की जनवादी पार्टी और कृष्णा पटेल काका अपना दल भी साथ था.

सिद्धार्थनगर यूपी के पूर्वांचल में हैं और यहां मुस्लिम मतदाता पश्चिमी यूपी के बाद निर्णायक भूमिका में हैं. सिद्धार्थनगर में कुल 29 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT