मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल: PM मोदी ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई 

पश्चिम बंगाल: PM मोदी ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई 

बंगाल और असम विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अहम अपडेट

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी
i
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी
(फोटो: IANS)

advertisement

पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे/रुझान आने जारी हैं. रुझानों के मुताबिक, जहां बंगाल में टीएमसी की सरकार बनती दिख रही है, वहीं असम में फिर से एनडीए सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है.

बंगाल और असम चुनाव नतीजों के LIVE अपडेट-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल जीते

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं. चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी.

नंदीग्राम में दोबारा काउंटिंग को लेकर बैठक

नंदीग्राम में एक बार फिर वोटों की गिनती को लेकर टीएमसी नेताओं और चुनाव आयोग के अधिकारियों की कोलकाता में बैठक जारी है.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता को दी जीत की बधाई

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने बताया कि कल शाम 7 बजे सीएम को राजभवन बुलाया जाएगा.

सुवेंदु अधिकारी ने दिया नंदीग्राम की जनता का धन्यवाद

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सुवेंदु अधिकारी ने जनता का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार और भरोसे से लिए धन्यवाद, लोगों ने मुझे समर्थन दिया और नंदीग्राम से अपने विधायक के तौर पर चुना.

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और टीएमसी को पश्चिम बंगाल में जीत की बधाई दी है. पीएम ने कहा कि केंद्र बंगाल को हर संभव समर्थन जारी रखेगा.

राहुल गांधी बोले- जनता का फैसला स्वीकार

राहुल गांधी ने सभी राज्यों के चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि हम लोगों के इस फैसले को स्वीकार करते हैं. हम अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लगातार लड़ते रहेंगे.

नंदीग्राम में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है: टीएमसी

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ''नंदीग्राम में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कृपया अटकलें ना लगाएं.''

शानदार जीत के लिए हम जनता के आभारी हैं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,

  • '' यह बंगाल और लोकतंत्र की जीत है. इस शानदार जीत के लिए हम जनता के आभारी हैं. मुझे तुरंत COVID-19 के लिए काम करना शुरू करना होगा. मौजूदा COVID-19 स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह साधारण होगा. महामारी के खत्म होने के बाद कोलकाता में जीत की विशाल रैली होगी. ''
  • ''नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो, मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है. ठीक है. नंदीग्राम वाले जो भी फैसला देना चाहते हैं, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है.''

ममता बनर्जी की वजह से जीती टीएमसी: कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''ममता बनर्जी की वजह से टीएमसी जीती. ऐसा लगता है कि लोगों ने दीदी को चुना है. हम इस बात पर आत्ममंथन करेंगे कि हमारे पक्ष में क्या नहीं रहा, भले ही वो संगठनात्मक मुद्दे हों, चेहरे की कमी हो, या फिर स्थानीय-बाहरी की बहस हो. हम देखेंगे कि क्या गलत हुआ?''

Assam election: जालुकबाड़ी विधानसभा सीट पर हिमंत बिस्वा सरमा की जीत

असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने जालुकबाड़ी विधानसभा सीट पर 101911 वोटों से जीत दर्ज की.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ममता बनर्जी का अनुरोध- 'न निकालें विजय जुलूस'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. यह बंगाल के लोगों के लिए, बंगाल की जीत है. मैं सभी से विनती करती हूं कि विजय जुलूस न निकालें.''

(फोटो: क्विंट हिंदी)

Assam election: सोनोवाल बोले- जनता के सहयोग से संभव हुई जीत

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ''काउंटिंग अभी भी जारी है, लेकिन यह साफ है कि बीजेपी फिर से सरकार बना रही है. यह जनता के सहयोग की वजह से संभव हुआ है.''

West Bengal election: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई

ममता ने दिया संदेश, मोदी-शाह अजेय नहीं: शिवसेना

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं. उन्हें भी हराया जा सकता है.''

Assam election: गुवाहाटी में मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

कांग्रेस का दावा- असम में आखिरी नतीजों के बाद बनेगी विपक्षी गठबंधन की सरकार

कांग्रेस ने दावा किया है कि असम विधानसभा चुनाव के आखिरी नतीजे आने के बाद विपक्षी दलों का महागठबंधन सरकार बनाएगा.

तृणमूल कांग्रेस को मिल रही बढ़त के बीच जश्न मनाते TMC समर्थक

Election Result LIVE: पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पीछे

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोयना सीट से कैंडिडेट अशोक डिंडा (Ashoke Dinda) फिलहाल काउंटिंग में पीछे चल रहे हैं. डिंडा के सामने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के संग्राम कुमार डोलई मैदान में हैं.

Election Result LIVE: बाबुल सुप्रियो पीछे

बंगाल में विधानसभा की 292 सीटों के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से काफी पीछे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो करीब 14000 वोटों से पिछड़ गए हैं.

Election Result LIVE: असम में बीजेपी जीत की ओर

असम विधानसभा चुनाव में 58 सीटों पर बीजेपी, 27 सीटों पर कांग्रेस और 12 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी आगे चल रही है.

Election Result LIVE: चार हजार वोटों से ममता बनर्जी आगे

शुरू के पांच राउंड में पीछे रहने के बाद अब पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी आगे हो गई हैं. शुरुआती राउंड में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे थे. फिलहाल ममता बनर्जी करीब चार हजार वोटों से आगे हैं.

बीजेपी दफ्तर पहुंचे टीएमसी समर्थक

रुझान में बढ़त के साथ ही कोलकाता में टीएमसी और बीजेपी के समर्थक आमने-सामने हैं. टीएमसी के समर्थक बीजेपी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.

ममता बनर्जी की बढ़त पर उमर अब्दुल्ला का चुनाव आयोग पर कटाक्ष

टीएमसी को रुझान में बढ़त, शरद पवार ने दी बधाई

अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी

Election Result LIVE: ममता बनर्जी की पार्टी को अबतक करीब 49 फीसदी वोट

चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव के लिए वोट शेयर जारी क‍िया है. इसमें बीजेपी को 37.4 पर्सेंट और टीएमसी को 48.55 पर्सेंट वोट शेयर दिखाया गया है.

Election Result LIVE: तृणमूल कांग्रेस जीत की ओर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 201 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 78 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल आगे

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजूली सीट से करीब 5000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा जालुकबारी से 11000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Election Result LIVE: बीजेपी के मुकुल रॉय आगे

कृष्णानगर उत्तर सीट बीजेपी के मुकुल रॉय टीएमसी के कौसानी मुखर्जी से 8,299 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

जीत का जश्न मनाने पर चुनाव आयोग सख्त

विधानसभा चुनावों में जीत की खुशी में अलग-अलग पार्टी के समर्थक इकट्ठे होकर जश्न मना रहे हैं. कोरोना के दौरान ऐसे जमावड़े को देखते हुए अब चुनाव आयोग ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिवों को इस तरह की सभाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि जश्न मना रहे लोगों पर एफआईआर कराई जाए, इलाके के SHO को सस्पेंड किया जाए और कार्रवाई की जानकारी दी जाए.

अखिलेश यादव बोले- दीदी जिओ दीदी

बंगाल चुनाव रुझानों में टीएमसी की बढ़त देखकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरूक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी और टीएमसी के समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुहतोड़ जवाब है. दीदी जिओ दीदी.

असम चुनाव 2021: 77 सीटों पर बीजेपी की बढ़त, 46 पर कांग्रेस आगे

असम की 126 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल बीजेपी 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 46 पर आगे चल रही है.

Election Result LIVE: रुझानों में जीत देख झूम उठे टीएमसी समर्थक

बंगाल चुनावों के रुझान में टीएमसी को 200 से ऊपर सीटें मिलते देख कोलकाता के कालीघाट में टीएमसी समर्थकों ने नाच कर अपनी खुशी जताई.

बंगाल चुनाव: अब बढ़त बनाती दिख रही हैं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच अब कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ममता बनर्जी अब बढ़त बनाती दिख रही हैं, ममता अब सुवेंदु अधिकारी से सिर्फ 3700 वोटों से पीछे रह गई हैं.

Election Result LIVE: असम में बीजेपी जीत की ओर

असम में ताजा रुझानों को देखें तो बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए सरकार बनाती हुई दिख रही है. 126 सीटों की विधानसभा में फिलहाल एनडीए 80 सीटों पर आगे है वहीं यूपीए को महज 44 और अन्‍य को 2 सीटें मिलने की संभावना है.

Bengal Election Result LIVE: BJP के कई दिग्गज पिछड़े

असम विधानसभा चुनाव: बीजेपी 60 के पार

असम विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर भाजपा, 25 सीटों पर कांग्रेस और 11 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी आगे चल रही है.

Bengal Election Result LIVE: रुझानों में टीएमसी 200 के पार

बंगाल चुनाव में एक बार फिर टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में टीएमसी को 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त है, जबकि बीजेपी 100 से नीचे सिमटती दिख रही है.

Bengal Election Result LIVE: सुवेंदु की लीड मार्जिन हुई कम

नंदीग्राम में रुझानों की तस्वीर बार-बार बदल रही है. जहां पहले सुवेंदु अधिकारी 8000 वोटों से आगे थे वहीं अब वो सिर्फ 3700 वोटों से ही आगे हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है ममता बनर्जी के वोट बढ़ते जा रहे हैं.

Bengal Election Result LIVE: लॉकेट चटर्जी 5000 से ज्यादा वोटों से पिछड़ रही हैं

चुंचुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी 5000 से ज्यादा वोटों से पिछड़ रही हैं. टीएमसी के असित मजूमदार को अबतक सबसे ज्यादा 25049 वोट मिले हैं. वहीं लॉकेट चटर्जी को 19205 वोट मिले हैं.

Election Result LIVE: बाबुल सुप्रियो 12000 वोटों से पीछे

बीजेपी के बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से टीएमसी के अरूप बिस्‍वास से 12 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं.

Election Result LIVE: स्वपन दास गुप्ता 06 हजार वोटों से पीछे

बीजेपी के स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से करीब 06 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल बोले- हम सरकार बनाएंगे

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. अभी आखिरी गिनती तक इंतजार करना पड़ेग. अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है.”

Election Result LIVE: ममता बनर्जी 8000 वोटों से पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक ममता बनर्जी बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से करीब 8000 वोटों से पीछे चल रही हैं.

Election Result LIVE: 11:30 बजे बंगाल का रुझान

11:30 बजे तक के रुझान के मुताबिक

टीएमसी - 195

बीजेपी - 92

लेफ्ट + कांग्रेस - 2

Election Result LIVE: असम में बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने से मना किया

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने असम पार्टी के कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने से मना कर दिया है.
83 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जीत पर उत्सव नहीं मनाने का आग्रह किया है.

बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए चुनाव आयोग ने 2 मई को मतगणना के विजय रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Election Result LIVE: बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बोले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी

रुझान में टीएमसी को बढ़त मिलने पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि ये शुरुआती आंकड़ा है, जबतक आधे से ज्यादा वोटों की गिनती नहीं हो जाती है, तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Election Result LIVE: टीएमसी की बड़ी लीड, अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे

रुझानों में टीएमसी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है. इसी बीच कोलकाता में ममता बनर्जी के भतीजे औऱ सांसद अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे हैं.

Election Result LIVE: बीजेपी के कई दिग्गज काउंटिंग में पीछे

बंगाल में काउंटिंग जारी है, इसी बीच रुझानों में बीजेपी के कई दिग्गज पिछड़ते नजर आ रहे हैं. चुंचुरा सीट पर लॉकेट चटर्जी तीन हजार से ज्यादा वोटों से से पिछड़ रही हैं. वहीं टॉलीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो टीएमसी के अरूप बिस्‍वास से पीछे हैं. इसके अलावा बीजेपी के स्वपन दास गुप्ता भी पीछे चल रहे हैं.

Assam Election Result LIVE: अखिल गोगोई आगे

असम में रायजोर दल (Raijor Dal) के अध्यक्ष और जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं.

Assam Election Result LIVE: मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल आगे

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजूली सीट से आगे चल रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा जालुकबारी से और एजीपी प्रमुख अतुल बोरा क्रमश बोकाखत से आगे चल रहे हैं.

Election Result LIVE: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- बीजेपी जीतेगी और ममता हारेंगी

बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'इस बार राउंड काफी ज्यादा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहां (नंदीग्राम) बीजेपी जीतेगी और ममता जी हारेंगी.'

Election Result LIVE: असम के रुझानों में बीजेपी को बहुमत

असम में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन मजबूत नजर आ रही है. रुझानों के मुताबिक

बीजेपी + 74

कांग्रेस + 40

अन्य - 02 सीटों पर बढ़त है.

Election Result LIVE: ममता बनर्जी की टीएमसी बीजेपी से काफी आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी टीएमसी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक टीएमसी 100 का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं बीजेपी 53 सीटों पर आगे है.

Election Result LIVE: बीजेपी के बाबुल सुप्रियो पीछे

बीजेपी के बाबुल सुप्रियो इस वक्त टॉलीगंज सीट से टीएमसी के अरूप बिस्‍वास से 10 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं.

Election Result LIVE: नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी पीछे

बंगाल चुनाव का सबसे बड़ा नाम ममता बनर्जी नंदीग्राम सीच से पीछे चल रही हैं.

Election Result LIVE: बंगाल में रुझानों में टीएमसी को बहुमत

बंगाल में रुझान ममता बनर्जी के पक्ष में जाता दिख रहा है. 10 बजकर 15 मिनट पर आए रुझानों के मुताबिक ममत बनर्जी की टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिलहाल टीएमसी 153 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 87 पर और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 01 सीट पर आगे है.

Election Result LIVE: रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Election Result LIVE: असम में बीजेपी मजबूत

असम विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी काफी आगे है. सुबह 10 बजे के रुझानों के मुताबिक

BJP + - 66

कांग्रेस + - 28

अन्य + - 02

Election Result LIVE: ममता बनर्जी दूसरे राउंड में भी सुवेंदु अधिकारी से पीछे

पश्चिम बंगाल की सबसे हॉटसीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नंदीग्राम सीट से दूसरे राउंड के बाद भी सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं.

Election Result LIVE: 2016 के बंगाल चुनाव में ममता को मिली थी बड़ी जीत

ममता बनर्जी भले ही अपनी सीट पर पीछे चल रही हों लेकिन टीएमसी फिलहाल बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के पिछले दो विधानसभा चुनावों (2011 और 2016) में टीएमसी ने 184 और 211 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. बीजेपी ने 2011 के चुनाव में खाता भी नहीं खोला था, वहीं 2016 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही मिली थीं.

Assam Election Result LIVE: बीजेपी 50 सीटों पर आगे

असम विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी अब 50 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है. अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Election Result LIVE: ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर पीछे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल के नंदीग्राम सीट पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने करीब 1500 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. सीएम ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. यहां पहले राउंड की वोटिंग हो चुकी है.

Election Result LIVE: पश्चिम बंगाल चुनाव के रुझान

सुबह 9:30 बजे तक के रुझान में

टीएमसी - 95
बीजेपी - 82
लेफ्ट + कांग्रेस - 2

Election Result LIVE: 7 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 3 सीटों पर बीजेपी आगे

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में 7 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है,

Election Result LIVE: शुरुआती रुझान में TMC को बढ़त

बंगाल चुनाव के रुझानों में टीएमसी को बढ़त मिलती दिख रही है. जहां टीएमसी 88 सीटों पर आगे है, तो बीजेपी 74 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 4 सीटों पर आगे है.

Assam Election Result LIVE: शुरुआती रुझान में बीजेपी गठबंधन मजबूत

शुरुआती रुझान में BJP ने असम में पूरी तरह से बढ़त बना ली है. सुबह 9:11 बजे बीजेपी 30 सीटों पर जबकि कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है.

