advertisement
लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. बीजेपी और एनडीए भारी बहुमत के साथ वापस सत्ता में लौटा है. बीजेपी 300 सीटों के आंकड़े को छूती दिख रही है. फिलहाल 298 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, वहीं पांच सीटों पर लीड बनाए हुए है. कुछ सीटों पर नतीजे साफ होने के बाद एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटों पर जीत मिल रही हैं. पीएम मोदी को इस शानदार जीत पर दुनियाभर के नेताओं की तरफ से बधाई भी दी गई.
लोकसभा चुनाव में सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर खोले जाएंगे. जिसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी. सभी वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में शुरू होगी. काउंटिंग शुरू होने से पहले रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में सभी ईवीएम की जांच की जाएगी
गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. सुबह 8 बजे से ईवीएम मशीनों में बंद वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती के साथ ही वीवीपैट पर्चियों की भी गिनती होगी. जिसके बाद अंतिम नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के लिये 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुये मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. देश के संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है.
आईएएनएस-सीवोटर एक्जिट पोल में एनडीए को 287 और यूपीए को 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अगर वोट शेयर की बात करें तो सीवोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 42.3 प्रतिशत और यूपीए को 28.6 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में फिर से सरकार बना सकते हैं. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में यह बात सामने आई है. रिपब्लिक डबल एग्जिट पोल के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सरकार बनाने की संभावना है. सीवोटर एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला एनडीए 287 सीटें जीतेगा, जबकि जन की बात एग्जिट पोल ने एनडीए को 305 सीटें दी हैं.
एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों की तरह सट्टा बाजार में भी 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत बताई जा रही है, लेकिन वे एग्जिट पोल की तुलना में कुछ कम सीटें दे रहे हैं. सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कई शहरों के सट्टा बाजार बीजेपी को 238 से 245 सीटें दे रहे हैं.
राजस्थान में सट्टेबाज बीजेपी को 242-245 सीटें दे रहे हैं, जबकि दिल्ली के सट्टा बाजार में यह संख्या 238-241 है. करीब-करीब यही आंकड़ा मुंबई का भी है.
दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को मतगणना के दिन के लिए स्पेशल मिठाई, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी के ऑर्डर दिए हैं. उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में लौट रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने 2000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 50 किलोग्राम 'पिस्ता बादाम बर्फी' का ऑर्डर दिया है. वहीं बीजेपी कार्यालय ने सात किलोग्राम स्पेशल लड्डू केक का ऑर्डर दिया है. दिल्ली बीजेपी ने चार से पांच किलोग्राम के नौ लड्डू केक के आर्डर दिए हैं.
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 306 सीटों के साथ लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, जबकि प्रतिद्वंद्वी यूपीए 132 सीटों के साथ काफी पीछे रह सकता है. यह अनुमान टाइम्स नाउ टीवी चैनल के एग्जिट पोल में सामने आया है.
चैनल ने अनुमान जताया है कि बीजेपी 262 सीटें जीतकर 543 सदस्यीय लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. बीजेपी को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए नौ सीटें कम पड़ सकती हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस की सीट संख्या 2014 के 44 से बढ़कर 2019 में 78 हो सकती है.
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दल गुरुवार को चुनाव परिणामों की स्पष्ट तस्वीर सामने आने के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में यह निर्णय किया गया कि इन दलों के नेता लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे और अगर एनडीए बहुमत के आंकड़े से दूर रहता है कि वे गैर-बीजेपी सरकार बनाने की दिशा में तत्काल कदम उठाएंगे.
नेता-न्यूजएक्स एग्जिट पोल में एनडीए को 242 और यूपीए को 164 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के वोटों का सत्यापन करने के लिये वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किये जाने के कारण चुनाव नतीजे घोषित होने में थोड़ी देरी हो सकती है. चुनाव आयोग ने भी इस तरह की आशंकाओं से इनकार नहीं किया है.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के वोटों से किया जायेगा. इस बाध्यता का हवाला देते हुये आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.
ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) को 2019 लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य की 21 में से 15-19 सीटें जीत सकती है. यह अनुमान इंडिया टुडे-एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल में सामने आया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां एक सीट जीती थी.
देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मतगणना के बाद हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों को एक अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को यह अलर्ट जारी किया है.
मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कानून-व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक सद्भाव बरकरार रखा जाए. अधिकारी ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा गया है कि जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी गई हैं, उन स्ट्रॉन्ग रूम्स और मतगणना परिसर की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए कुछ ही घंटों में काउंटिंग शुरू होने वाली है. इस बार काउंटिंग में हर लोकसभा क्षेत्र की एक विधासभा से पांच पोलिंग बूथों पर वीवीपैट और ईवीएम के नतीजों का मिलान किया जाएगा.
चुनावी नतीजों की काउंटिंग के दौरान सभी उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट भी मौजूद रहेंगे. काउंटिंग की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए ये इलेक्शन एजेंट और काउंटिंग एजेंट यहां मौजूद होंगे. उम्मीदवारों को ये अधिकार है कि वो खुद भी अपने काउंटिंग एजेंट के साथ सेंटर पर मौजूद रह सकते हैं.
देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. यहां कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. राहुल गांधी और पीएम मोदी से लेकर सोनिया गांधी, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राज बब्बर, हेमा मालिनी, वीके सिंह, स्मृति ईरानी जैसे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसाल आज हो जाएगा.
सभी वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में शुरू होगी. गिनती के दौरान कोई भी बैलेट पेपर गायब मिलने पर रिटर्निंग ऑफिसर तुरंत चुनाव आयोग को सूचित करेगा.
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने चुनाव आयोग के वीवीपैट मामले पर विपक्ष की मांग को खारिज किए जाने को लोकतंत्र का काला दिन बताया. चुनाव आयोग के फैसले पर टीडीपी महासचिव नारा लोकेश ने एक ट्वीट में कहा, 'पारदर्शिता की जायज मांग को बिना किसी कारण के खारिज कर दिया गया. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. विपक्ष की मांग थी कि काउंटिंग में सबसे पहले वीवीपैट का मिलान किया जाए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके बिना केंद्र में किसी की सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने फिरोजाबाद से चुनाव जीतने की बात भी कही. शिवपाल ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि मतगणना होनी है तो एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं रह जाता है.
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. अगर कोई भी काउंटिंग की प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश के भोपाल में काउंटिंग सेंटर के बाहर अलग-अलग पार्टियों के काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं. काउंटिंग अब से कुछ ही देर में 8 बजे से शुरू होगी.
कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर मतगणना की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के मतदान पर्व का प्रकटीकरण मुबारक हो, लोकतंत्र के पुण्य पलों की पहली किरण मुबारक हो ! संसदीय कीर्तिवर्धक अटलजी के स्वर्णिम शब्द दोहराइए- सत्ता का खेल तो चलेगा,सरकारे आएगी जाएगी, पार्टियां बनेगी बिगड़ेगी, मगर ये देश रहना चाहिए, इसका लोकतन्त्र अमर रहना चाहिए.’
तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन ने काउंटिंग से पहले अय्यागुरु आश्रम पहुंचकर प्रार्थना की. राजशेखरन कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
बेंगलुरू साउथ से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने अपनी जीत का दावा किया है. तेजस्वी ने कहा, मुझे भरोसा है कि मैं जीत रहा हूं. मुझे विश्वास है कि मैं देश की पॉलिसी मेकिंग में अपना योगदान दे सकता हूं.
गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने काउंटिंग शुरू होने से पहले पूजा की. लोकसभा चुनाव के लिए 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. उससे पहले कई नेता भगवान के दर पर जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं.
नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने दावा किया है कि रिजल्ट हमारे पक्ष में ही आएगा. उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस जीतेगी और हम सरकार बनाएंगे. राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे. दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच लड़ाई है.
कर्नाटक के हासन से जेडीएस उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी ने काउंटिंग शुरू होने से ठीक पहले चामुण्डेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा की.
कांग्रेस पार्टी के कुछ समर्थकों ने राहुल गांधी के घर के बाहर पहुंचकर उनकी जीत के लिए हवन किया. इस दौरान समर्थक कई पोस्टर और बैनर भी साथ लेकर आए थे. जिनमें राजीव गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी की तस्वीरें लगी थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो चुके हैं, जिनमें एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बना सकती है और सत्ता की चाबी कांग्रेस के पास होने की उम्मीद है.
यूपी के लखनऊ स्थित बीजेपी ऑफिस में शुरुआती रुझानों के बाद चहल-पहल दिखने लगी है. बीजेपी नेता पहले ही एग्जिट पोल के बाद जीत का दावा कर रहे थे. अब शुरुआती रुझानों में मिल रही बढ़त के बाद यहां हलचल बढ़ चुकी है.
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर रुझानों में आगे चल रही हैं.कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह उनसे कुछ हजार वोट पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर नेता पिछड़ते दिख रहे हैं. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल से दिग्विजय सिंह और जबलपुर से विवेक तन्खा पीछे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के लिए दिल्ली बीजेपी ऑफिस में खास तैयारियां की गई हैं. यहां कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.
बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला फिलहाल कन्हैया कुमार से चल रहा है.
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, जनता के लिए जीने-मरने वाले शासकों के खिलाफ षड़यंत्र हुए हैं, वैसे ही 2019 में भी हुआ. लेकिन इस देश की जनता हमारे साथ खड़ी हो गई है. आज के नतीजे उन षड़यंत्रकारियों के खिलाफ होगा. इस बार एनडीए 350+ जाएगा.
लोकसभा चुनाव के अभी तक के रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. फिलहाल एनडीए को 282 सीटों पर बढ़त दिख रही है. वहीं यूपीए अभी 93 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, सारे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सारे देश में मोदी का प्रभाव दिख रहा है. हमें खुशी है देश में चारों तरफ से जिस तरह की लहर है, आने वाले समय में मोदी जी फिर से पीएम पद की शपथ लेंगे.
अभी तक के रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से पीछे चल रही हैं. मेनका के बेटे वरुण गांधी पीलीभीत से आगे चल रहे हैं. वहीं सोनिया गांधी भी रायबरेली से बढ़त बनाए हुए हैं.
कर्नाटक में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है. अभी तक के रुझानों में कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझान बीजेपी और एनडीए के लिए काफी अच्छे दिख रहे हैं. एनडीए पूरे बहुमत के साथ जीतता हुआ नजर आ रहा है. हमें उम्मीद है कि रुझान ऐसे ही बने रहेंगे और नतीजों में तब्दील होंगे.
बीजेपी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर आगे चल रही है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी उम्मीदवारों को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं पूरे देशभर में एनडीए को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
बीजेपी नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि हिंदुस्तान की जनता अब बीजेपी और पीएम मोदी का मैसेज समझ चुकी है. साफ जाहिर है कि हिंदुस्तान के अगले पीएम मोदी जी होंगे. मैं लोगों के बीच जाकर आया हूं, ये रुझान आगे भी कायम रहेंगे.
गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन बोले, बीजेपी एक ऐतिहासिक जीत होगी. गोरखपुर की सीट आज सम्मान के साथ वापस लौटेगी. पूरे देश में आज पीएम मोदी की सरकार बनेगी. एक नए भारत की शुरुआत दोबारा होगी. विपक्षी दल अगले दो-चार दिन तक ईवीएम को गाली देंगे.
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कुछ कांग्रेस समर्थक ईवीएम के खिलाफ धरने पर बैठ चुके हैं. ये लोग यहां ईवीएम भारत छोड़ो के बैनर लेकर बैठे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का कमल खिलता हुआ दिख रहा है. यहां की दोनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू आगे चल रहे हैं. वहीं अरुणाचल पूर्व से बीजेपी नेता तापिर गाव आगे चल रहे हैं.
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. रुझानों में प्रज्ञा कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह से काफी आगे चल रही हैं. जिसके चलते उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल दिख रहा है.
देशभर के कई राज्यों में बीजेपी को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. वहीं पांच राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. गुजरात, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी लगभग सभी सीटों पर आगे है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है, इसी को लेकर अब बीजेपी ने शाम को संसदीय समिति की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज शाम 5:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी ऑफिस में मुलाकात करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई पणजी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की हार हुई है. इस सीट पर बीजेपी का 1994 से कब्जा था. बीजेपी उम्मीदवार सिद्धार्थ कुंकोलेंकर को कांग्रेस के एंटानोसियो मोंसेरेट ने 1,758 वोटों से हरा दिया है. मोंसेरेट को 8,748 वोट मिले, जबकि कुंकोलेंकर को 6,990 वोट मिले.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी 94 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस फिलहाल 12 सीटों पर, सीपीआई (एम) एक सीट, जेएमएम एक और एक सीट पर निर्दलीय विधायक आगे चल रहे हैं.
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है. यहां कई सीटें तो ऐसी हैं जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार काफी पिछड़ चुके हैं. इसी को देखते हुए जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है.
पीएम नरेंद्र मोदी को नतीजों से पहले ही जीत की शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो चुकी हैं. श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को बड़ी जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम आपके साथ आगे भी मिलकर काम करने करने के लिए तैयार हैं.
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने बीजेपी को मिल रही बड़ी जीत पर कहा कि मैं खुश हूं. पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनना जरूरी है. अभी मैं राजनीति की शुरुआत कर रहा हूं, काम करूंगा. सनी देओल फिलहाल 60 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
नई दिल्ली से बीजेपी की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने एनडीए को मिल रहे बहुमत पर कहा, मोदी जी दोबारा हमारे पीएम बनने जा रहे हैं. पांच साल के नतीजे सबके सामने हैं. दिल्ली में भी हम लोग सातों सीटें जीत रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जीतने वाले उम्मीदवाररों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई. लेकिन जो हारे हैं वो हारे हुए नहीं हैं. हम पूरा विश्लेषण करेंगे और उसके बाद आप लोगों के सामने विचार रखेंगे. पूरी गिनती पूरी हो जाए और एक बार वीवीपैट का भी मिलान हो जाने दें.
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा, भारत और इजरायल की दोस्ती को और मजबूत करेंगे.
कुमार विश्वास ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई दी है. साथ ही अन्य दलों को सकारात्मक विपक्ष बनाने की बात कही.
चीन के राष्ट्रपतिशी जिनपिंग ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है. लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी भारी बहुमत के साथ वापस सत्ता में आती हुई नजर आ रही है. ऐसे में कई देशों के नेता पीएम मोदी को जीत की बधाई भेज रहे हैं.
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिल रही बड़ी जीत पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि फिर से भारत की जीत हुई है. सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत.
अमित शाह ने बीजेपी और एनडीए की बड़ी जीत पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है. आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है. भारत को नमन.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीग्राम पर पीएम मोदी को जीत की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने कहा है कि आम चुनावों में बीजेपी को इस बड़ी जीत पर बधाई.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गुजरात के गांधीनगर से उम्मीदवार अमित शाह 5 लाख से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने सीजे चावड़ा को मैदान में उतारा था.
शरद पवार बोले मुझे जनादेश मंजूर है. लेकिन यह भी फैक्ट है कि लोगों को ईवीएम पर शक है. कांग्रेस ने राजीव गांधी के वक्त में काफी अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन किसी ने चुनावों पर शक जाहिर नहीं किया. ऐसा ही अटल बिहारी वाजपेयी की जीत पर भी हुआ.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी को एनडीए को मिल रही बड़ी जीत के लिए बधाई दी है. रुझानों में बीजेपी और एनडीए को भारी बढ़त के बाद दुनियाभर के नेता पीएम मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने चुनावों में इस अभूतपूर्व जीत और बीजेपी को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी. है
आडवाणी ने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अमित शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए कि बीजेपी का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे.'
आडवाणी ने कहा, 'यह एक ऐसी अद्भुत अनुभूति है कि भारत जैसे बड़े और विविधताओं वाले देश में, चुनावी प्रक्रिया इतनी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और इसके लिए, मतदाताओं और सभी एजेंसियों प्रशंसा की पात्र हैं.'
वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 5,71,154 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. एसपी-बीएसपी गठबंधन उम्मीदवार शालिनी यादव 1,65,162 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहीं हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय हैं, उन्हें अब तक 1,14,314 वोट मिले हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की हार के लिए उसकी नकारात्मक राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है. योगी ने कहा, ‘कांग्रेस, एसपी-बीएसपी समेत विपक्ष ने जो नकारात्मक राजनीति शुरू की, उस नकारात्मक राजनीति का उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा.’
योगी ने कहा, ‘देश सुशासन, सुरक्षा, विकास और राष्ट्रवाद की सकारात्मक राजनीति चाहता है और प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रतिबद्धता के साथ इसे आगे बढ़ाया है उसे पूरे देश ने स्वीकार किया है.’
महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से उम्मीदवार अशोक चव्हाण 32410 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की गुना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया 1,26082 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ी जीत हासिल की है. प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया है.
वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव को करीब साढ़े चार लाख वोटों से हरा दिया है. तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय रहे हैं.
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की खबरों को पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खारिज किया है. इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राहुल गांधी ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है.
वोटों की गिनती के दौरान बलिया में बवाल होने की खबर है. यहां से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सनातन पांडे ने बीजेपी के वीरेंद्र सिंह मस्त पर हमले का आरोप लगाया है. पांडे का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया और पुलिस पर भी पथराव किया.
बलिया से बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह ने एसपी के सनातन पांडे को 13 हजार वोटों से हराया है.
कांग्रेस के मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर से, कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना से और कांग्रेस की प्रनीत कौर पटियाला से चुनाव जीत रही हैं.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया और लोकसभा चुनाव में पार्टी का जीत का श्रेय उन्हें दिया.
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि जनादेश ने जातिवादी, वंशवादी और तुष्टिकरण की राजनीति को दफना दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत अमेठी सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से 38,449 वोटों के अंतर से हार गए.
स्मृति को 3,11,992 वोट मिले, जबकि इस सीट से साल2004, साल 2009 और साल 2014 में लाखों के अंतर जीतने वाले राहुल को इस बार मात्र 2,73,543 वोट मिले.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज के लिए बधाई दी और कहा कि वह शहर के लोगों के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को तत्पर हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा, "मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और दिल्ली की जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हूं."
बीजेपी 303 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें दिल्ली की सभी सात सीटें शामिल हैं.
लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गठबंधन की तरफ से लड़ रहीं एसपी उम्मीदवार पूनम सिन्हा को करीब तीन लाख 40 हजार वोटों से हराया.
राजनाथ को कुल छह लाख 33 हजार 26 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूनम सिन्हा को दो लाख 85 हजार 724 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम को महज एक लाख 80 हजार 11 वोटो से संतोष करना पड़ा.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सोनीपत सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश चंद्र कौशिक ने हराया.
चुनाव आयोग के अनुसार कौशिक ने 1,64,864 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की विजय को ‘हिन्दुस्तान, लोकतंत्र और जनता की विजय’ बताया और कहा कि बीजेपी देश के संविधान और संघवाद के प्रति समर्पित है और केंद्र एवं राज्य देश की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि सरकार भले ही बहुमत से चलती हो लेकिन देश सर्वमत से चलता है और हम इस विचार के साथ सभी को साथ लेकर चलेंगे.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह बदइरादे से, बदनीयत से कोई काम नहीं करेंगे. मोदी ने कहा कि काम करते करते कोई गलती हो सकती है लेकिन बदइरादे से कोई काम नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने लिये कुछ नहीं चाहिए, उनके समय का पल पल और शरीर का कण कण देशवासियों के लिये समर्पित है.
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने 82,459 वोटों से जीत दर्ज कराई है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को 2.84 लाख वोटों से हरा दिया है.
राज्यसभा सदस्य प्रसाद को इस सीट पर पड़े कुल वोटों में से 61.85 फीसदी वोट मिले.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट पर 431,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की.
गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के पी.पी. सुनीर को हराया, जिन्हें 274,597 वोट मिले, जबकि गांधी को 706,367 वोट हासिल हुए. राज्य में राहुल के जीत का अंतर सबसे ज्यादा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी शुभकामना के लिए ट्वीट कर धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने इस जीत को 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं की जीत बताया.
कन्नौज सीट से जीत पर बोले सुब्रत पाठक: ये समाजवादी पार्टी के अत्याचार,भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ जनादेश है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर पंजाब में उनकी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने राज्य के विकास के लिए साथ काम करने की इच्छा भी जताई.
लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर अपनी जीत का परचम लहराने के बाद बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने राहुल गांधी के पीएम मोदी के नतृत्व में भरोसा जताने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की. स्मृति ने कहा, "अमेठी के लोगों ने वोटों के माध्यम से हम पर अपना विश्वास दिखाया है और मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. पिछले चुनाव में हारने के बाद भी 5 साल से इस क्षेत्र की जनता के लिए काम कर रही हूं, अब मैं फिर से उनकी सेवा करुँगी, लेकिन इस बार जीतने के बाद.”
लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने भी उनके बधाई को स्वीकार करते हुए लिखा, “ बहुत-बहुत आभार लता मंगेशकर दीदी. यह बधाई संदेश मेरे लिए अनमोल है. आपके आशीर्वचन एक सौ तीस करोड़ देशवासियों के लिए मुझे और अधिक परिश्रम और लगन से कार्य करने का हौसला देते हैं.”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर देश की जनता को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा, “मैं इस देश की जनता का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जबरदस्त भरोसा जताया है.”
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ये चुनाव दुनिया में सभी के लिए एक प्रेरणा है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 के आंकड़े को छूने ही वाली है. बीजेपी को अभी तक 298 सीटों पर जीत मिली है, वहीं 5 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है. इन सीटों पर जल्द नतीजे आ जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे हैं. जीत के बाद पीएम मोदी आडवाणी से पहली बार मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद पीएम पार्टी के दूसरे सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी के दो बड़े और वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 May 2019,12:21 AM IST