advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सी वोटर ने महागठबंधन और बीजेपी के बीच बराबरी का मुकाबला बताया है. वहीं, टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 58 और एसपी-बीएसपी गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
देश के सबसे बड़े और राजनीतिक नजरिए से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की टक्कर न सिर्फ एसपी-बीएसपी गठबंधन से, बल्कि कांग्रेस से भी है. बीजेपी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी साथ आए हैं.
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं. 2014 लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने इसमें से 71 सीटें जीती थीं. वहीं 5 सीटें समाजवादी पार्टी, 2 सीटें कांग्रेस और 2 सीटें अपना दल के हिस्से आई थीं.
वाराणसी से इस बार भी नरेंद्र मोदी मैदान में हैं. कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ अजय राय को खड़ा किया है. वहीं अमेठी में इस बार भी मुकाबला राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच है.
सी वोटर के सर्वे में उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ता दिख रहा है. एसपी-बीएसपी गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी 38 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 58 सीटें मिलती दिख रहीं हैं, वहीं एसपी-बीएसपी गठबंधन के खाते में 20 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस+ के हिस्से दो सीटें आ सकती हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 44.8 फीसदी और एसपी-बीएसपी गठबंधन को 40.2 फीसदी वोट मिल सकता है. कांग्रेस के हिस्से 9.3 फीसदी वोट आ सकता है. इसके अलावा अन्य को 5.7 फीसदी वोट मिल सकता है.
#ABPExitPoll2019 के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. यहां गठबंधन को 56 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं बीजेपी 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से BJP+ को 62 से 68 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, महागठबंधन को 10 से 16 सीटें मिलती दिख रही हैं.
न्यूज 24- टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से BJP को 65 (+/- 8), SP+BSP+RLD को 13 (+/- 6) और कांग्रेस को 2 (+/- 2) सीटें मिलने का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,06:16 PM IST