advertisement
पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे/रुझान आने जारी हैं. रुझानों के मुताबिक, जहां बंगाल में टीएमसी की सरकार बनती दिख रही है, वहीं असम में फिर से एनडीए सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है.
बंगाल और असम चुनाव नतीजों के LIVE अपडेट-
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं. चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी.
नंदीग्राम में एक बार फिर वोटों की गिनती को लेकर टीएमसी नेताओं और चुनाव आयोग के अधिकारियों की कोलकाता में बैठक जारी है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने बताया कि कल शाम 7 बजे सीएम को राजभवन बुलाया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सुवेंदु अधिकारी ने जनता का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार और भरोसे से लिए धन्यवाद, लोगों ने मुझे समर्थन दिया और नंदीग्राम से अपने विधायक के तौर पर चुना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और टीएमसी को पश्चिम बंगाल में जीत की बधाई दी है. पीएम ने कहा कि केंद्र बंगाल को हर संभव समर्थन जारी रखेगा.
राहुल गांधी ने सभी राज्यों के चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि हम लोगों के इस फैसले को स्वीकार करते हैं. हम अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लगातार लड़ते रहेंगे.
तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ''नंदीग्राम में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कृपया अटकलें ना लगाएं.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''ममता बनर्जी की वजह से टीएमसी जीती. ऐसा लगता है कि लोगों ने दीदी को चुना है. हम इस बात पर आत्ममंथन करेंगे कि हमारे पक्ष में क्या नहीं रहा, भले ही वो संगठनात्मक मुद्दे हों, चेहरे की कमी हो, या फिर स्थानीय-बाहरी की बहस हो. हम देखेंगे कि क्या गलत हुआ?''
असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने जालुकबाड़ी विधानसभा सीट पर 101911 वोटों से जीत दर्ज की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. यह बंगाल के लोगों के लिए, बंगाल की जीत है. मैं सभी से विनती करती हूं कि विजय जुलूस न निकालें.''
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ''काउंटिंग अभी भी जारी है, लेकिन यह साफ है कि बीजेपी फिर से सरकार बना रही है. यह जनता के सहयोग की वजह से संभव हुआ है.''
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं. उन्हें भी हराया जा सकता है.''
कांग्रेस ने दावा किया है कि असम विधानसभा चुनाव के आखिरी नतीजे आने के बाद विपक्षी दलों का महागठबंधन सरकार बनाएगा.
पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोयना सीट से कैंडिडेट अशोक डिंडा (Ashoke Dinda) फिलहाल काउंटिंग में पीछे चल रहे हैं. डिंडा के सामने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के संग्राम कुमार डोलई मैदान में हैं.
बंगाल में विधानसभा की 292 सीटों के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से काफी पीछे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो करीब 14000 वोटों से पिछड़ गए हैं.
असम विधानसभा चुनाव में 58 सीटों पर बीजेपी, 27 सीटों पर कांग्रेस और 12 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी आगे चल रही है.
शुरू के पांच राउंड में पीछे रहने के बाद अब पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी आगे हो गई हैं. शुरुआती राउंड में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे थे. फिलहाल ममता बनर्जी करीब चार हजार वोटों से आगे हैं.
रुझान में बढ़त के साथ ही कोलकाता में टीएमसी और बीजेपी के समर्थक आमने-सामने हैं. टीएमसी के समर्थक बीजेपी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.
चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव के लिए वोट शेयर जारी किया है. इसमें बीजेपी को 37.4 पर्सेंट और टीएमसी को 48.55 पर्सेंट वोट शेयर दिखाया गया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 201 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 78 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजूली सीट से करीब 5000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा जालुकबारी से 11000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
कृष्णानगर उत्तर सीट बीजेपी के मुकुल रॉय टीएमसी के कौसानी मुखर्जी से 8,299 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
विधानसभा चुनावों में जीत की खुशी में अलग-अलग पार्टी के समर्थक इकट्ठे होकर जश्न मना रहे हैं. कोरोना के दौरान ऐसे जमावड़े को देखते हुए अब चुनाव आयोग ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिवों को इस तरह की सभाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि जश्न मना रहे लोगों पर एफआईआर कराई जाए, इलाके के SHO को सस्पेंड किया जाए और कार्रवाई की जानकारी दी जाए.
बंगाल चुनाव रुझानों में टीएमसी की बढ़त देखकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,
असम की 126 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल बीजेपी 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 46 पर आगे चल रही है.
बंगाल चुनावों के रुझान में टीएमसी को 200 से ऊपर सीटें मिलते देख कोलकाता के कालीघाट में टीएमसी समर्थकों ने नाच कर अपनी खुशी जताई.
ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच अब कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ममता बनर्जी अब बढ़त बनाती दिख रही हैं, ममता अब सुवेंदु अधिकारी से सिर्फ 3700 वोटों से पीछे रह गई हैं.
असम में ताजा रुझानों को देखें तो बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए सरकार बनाती हुई दिख रही है. 126 सीटों की विधानसभा में फिलहाल एनडीए 80 सीटों पर आगे है वहीं यूपीए को महज 44 और अन्य को 2 सीटें मिलने की संभावना है.
असम विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर भाजपा, 25 सीटों पर कांग्रेस और 11 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी आगे चल रही है.
बंगाल चुनाव में एक बार फिर टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में टीएमसी को 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त है, जबकि बीजेपी 100 से नीचे सिमटती दिख रही है.
नंदीग्राम में रुझानों की तस्वीर बार-बार बदल रही है. जहां पहले सुवेंदु अधिकारी 8000 वोटों से आगे थे वहीं अब वो सिर्फ 3700 वोटों से ही आगे हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है ममता बनर्जी के वोट बढ़ते जा रहे हैं.
चुंचुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी 5000 से ज्यादा वोटों से पिछड़ रही हैं. टीएमसी के असित मजूमदार को अबतक सबसे ज्यादा 25049 वोट मिले हैं. वहीं लॉकेट चटर्जी को 19205 वोट मिले हैं.
बीजेपी के बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से टीएमसी के अरूप बिस्वास से 12 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं.
बीजेपी के स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से करीब 06 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. अभी आखिरी गिनती तक इंतजार करना पड़ेग. अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है.”
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक ममता बनर्जी बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से करीब 8000 वोटों से पीछे चल रही हैं.
11:30 बजे तक के रुझान के मुताबिक
टीएमसी - 195
बीजेपी - 92
लेफ्ट + कांग्रेस - 2
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने असम पार्टी के कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने से मना कर दिया है.
83 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जीत पर उत्सव नहीं मनाने का आग्रह किया है.
बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए चुनाव आयोग ने 2 मई को मतगणना के विजय रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
रुझान में टीएमसी को बढ़त मिलने पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि ये शुरुआती आंकड़ा है, जबतक आधे से ज्यादा वोटों की गिनती नहीं हो जाती है, तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता.
रुझानों में टीएमसी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है. इसी बीच कोलकाता में ममता बनर्जी के भतीजे औऱ सांसद अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे हैं.
बंगाल में काउंटिंग जारी है, इसी बीच रुझानों में बीजेपी के कई दिग्गज पिछड़ते नजर आ रहे हैं. चुंचुरा सीट पर लॉकेट चटर्जी तीन हजार से ज्यादा वोटों से से पिछड़ रही हैं. वहीं टॉलीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो टीएमसी के अरूप बिस्वास से पीछे हैं. इसके अलावा बीजेपी के स्वपन दास गुप्ता भी पीछे चल रहे हैं.
असम में रायजोर दल (Raijor Dal) के अध्यक्ष और जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजूली सीट से आगे चल रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा जालुकबारी से और एजीपी प्रमुख अतुल बोरा क्रमश बोकाखत से आगे चल रहे हैं.
बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'इस बार राउंड काफी ज्यादा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहां (नंदीग्राम) बीजेपी जीतेगी और ममता जी हारेंगी.'
असम में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन मजबूत नजर आ रही है. रुझानों के मुताबिक
बीजेपी + 74
कांग्रेस + 40
अन्य - 02 सीटों पर बढ़त है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी टीएमसी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक टीएमसी 100 का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं बीजेपी 53 सीटों पर आगे है.
बीजेपी के बाबुल सुप्रियो इस वक्त टॉलीगंज सीट से टीएमसी के अरूप बिस्वास से 10 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं.
बंगाल चुनाव का सबसे बड़ा नाम ममता बनर्जी नंदीग्राम सीच से पीछे चल रही हैं.
बंगाल में रुझान ममता बनर्जी के पक्ष में जाता दिख रहा है. 10 बजकर 15 मिनट पर आए रुझानों के मुताबिक ममत बनर्जी की टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिलहाल टीएमसी 153 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 87 पर और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 01 सीट पर आगे है.
असम विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी काफी आगे है. सुबह 10 बजे के रुझानों के मुताबिक
BJP + - 66
कांग्रेस + - 28
अन्य + - 02
पश्चिम बंगाल की सबसे हॉटसीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नंदीग्राम सीट से दूसरे राउंड के बाद भी सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं.
ममता बनर्जी भले ही अपनी सीट पर पीछे चल रही हों लेकिन टीएमसी फिलहाल बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के पिछले दो विधानसभा चुनावों (2011 और 2016) में टीएमसी ने 184 और 211 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. बीजेपी ने 2011 के चुनाव में खाता भी नहीं खोला था, वहीं 2016 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही मिली थीं.
असम विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी अब 50 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है. अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल के नंदीग्राम सीट पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने करीब 1500 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. सीएम ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. यहां पहले राउंड की वोटिंग हो चुकी है.
सुबह 9:30 बजे तक के रुझान में
टीएमसी - 95
बीजेपी - 82
लेफ्ट + कांग्रेस - 2
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में 7 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है,
बंगाल चुनाव के रुझानों में टीएमसी को बढ़त मिलती दिख रही है. जहां टीएमसी 88 सीटों पर आगे है, तो बीजेपी 74 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 4 सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझान में BJP ने असम में पूरी तरह से बढ़त बना ली है. सुबह 9:11 बजे बीजेपी 30 सीटों पर जबकि कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है.
बंगाल चुनाव के रुझानों में बीजेपी और टीएमसी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. फिलहाल टीएमसी 69 और बीजेपी 63 सीटों पर आगे है. बता दें कि बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान हुआ था.
असम की 126 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
बीजेपी+ 26
कांग्रेस+ 14
अन्य- 01 सीटों पर आगे चल रहे हैं
बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी अब आगे चल रही हैं, उनका मुकाबला सुवेंदु अधिकारी से है.
टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 9:00 तक के रुझान के मुताबिक-
टीएमसी - 61
बीजेपी - 58
लेफ्ट + कांग्रेस- 02
बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम पर ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बना ली है. हालांकि ये काफी शुरुआती रुझान है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के बढ़े चहेरे बाबुल सुप्रीयो, लॉकेट चटर्जी, पायल सरकार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में 108 सीटों के रुझान आ गए हैं, अभी तक टीएमसी 55 और बीजेपी 52 सीटें पर आगे है. वहीं लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन एक सीट पर आगे दिख रही है. बता दें कि ये अभी शुरुआती रुझान ही हैं, अभी किसी भी विधानसभा सीट के नतीजे नहीं आए हैं.
असम चुनाव के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी ने 16 और कांग्रेस ने 11 सीटों पर बढ़त बना रखी है.
टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8:35 तक के रुझान के मुताबिक-
टीएमसी - 46
बीजेपी - 46
लेफ्ट + कांग्रेस- 1
फिलहाल पोस्टल बैलेट पहले गिने जा रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल में 72 सीटों पर रुझान आ चुका है. ममता बनर्जी की टीएमसी और बीजेपी के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी 37 तो टीएमसी 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
असम विधानसभा की 126 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में BJP छह सीटों पर आगे दिख रही है, जबकि कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.
बंगाल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है साथ ही अब रुझान भी सामने आ रहे हैं. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. वहीं अब शुरुआती रुझान में टीएमसी को छह सीटों पर और बीजेपी तीन सीटों पर आगे दिख रही है. जबकि लेफ्ट-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन किसी में भी आगे नहीं है.
बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है.
असम की 126 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला हो रहा है. 2016 के बीजेपी ने 60 सीट जीतकर 12 सीट जीतने वाले बीपीएफ और 14 सीट जीतने वाले एजीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
बंगाल और असम में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
कोरोना संकट के बीच हुए चुनाव के फैसले का दिन आज है. ठीक आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही रुझान आना भी शुरू हो जाएंगे. बता दें कि असम में शनीवार को कोरोना के 3453 नए मामले सामने आए थे. वहीं असम में कल कोविड के 23 मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गयी.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी कॉलेज के मतगणना केंद्र पर अधिकारी, मतगणना एजेंट और बाकी लोग पहुंच चुके हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होनी है.
पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. लेकिन एक सीट, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है वो नंदीग्राम है. क्योंकि यहां से पश्चिम बंगाल के दो दिग्गज और पुराने साथी, ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं. सुवेंदु अधिकारी चुनाव से पहले ही टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए हैं.
चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाए बिना किसी भी उम्मीदवार या उसके एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
कांग्रेस ने फैसला किया कि वह आज न्यूज चैनल पर चुनावी चर्चा में शामिल नहीं होगी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रवक्ता चुनाव परिणाम आने के बाद टेलीविजन पर होने वाली चर्चा हिस्सा नहीं लेंगे.
असम में 3 विधानसभा क्षेत्र के 4 पोलिंग स्टेशन पर दोबारा वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग ने रताबाड़ी, सोनाई और हफलंग के 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का आदेश दिया था. दरअसल, असम विधानसभा चुनाव में EVMs को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखा हुआ था. आरोप लगा कि वो गाड़ी बीजेपी के विधायक कृष्णेंदु पॉल है और इसी गाड़ी में ईवीएम ले जाया जा रहा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने अपने 4 अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया था.
पश्चिम बंगाल में 8 फेज में चुनाव हुए थे वहीं असम में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे. असम में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरणों में मतदान हुआ था. असम में 126 विधानसभा सीटें हैं और इस समय बीजेपी की सरकार है. वहीं बंगाल में पिछले 10 सालों से ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार में हैं.
पश्चिम बंगाल और असम में सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. कोरोना को देखते हुए काउंटिंग स्थल के लिए गाइडलाइन बनाए गए हैं.
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के पिछले दो विधानसभा चुनावों (2011 और 2016) में क्रमशः 184 और 211 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. बीजेपी ने 2011 के चुनाव में खाता भी नहीं खोला था, वहीं 2016 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही मिली थीं.
2016 के असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीट जीतकर 12 सीट जीतने वाले बीपीएफ और 14 सीट जीतने वाले एजीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बीजेपी ने इस बार एजीपी और यूपीपीएल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है
Published: 02 May 2021,06:56 AM IST