Uttarakhand Assembly Election 2022: 14 फरवरी को मतदान,10 मार्च को नतीजे

28 जनवरी को अधिसूचना और 31 जनवरी तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे.

क्विंट हिंदी
उत्तराखंड चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तराखंड चुनाव</p></div>
i

उत्तराखंड चुनाव

(फोटो- क्विंट)

advertisement

चुनाव आयोग(Election commission) ने 8 जनवरी को उत्तराखंड(Uttarakhand) सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया.इन पांचों राज्यों में 690 सीटों पर चुनाव होने हैं. 18.34 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. 7 फेज में चुनाव किए जाएंगे. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा.उत्तराखंड,पंजाब और गोवा में एक ही चरण में मतदान होंगे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम

  • अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी

  • अधिसूचना की अंतिम तिथि 28 जनवरी होगी

  • नामांकन की स्क्रूटनी 29 जनवरी को होगी

  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

  • मतदान की तिथि 14 फरवरी

  • मतगणना 10 मार्च

फोटो-क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

देश के चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने बताया कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है वहां पर हमनें कोरोना और चुनाव की स्तिथि का जायजा लिया है.चुनाव आयोग ने राज्यों के पॉज़िटिविटी रेट की जानकारी भी ली थी. चुनाव आयोग का कहना है कि उत्तराखंड में वीकली पॉज़िटिविटी रेट 1.01 प्रतिशत था.चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में 99.6 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है और 83 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में 81.43 लाख मतदाता हैं.इस वर्ष इसमें 1.98 लाख नए महिला और 1.06 लाख पुरुष मतदाता जुड़े हैं. चुनाव आयोग ने बताया है कि उत्तराखंड में वोट डालने के लिए मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. मतदान अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा. पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नियत थी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT