advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले 600 से ज्यादा थिएटर कलाकारों ने लोगों से बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की है. इन कलाकारों में अमोल पालेकर, अनुराग कश्यप, डॉली ठाकोर, नसीरुद्दीन शाह, अभिषेक मजूमदार, अनामिका हासकर, कोंकणा सेन शर्मा, नवतेज जौहर, एमके रैना, महेश दत्तानी और संजना कपूर जैसे नाम शामिल हैं.
12 भाषाओं में जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘’कमजोर वर्ग को सशक्त करने, लिबर्टी को बचाने, पर्यावरण को बचाने और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए वोट करो.’’कलाकारों के बयान में कहा गया है कि आगामी चुनाव आजाद भारत के इतिहास में काफी अहम साबित होगा. इसमें कहा गया है कि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद लोगों को हिंदुत्व के नाम पर नफरत की राजनीति और हिंसा करने की छूट दी है, जबकि इस पार्टी ने विकास की बातें कही थीं.
इस बयान के मुताबिक, ''आज हमारा संविधान खतरे में है. तर्क और डिबेट को बढ़ावा देने वाले संस्थानों (की आवाज) को दबाया जा रहा है. सवाल पूछने, झूठ को बाहर लाने, सच बोलने को राष्ट्र-विरोधी घोषित कर दिया जाता है.'' इसके साथ ही बयान में कहा गया है, ''5 साल पहले जिस व्यक्ति ने खुद को देश को बचाने वाला दिखाया था, उसकी नीतियों ने लाखों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी.'' हस्ताक्षर करने वाले कलाकारों की पूरी लिस्ट artistuniteindia.com पर जारी की गई है.
ये भी देखें- PM मोदी की योजनाएं हवा-हवाई, जमीन पर कुछ नहीं किया: ओवैसी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Apr 2019,02:04 PM IST