Election Result LIVE: टीएमसी और बीजेपी में कड़ा मुकाबला

बंगाल चुनाव के रुझानों में बीजेपी और टीएमसी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. फिलहाल टीएमसी 69 और बीजेपी 63 सीटों पर आगे है. बता दें कि बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान हुआ था.

Election Result LIVE: असम में 40 से ज्यादा सीटों के रुझान

असम की 126 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों के रुझान आ चुके हैं.

बीजेपी+ 26

कांग्रेस+ 14

अन्य- 01 सीटों पर आगे चल रहे हैं

Election Result LIVE: नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी आगे

बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी अब आगे चल रही हैं, उनका मुकाबला सुवेंदु अधिकारी से है.

Election Result LIVE: सुबह 9 बजे तक के रुझान

टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 9:00 तक के रुझान के मुताबिक-

टीएमसी - 61

बीजेपी - 58

लेफ्ट + कांग्रेस- 02

Election Result LIVE: नंदीग्राम सीट पर ममता पीछे

बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम पर ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बना ली है. हालांकि ये काफी शुरुआती रुझान है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के बढ़े चहेरे बाबुल सुप्रीयो, लॉकेट चटर्जी, पायल सरकार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

Election Result LIVE: पश्चिम बंगाल में 100 सीटों के रुझान

पश्चिम बंगाल में 108 सीटों के रुझान आ गए हैं, अभी तक टीएमसी 55 और बीजेपी 52 सीटें पर आगे है. वहीं लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन एक सीट पर आगे दिख रही है. बता दें कि ये अभी शुरुआती रुझान ही हैं, अभी किसी भी विधानसभा सीट के नतीजे नहीं आए हैं.

Assam Election Result LIVE: असम के रुझानों में बीजेपी आगे

असम चुनाव के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी ने 16 और कांग्रेस ने 11 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

Election Result LIVE: TMC और BJP के बीच कांटे की टक्कर

टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8:35 तक के रुझान के मुताबिक-

टीएमसी - 46
बीजेपी - 46
लेफ्ट + कांग्रेस- 1

Election Result LIVE

Election Result LIVE: असम में बीजेपी आगे

फिलहाल पोस्टल बैलेट पहले गिने जा रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.

Election Result LIVE: ताजा रुझान में बीजेपी को बढ़त

पश्चिम बंगाल में 72 सीटों पर रुझान आ चुका है. ममता बनर्जी की टीएमसी और बीजेपी के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी 37 तो टीएमसी 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Assam Election Result LIVE : शुरुआती रुझानों में 6 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, 2 पर कांग्रेस आगे

असम विधानसभा की 126 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में BJP छह सीटों पर आगे दिख रही है, जबकि कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.

Bengal Election Result LIVE : रुझान आना शुरू

बंगाल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है साथ ही अब रुझान भी सामने आ रहे हैं. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. वहीं अब शुरुआती रुझान में टीएमसी को छह सीटों पर और बीजेपी तीन सीटों पर आगे दिख रही है. जबकि लेफ्ट-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन किसी में भी आगे नहीं है.

Bengal Election Result LIVE : 292 विधानसभा सीटों पर नजर, TMC और BJP में कड़ा मुकाबला

बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है.

Election Result LIVE : असम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

असम की 126 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला हो रहा है. 2016 के बीजेपी ने 60 सीट जीतकर 12 सीट जीतने वाले बीपीएफ और 14 सीट जीतने वाले एजीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

Election Result LIVE : बंगाल और असम में वोटों की गिनती शुरू

बंगाल और असम में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

Election Result LIVE : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज काउंटिंग

कोरोना संकट के बीच हुए चुनाव के फैसले का दिन आज है. ठीक आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही रुझान आना भी शुरू हो जाएंगे. बता दें कि असम में शनीवार को कोरोना के 3453 नए मामले सामने आए थे. वहीं असम में कल कोविड के 23 मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गयी.

Election Result LIVE : अब बस कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी कॉलेज के मतगणना केंद्र पर अधिकारी, मतगणना एजेंट और बाकी लोग पहुंच चुके हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होनी है.

बंगाल : नंदीग्राम विधानसभा सीट पर सबकी नजर

पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. लेकिन एक सीट, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है वो नंदीग्राम है. क्योंकि यहां से पश्चिम बंगाल के दो दिग्गज और पुराने साथी, ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं. सुवेंदु अधिकारी चुनाव से पहले ही टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए हैं.

Election Result LIVE : कोविड-19 रिपोर्ट के साथ ही काउंटिंग सेंटर में एंट्री की इजाजत

चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाए बिना किसी भी उम्मीदवार या उसके एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Election Result LIVE : काउंटिंग डे पर न्यूज चैनल पर चुनावी चर्चा में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने फैसला किया कि वह आज न्यूज चैनल पर चुनावी चर्चा में शामिल नहीं होगी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रवक्ता चुनाव परिणाम आने के बाद टेलीविजन पर होने वाली चर्चा हिस्सा नहीं लेंगे.

असम विधानसभा चुनाव: 3 विधानसभा क्षेत्रों के 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा हुई थी वोटिंग

असम में 3 विधानसभा क्षेत्र के 4 पोलिंग स्टेशन पर दोबारा वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग ने रताबाड़ी, सोनाई और हफलंग के 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का आदेश दिया था. दरअसल, असम विधानसभा चुनाव में EVMs को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखा हुआ था. आरोप लगा कि वो गाड़ी बीजेपी के विधायक कृष्णेंदु पॉल है और इसी गाड़ी में ईवीएम ले जाया जा रहा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने अपने 4 अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया था.

बंगाल में 8 तो असम में 3 फेज में हुई थी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में 8 फेज में चुनाव हुए थे वहीं असम में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे. असम में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरणों में मतदान हुआ था. असम में 126 विधानसभा सीटें हैं और इस समय बीजेपी की सरकार है. वहीं बंगाल में पिछले 10 सालों से ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार में हैं.

चुनाव नतीजे: 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

पश्चिम बंगाल और असम में सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. कोरोना को देखते हुए काउंटिंग स्थल के लिए गाइडलाइन बनाए गए हैं.

Election Result LIVE: एग्जिट पोल में TMC को बढ़त

  • सी वोटर के एग्जिट पोल में बताया गया था कि टीएमसी को अबकी बार 42.1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि बीजेपी को 39.2 वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का वोट शेयर गिरकर 15.4 पर सिमटता हुआ दिख रहा है. वहीं अन्य को 3.3 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
  • चाणक्य के सर्वे में टीएमसी को बीजेपी से काफी ज्यादा बढ़त दिखाई गई. टीएमसी को 180 के आसपास सीट मिलते दिखाई गईं हैं, वहीं बीजेपी को 108 के आसपास सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
  • रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वे ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी का वोट शेयर टीएमसी से ज्यादा बताया. इसके मुताबिक बीजेपी को 42.75 फीसदी वोट शेयर मिलने जा रहा है. वहीं सत्ताधारी टीएमसी का वोट शेयर 40.07 फीसदी बताया गया है. सर्वे के मुताबिक लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का वोट शेयर 14.42% और अन्य को 2.76 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
  • इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 134 से 160 सीट मिलती दिख रही है. वहीं टीएमसी को 130 से 156 सीटों का अनुमान जताया गया है.

Election Result LIVE: 2011 और 2016 के बंगाल चुनाव में क्या हुआ था?

टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के पिछले दो विधानसभा चुनावों (2011 और 2016) में क्रमशः 184 और 211 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. बीजेपी ने 2011 के चुनाव में खाता भी नहीं खोला था, वहीं 2016 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही मिली थीं.

Election Result LIVE: 2016 में असम में क्या हुआ था?

2016 के असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीट जीतकर 12 सीट जीतने वाले बीपीएफ और 14 सीट जीतने वाले एजीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बीजेपी ने इस बार एजीपी और यूपीपीएल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 May 2021,06:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT