advertisement
देश की चुनावी राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए एग्जिट पोल (Exit Poll) एक ऐसा मौका होता है, जब वे मतगणना से पहले ही जीतने-हारने वाली पार्टी का नाम जानने का रोमांच अनुभव करते हैं. ऐसे ही रोमांच का मौका आज के एग्जिट पोल्स ने देश के लोगों को दिया है. हमने इन सभी पोल्स की स्टडी करके आपके लिए पोल ऑफ पोल्स का एक आकलन निकाला है, जो विजयी पार्टी और जीतने वाले उम्मीदवारों की एक तस्वीर आपके सामने रखेगा. यहां पेश है उत्तराखंड का पोल ऑफ पोल्स.
सबसे पहले इस पोल ऑफ पोल्स का लब्बोलुआब जानिए, यानी कि सभी पोल्स के औसत के आधार पर कौन सी पार्टी उत्तराखंड में जीत रही है. सभी पोल्स के एवरेज निकालने पर बीजेपी को उत्तराखंड में 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी कि वह बहुमत के आंंकड़े से सिर्फ 1 सीट दूर है. उसकी निकट प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को उससे तीन सीटें कम यानी कि 32 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा AAP काे 1 सीट और अन्य को दो सीटें मिल रही हैं.
बीजेपी ने सीएम बदल कर एंटी इनकम्बैंसी का नुकसान कम कर लिया.
राज्य में कोई पार्टी दूसरी बार सत्ता में लौट रही है.
कोविड महामारी के दौरान मिस मैनेजमेंट की शिकायतें धरी की धरी रह गईं.
हरीश रावत ने कड़ा मुकाबला तो दिया लेकिन कहीं न कहीं पार्टी के अंदर लड़ाई झगड़े ने थोड़ी सी कसर बाकी रख दी. पार्टी ने हरीश रावत को लंबे समय तक पंजाब में खपाए रखा. हो सकता है वो उत्तराखंड पर उतना समय नहीं दे पाए.
पीएम मोदी की लोकप्रियता पहाड़ में काम आई.
बूथ लेवल पर बीजेपी का काम...काम आ गया.
राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा फौजियों के राज्य में कारगर साबित हुआ.
अभी डेटा देखा नहीं है लेकिन हो सकता है कि आम आदमी पार्टी ने एंटी बीजेपी वोट काट दिया...यही काम हो सकता है बीएसपी ने किया हो, खासकर तौर पर हरिद्वार जिले में ऐसा हुआ होगा.
-इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India) के सर्वे में बीजेपी को 36-46 और कांग्रेस को 20-30 तक सीटें मिलती दिख रही हैं.
- एबीपी न्यूज-सीवोटर (ABP News-CVoter) ने बीजेपी को 26 से 32 सीटें, कांग्रेस को 32 से 38 और आम आदमी पार्टी को 0-2 तक सीटें दी हैं.
- इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 43 सीटें, वहीं कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिल रही है. यहां आम आदमी पार्टी का खाता ही नहीं खुल रहा.
- न्यूज 24 के सर्वे में बीजेपी को 43 , कांग्रेस को 24 सीटें मिलती दिख रही हैं. आम आदमी पार्टी उनके सर्वे में जीरो है.
- न्यूज 18 -पी-मारक्यू (News 18) के सर्वे में बीजेपी को 35 से 39 सीटें और कांग्रेस को 28 से 34 सीटें मिल रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं.
- ईटीजी रिसर्च (ETG Research) के मुताबिक बीजेपी को 37-40 सीटें, कांग्रेस को 29-32 और AAP के पाले में 0 से 1 सीट जा रही है.
- इंडिया न्यूज (India News) के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35 और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिल रही है.
- टाइम्स नाऊ वीटो के सर्वे में बीजेपी को 37, कांग्रेस को 31 और आम आदमी पार्टी केा 1 सीट मिलती दिख रही है.
- रिपब्लिक टीवी ने बीजेपी को 35 से 39, कांग्रेस को 28 से 34 और आम आदमी पार्टी को 0 से 3 तक सीटें दी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)