मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नसीरुद्दीन, कोंकणा समेत 616 कलाकारों की अपील, BJP को ना दो वोट

नसीरुद्दीन, कोंकणा समेत 616 कलाकारों की अपील, BJP को ना दो वोट

थिएटर कलाकारों ने 12 भाषाओं में जारी किया बयान 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
थिएटर कलाकारों ने 12 भाषाओं में जारी किया बयान 
i
थिएटर कलाकारों ने 12 भाषाओं में जारी किया बयान 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले 600 से ज्यादा थिएटर कलाकारों ने लोगों से बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की है. इन कलाकारों में अमोल पालेकर, अनुराग कश्यप, डॉली ठाकोर, नसीरुद्दीन शाह, अभिषेक मजूमदार, अनामिका हासकर, कोंकणा सेन शर्मा, नवतेज जौहर, एमके रैना, महेश दत्तानी और संजना कपूर जैसे नाम शामिल हैं.

गुरुवार को 616 कलाकारों के हस्ताक्षर वाला एक बयान जारी किया गया. इस बयान में जनता से ‘धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और समावेशी भारत के लिए’ वोट करने की अपील की गई है. इसके साथ ही बयान में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए वोट ना करने की अपील भी की गई है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12 भाषाओं में जारी किया गया बयान

12 भाषाओं में जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘’कमजोर वर्ग को सशक्त करने, लिबर्टी को बचाने, पर्यावरण को बचाने और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए वोट करो.’’कलाकारों के बयान में कहा गया है कि आगामी चुनाव आजाद भारत के इतिहास में काफी अहम साबित होगा. इसमें कहा गया है कि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद लोगों को हिंदुत्व के नाम पर नफरत की राजनीति और हिंसा करने की छूट दी है, जबकि इस पार्टी ने विकास की बातें कही थीं.

इस बयान के मुताबिक, ''आज हमारा संविधान खतरे में है. तर्क और डिबेट को बढ़ावा देने वाले संस्थानों (की आवाज) को दबाया जा रहा है. सवाल पूछने, झूठ को बाहर लाने, सच बोलने को राष्ट्र-विरोधी घोषित कर दिया जाता है.'' इसके साथ ही बयान में कहा गया है, ''5 साल पहले जिस व्यक्ति ने खुद को देश को बचाने वाला दिखाया था, उसकी नीतियों ने लाखों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी.'' हस्ताक्षर करने वाले कलाकारों की पूरी लिस्ट artistuniteindia.com पर जारी की गई है.

ये भी देखें- PM मोदी की योजनाएं हवा-हवाई, जमीन पर कुछ नहीं किया: ओवैसी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Apr 2019,02:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT