advertisement
केरल के वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो के दौैरान हुए हादसे में तीन पत्रकार घायल हो गए. इस दौरान राहुल गांधी खुद पत्रकारों के पास पहुंचे. राहुल ने पत्रकारों का हाल जानने के बाद उन्हें एंबुलेंस तक लेकर गए. घायल पत्रकारों में महिला पत्रकार भी शामिल थीं.
कांग्रेस अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने वायनाड पहुंचे थे. यहां नामांकन से पहले उनके रोड शो के दौरान बैरिकेडिंग टूटने से 3 पत्रकार घायल हो गए.
राहुल गांधी के रोड शो में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनके स्वागत के लिए सड़क किनारे जमे हुए थे. इसी दौरान राहुल गांधी के चुनावी रथ से आगे चल रहे ट्रक की बेरिकैड टूट गई और ट्रक पर सवार पत्रकार नीचे गिरकर घायल हो गए.
चलते ट्रक से पत्रकारों के गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद राहुल फौरन घायल पत्रकारों के पास पहुंचे और उनसे हालचाल लिया. राहुल पत्रकारों को ऐंबुलेंस तक लेकर गए.
ये पहला मौका नहीं है जब राहुल का मददगार रूप देखने को मिला. इससे पहले राहुल ने नई दिल्ली में एक सड़क हादसे में घायल हुए पत्रकार को काफिला रुकवाकर अपनी कार से अस्पताल तक पहुंचाया था.
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरने पहुंचे थे. नामांकन करने के बाद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अन्य नेताओं के साथ रोड शो किया.
राहुल गांधी वायनाड अपनी बहन प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Apr 2019,04:29 PM IST