advertisement
उत्तर प्रदेश(UP) की कमान एक बार फिर योगी सरकार(Yogi Sarkar) के हाथ में आ गई है. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ ली. इस बीच, एसपी चीफ अखिलेश यादव ने अपनी नसीहत देते हुए कहा कि नई सरकार को बधाई.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,नई सरकार को बधाई की वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है.शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं,जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से फोन करके न्योता दिए जाने के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे.
आपको बता दें, जब 2017 में योगी आदित्यनाथ ने पहली बार शपथ ली थी तो अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के साथ पहुंचे थे.इस बार भी अखिलेश,मुलायम सिंह यादव, मायावती, सोनिया गांधी समेत सभी बड़े विपक्षी नेताओं को न्योता दिया गया था. हालांकि, कोई भी बड़ा विपक्षी नेता शपथ ग्रहण समारोह में नजर नहीं आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)