advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में 117 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये जानना जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं. ऐसा इसलिए, क्योंकि किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए, चाहे वो लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, एक नागरिक के लिए वोटर लिस्ट में उसका नाम होना अनिवार्य है.
साथ ही वोटर का इलेक्शन आईडी कार्ड (EPIC) होना भी जरूरी है. अगर वोटर कार्ड नहीं है, तो आपके पास कुछ खास दस्तावेज होना जरूरी है.
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में तो है, लेकिन वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है या खो गया है, तो भी आप चुनाव में वोट डाल सकते हैं. इसके लिए आपके पास नीचे बताए गए आईडी प्रूफ में से किसी एक का होना जरूरी है.
मतदाता सूची, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है, जहां से भारतीय नागरिक ये चेक कर सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Apr 2019,01:00 PM IST