advertisement
कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा (Utterakhand Election) चुनाव के लिए 10 के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है जो अब लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने बुधवार को उत्तराखंड चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 5 प्रत्याशियों की सीटें बदली गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाला नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है जो पहले रामनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन अब उन्हें लालकुंआ से टिकट दिया गया है.
बता दें कि रावत को पहले नैनीताल जिले के रामनगर विधानसभा सीट से टिकट मिला था लेकिन कुछ अंदरूनी कलह के चलते तीसरी लिस्ट में उनका विधानसभा क्षेत्र बदल लालकुआं कर दिया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में अंदरूनी कलह को दबाने के लिए पार्टी की आलाकमान के द्वारा ये फैसला लिया गया है.
धीरेन्द्र प्रताप ने जानकारी दी की अब रामनगर से रावत की जगह पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया गया है, डोईवाला से मोहित उनियाल का टिकट काट कर गौरव चौधरी को दिया गया है,जबकि ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर और कलाधूंगी से महेंद्र पाल का टिकट काट कर महेश शर्मा को दे दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined