Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाराणसी: बाबा की नगरी में PM MODI ही थे आठों सीटों पर BJP प्रत्याशी! जीते भी सभी

वाराणसी: बाबा की नगरी में PM MODI ही थे आठों सीटों पर BJP प्रत्याशी! जीते भी सभी

वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट, रोहनिया, शिवपुर, सेवापुरी, पिंडरा और अजगरा पर बीजेपी को जीत मिली है.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p> वाराणसी रेलवे स्टेशन पर योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम मोदी</p></div>
i

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम मोदी

(फोटो साभारः ट्विटर)

advertisement

यूपी चुनाव के नतीजे (UP Election Results) आ चुके हैंं. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) ने राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में भी बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मोदी के संसदीय क्षेत्र की आठ में से आठ सीटों पर बीजेपी ने कामयाबी हासिल की है. वाराणसी जिले की सीटों पर चुनाव पीएम मोदी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न था. पीएम ने कई दौरे किए और उनसे माहौल बनाया. वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट, रोहनिया, शिवपुर, सेवापुरी, पिंडरा और अजगरा पर बीजेपी को जीत मिली है. यदि यह कहा जाए कि यहां तो बीजेपी की आठों सीटों पर मोदी ही प्रत्याशी थे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. आइए जानते हैं कि वाराणसी में आए इन नतीजों के पीछे की वजह क्या है.

किस सीट पर क्या स्थिति?

वाराणसी कैंट

  • जीते-  सौरभ श्रीवास्तव (बीजेपी) - वोट 147833

  • दूसरे - पूजा यादव (सपा) - वोट 60989

  • तीसरे - डॉक्टर राजेश मिश्रा (कांग्रेस) - वोट 23807

  • चौथे-  कौशिक कुमार पांडेय (बसपा)  - वोट 7068

वाराणसी दक्षिणी

  • जीते-  डॉक्टर नीलकंठ तिवारी (बीजेपी) - वोट 99622

  • दूसरे - कामेश्वर दीक्षित किशन (सपा) - वोट 88900

  • तीसरे - मुदिता कपूर (कांग्रेस) - वोट 2166

  • चौथे-  दिनेश कसौधन (बसपा)  - वोट 1855

रोहनिया

  • जीते- डॉक्टर सुनील पटेल  (बीजेपी- अपना दल (एस)) - वोट 118663

  • दूसरे - अभय पटेल (अपना दल कमेरावादी) - वोट 72191

  • तीसरे - अरुण (बसपा) - वोट 40601

  • चौथे-  राजेश्वर प्रसाद सिंह (कांग्रेस)  - वोट 16785

पिण्डरा

  • जीते-  डॉक्टर अवधेश सिंह (बीजेपी) - वोट 84325

  • दूसरे - बाबूलाल पटेल (बसपा) - वोट 48766

  • तीसरे - अजय राय (कांग्रेस) - वोट 48248

  • चौथे-  राजेश कुमार सिंह (अपना दल कमेरावादी)  - वोट 33020

वाराणसी नॉर्थ

  • जीते-  रविंद्र जायसवाल (बीजेपी) - वोट 134471

  • दूसरे - अशफाक अहमद डब्लू (एसपी) - वोट 93695

  • तीसरे - श्याम प्रकाश (बसपा) - वोट 10457

  • चौथे-  गुलेराना तबस्सुम (कांग्रेस)  - वोट 3102

अजगरा (सुरक्षित)

  • जीते-  त्रिभुवन राम (बीजेपी) - वोट 101088

  • दूसरे - सुनील कुमार (सुभासपा) - वोट 91928

  • तीसरे - रघुनाथ (बसपा) - वोट 42301

  • चौथे-  हेमा देवी (कांग्रेस)  - वोट 2130

शिवपुर

  • जीते-  अनिल राजभर (बीजेपी) - वोट 115231

  • दूसरे - अरविंद राजभर (सुभासपा) - वोट 87544

  • तीसरे - रवि मौर्य (बसपा) - वोट 40601

  • चौथे-  गिरीश पांडेय (कांग्रेस)  - वोट 3417

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बनारस में बीजेपी की जीत के बड़े कारण

1- वाराणसी जिले की सबसे चर्चित सीट वाराणसी दक्षिणी सीट पर जीते उम्मीदवार टिकट बंटवारे के बाद विरोध का सामना तो कर रहे थे, पर जब खुद पीएम उनकी सीट पर सभा लेने पहुंचे तो मामला उलट गया. डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने सपा के कामेश्वर दीक्षित किशन को हराया. वैसे भी जिले की सीटों पर चुनाव कोई प्रत्याशी थोड़े लड़ रहे थे, यह मुकाबला तो पीएम और सीएम के नाम पर लड़ा गया था.

3- वाराणसी  में विकास के मुद्दे को लेकर ही चुनाव लड़ा गया. बीजेपी का पलड़ा यहां ज्यादा भारी इसलिए रहा क्योंकि यहां केंद्र व राज्य में उनके कार्यों के विषय में बताने का विकल्प था वहीं सपा 2017 से पहले के अपने काम को सामने नहीं रख पाई.

4- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा। सांस्कृतिक धरोहर को जीवित कर देश और विदेश में इसकी चर्चा, सनातनिनियों में इसके विकास को लेकर सकारात्मक प्रचार प्रसार भी पूर्वांचल के चुनाव को धार देने में काफी मजबूत साबित हुआ.

5- बनारस के चारों ओर रिंग रोड परियोजना और शहर के हृदय सिगरा में इंडो जापान मित्रता का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर काशी की भव्यता में चार चांद लगाने में सफल साबित हुआ। बाबतपुर से बनारस शहर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर भी विकास की नई इबारत लिखने में सफल रहा.

6- गाय, गंगा और गोविंद का मुद्दा विधानसभा चुनाव में सब पर भारी रहा. सूबेसूबे के मुख्यमंत्री योगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भरोसा जताते हुए काशी के सभी वर्ग ने वोट किया.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनैतिक विश्लेषक अरुण मिश्रा ने कहा कि,

"वाराणसी की आठों विधानसभा सीट पर लगातार जीत सिर्फ मोदी की देन है. जनता ने योगी और मोदी पर ही भरोसा जताया है. यह जीत प्रत्याशी की नहीं मोदी की है. मतगणना के पूर्व वाराणसी की दक्षिणी और सेवापुरी विधानसभा में कयास थे कि यह सीटें फंस सकती हैं. लेकिन मोदी के रोड शो और सभाओं ने उस कयास से भी इन सीटों को भाजपा की झोली में जाकर डाल दिया."
अरुण मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार और राजनैतिक विश्लेषक

जिले के वो मुद्दे जो काम कर गए

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, गंगा सफाई अभियान , कोरोना काल में जरूरतमंदों तक राशन, फ्री आवास योजना, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी के बाहरी इलाके में रिंग रोड परियोजना समेत दर्जनों योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन पर उतार कर दिखाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Mar 2022,01:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT